Sunday, December 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. F&O एक्‍सपायरी के दिन शेयर बाजार में मामूली गिरावट, सेंसेक्‍स 5.67 अंक कमजोर होकर 39,586 पर हुआ बंद

F&O एक्‍सपायरी के दिन शेयर बाजार में मामूली गिरावट, सेंसेक्‍स 5.67 अंक कमजोर होकर 39,586 पर हुआ बंद

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी छह अंक या 0.05 प्रतिशत के नुकसान से 11,841.55 अंक पर बंद हुआ।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published : June 27, 2019 16:37 IST
Sensex, Nifty end marginally lower on F&O expiry- India TV Paisa
Photo:SENSEX, NIFTY END MARGINA

Sensex, Nifty end marginally lower on F&O expiry

मुंबई। जून महीने के डेरिवेटिव अनुबंधों के निपटान के दिन बेहद उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में भारतीय शेयर बाजार मामूली नुकसान के साथ बंद हुए। बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स करीब 300 अंक ऊपर नीचे होने के बाद अंत में 5.67 अंक या 0.01 प्रतिशत के नुकसान से 39,586.41 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान सेंसेक्स ने 39,817.22 अंक का निचला और 39,510.44 अंक का उच्चस्तर भी छुआ। 

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी छह अंक या 0.05 प्रतिशत के नुकसान से 11,841.55 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान इसने 11,911.15 अंक का उच्चस्तर भी छुआ और यह 11,821.05 अंक के निचले स्तर पर भी आया। 

सेंसेक्स की कंपनियों में टेक महिंद्रा, एचसीएल टेक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, आईटीसी, इंफोसिस, पावरग्रिड, कोटक बैंक, यस बैंक और वेदांता के शेयर 2.26 प्रतिशत तक के नुकसान में रहे। वहीं दूसरी ओर टाटा मोटर्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा, ओएनजीसी, एक्सिस बैंक, एचडीएफसी, एसबीआई, इंडसइंड बैंक, भारती एयरटेल, सनफार्मा और हिंदुस्तान यूनिलीवर के शेयर 2.95 प्रतिशत तक के लाभ में रहे। 

कारोबारियों ने कहा कि जून के वायदा एवं विकल्प खंड के निपटान की वजह से बाजार में काफी उतार-चढ़ाव रहा। जी-20 शिखर बैठक से पहले वैश्विक बाजारों के सकारात्मक रुख से घरेलू बाजार बढ़त के साथ खुले और दोपहर तक लाभ में रहे। 

आनंद राठी शेयर्स एंड स्टॉक ब्रोर्स के प्रमुख बुनियादी अनुसंधान (निवेश सेवाएं) नरेंद्र सोलंकी ने कहा कि दोपहर के बाद अमेरिका ईरान गतिरोध को लेकर जारी अनिश्चितता बढ़ने से बाजार ने अपना शुरुआती लाभ गंवा दिया। 

अंतर बैंक विदेशी विनिमय बाजार में डॉलर के मुकाबले रुपया तीन पैसे की बढ़त के साथ 69.11 प्रति डॉलर पर चल रहा था। ब्रेंट कच्चा तेल वायदा 0.93 प्रतिशत टूटकर 65.08 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया। एशियाई बाजारों में शंघाई, हांगकांग, तोक्यो और सियोल सकारात्मक रुख के साथ बंद हुए। शुरुआती कारोबार में यूरोपीय बाजार भी लाभ में चल रहे थे। 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement