Thursday, March 20, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. मेरा पैसा
  4. Demat Account कौन खोल सकता है? किन डॉक्यूमेंट्स की पड़ती है जरूरत?

Demat Account कौन खोल सकता है? किन डॉक्यूमेंट्स की पड़ती है जरूरत?

ज्वाइंट अकाउंटहोल्डर के साथ डीमैट खाता खोला जा सकता है। हालांकि, कोई नाबालिग डीमैट खाते में संयुक्त धारक नहीं हो सकता। डीमैट खाते में प्रतिभूतियां रखने के लिए कोई न्यूनतम शेषराशि की जरूरत नहीं है।

Written By: Sourabha Suman @sourabhasuman
Published : Feb 07, 2025 23:55 IST, Updated : Feb 07, 2025 23:55 IST
18 वर्ष से अधिक आयु का कोई भी छात्र आवश्यक दस्तावेज उपलब्ध कराकर डीमैट खाता खोल सकता है।
Photo:INDIA TV 18 वर्ष से अधिक आयु का कोई भी छात्र आवश्यक दस्तावेज उपलब्ध कराकर डीमैट खाता खोल सकता है।

शेयर बाजार में अगर आप निवेश की शुरुआत करने वाले हैं तो आपको आपके निवेश और ट्रेडिंग में पहला कदम डीमैट खाता खोलना है। इसमें आपकी सभी प्रतिभूतियां (स्टॉक, बॉन्ड, म्यूचुअल फंड, आदि) एक ही इंटीग्रेटेड इलेक्ट्रॉनिक फॉर्मेट में रखी जाती हैं। नए निवेशक को तो डीमैट खाते के लिए जरूरी शर्तें और पात्रता मानदंड समझना बहुत जरूरी है। डीमैट अकाउंट ओपन कराने के अपने कुछ नियम और शर्तें हैं।

डीमैट खाता खोलने के लिए कौन है पात्र

Groww के मुताबिक, 18 वर्ष या उससे अधिक आयु के व्यक्तिगत खुदरा निवेशक यह अकाउंट ओपन करा सकते हैं। पैन कार्ड वाले नाबालिग भी अभिभावक की देखरेख में डीमैट खाता खोल सकते हैं। इसके अलावा, अनिवासी भारतीय (एनआरआई), (एचयूएफ), भागीदारी फर्म, सीमित देयता भागीदारी (एलएलपी),सार्वजनिक सीमित कंपनियां, निजी सीमित कंपनियां, ट्रस्ट, सोसायटी डीमैट अकाउंट ओपन करा सकते हैं।

किन डॉक्यूमेंट्स की होगी जरूरत

पैन कार्ड (अनिवार्य)

एनआरआई के लिए, भारतीय रिज़र्व बैंक से पोर्टफोलियो निवेश योजना (पीआईएस) अनुमति पत्र की आवश्यकता होती है, और डीमैट खाता एनआरई/एनआरओ बैंक खाते से जुड़ा होना चाहिए।
कंपनियों के लिए, निगमन प्रमाणपत्र, एसोसिएशन का ज्ञापन (एमओए), और एसोसिएशन के लेख (एओए) जरूरी हैं।
वोटर आईडी
ड्राइविंग लाइसेंस
पासपोर्ट
आधार कार्ड
केंद्र या राज्य सरकार द्वारा जारी कोई भी वैध पहचान पत्र
वोटर आईडी कार्ड
ड्राइविंग लाइसेंस
आधार कार्ड
पासपोर्ट
राशन कार्ड
बैंक खाता विवरण या पासबुक
उपयोगिता बिल (बिजली, पानी, गैस या टेलीफोन)
पिछले 6 महीने का बैंक खाता विवरण
करेंट सैलरी स्लिप/फॉर्म 16
आईटीआर रसीद की कॉपी
डीमैट होल्डिंग्स विवरण
नेट-वर्थ प्रमाणपत्र प्रति
बैंक खाता प्रमाण के लिए कैंसिल्ड चेक या बैंक पासबुक।

 

 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Personal Finance News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement