Monday, March 17, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. Closing Bell: लाल निशान में बंद हुआ घरेलू शेयर बाजार, सेंसेक्स 76,139 पर बंद, निफ्टी और हुआ कमजोर

Closing Bell: लाल निशान में बंद हुआ घरेलू शेयर बाजार, सेंसेक्स 76,139 पर बंद, निफ्टी और हुआ कमजोर

Closing Bell: निवेशकों को शेयर बाजार लंबे समय से झटके पर झटका दिए जा रहा है। लाखों करोड़ रुपये स्वाहा हो चुके हैं। जानकारों का मानना है कि आने वाले दिनों में निफ्टी 22,000 के लेवल तक भी गिर सकता है।

Edited By: Sourabha Suman @sourabhasuman
Published : Feb 13, 2025 15:54 IST, Updated : Feb 13, 2025 16:05 IST
निफ्टी 50 में शामिल 50 कंपनियों में से 27 के शेयर लाल निशान पर बंद हुए।
Photo:FILE निफ्टी 50 में शामिल 50 कंपनियों में से 27 के शेयर लाल निशान पर बंद हुए।

Closing Bell: घरेलू शेयर बाजार में गिरावट का सिलसिला गुरुवार को भी जारी रहा। बाजार सपाट बंद हुआ।  बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स आज 32.11 अंक लुढ़ककर 76,138.97 के लेवल पर आखिर में बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी 13.85 अंक कमजोर होकर 23,031.40 के लेवल पर बंद हुआ। आज के कारोबार के दौरान निफ्टी ने 23,235.50 का इंट्राडे हाई दर्ज किया, जबकि दिन का निम्नतम लेवल 22,992.20 देखा गया।

निफ्टी 50 के 27 कंपनियों के शेयर लुढ़ककर बंद

खबर के मुताबिक, निफ्टी 50 में शामिल 50 कंपनियों में से 27 के शेयर लाल निशान पर बंद हुए। लुढ़कने वाले बड़े स्टॉक्स में अदानी एंटरप्राइजेज, अदानी पोर्ट्स, हीरो मोटोकॉर्प, इंफोसिस और लार्सन एंड टूब्रो शामिल हैं, जो 4.93 प्रतिशत तक के नुकसान के साथ बंद हुए। निफ्टी 50 के शेयरों में जिन स्टॉक्स ने बढ़त बनाई उनमें सन फार्मा, बजाज फिनसर्व, टाटा स्टील, बजाज फाइनेंस और सिप्ला सबसे आगे रहे। ये स्टॉक्स 3.12 प्रतिशत तक की बढ़त के साथ बंद हुए।

सेक्टोरल इंडेक्स में आज का कारोबार

आज के कारोबार के आखिर में निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 0.25 प्रतिशत ऊपर रहा, जबकि निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 0.37 प्रतिशत नीचे बंद हुआ। निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज, फार्मा, मेटल, हेल्थकेयर, प्राइवेट बैंक और रियल्टी इंडेक्स 1.47 प्रतिशत तक की बढ़त के साथ बंद हुए। इसी तरह, ऑटो, आईटी, एफएमसीजी, पीएसयू बैंक, ओएमसी और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स एनएसई पर सेक्टोरल इंडेक्स में से थे, जो 1 प्रतिशत तक की गिरावट के साथ बंद हुए।

दुनिया के बाजारों में आज का हाल

वैश्विक शेयर बाजारों में गुरुवार को तेजी देखी गई। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प द्वारा यूक्रेन में युद्ध समाप्त करने के बारे में बातचीत शुरू करने के लिए रूसी नेता व्लादिमीर पुतिन के साथ सहमति जताए जाने का असर देखा गया। फ्रांस का CAC 40 शुरुआती कारोबार में 1.0% बढ़कर 8,122.96 पर पहुंच गया, जबकि जर्मनी का DAX 1.2% बढ़कर 22,418.16 पर पहुंच गया। ब्रिटेन का FTSE 100 0.8% गिरकर 22,418.16 पर आ गया। AP की खबर के मुताबिक, अमेरिकी शेयरों में थोड़ा बदलाव देखने को मिला, जिसमें डॉव फ्यूचर्स 0.1% से कम गिरकर 44,442.00 पर आ गया। S&P 500 फ्यूचर्स में भी थोड़ा बदलाव देखने को मिला, जो 0.1% से कम गिरकर 6,070.25 पर आ गया।

जापान का बेंचमार्क निक्केई 225 1.3% उछलकर 39,461.47 पर बंद हुआ। ऑस्ट्रेलिया का एसएंडपी/एएसएक्स200 करीब 0.1% बढ़कर 8,540.00 पर पहुंच गया। दक्षिण कोरिया का कोस्पी 1.4% बढ़कर 2,583.17 पर पहुंच गया। हैंग सेंग ने अपनी शुरुआती बढ़त खो दी और 0.2% गिरकर 21,814.37 पर आ गया, जबकि शंघाई कंपोजिट 0.4% गिरकर 3,332.48 पर आ गया।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement