Friday, March 14, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. Gold की कीमत में आज बड़ा उलटफेर, प्रति 10 ग्राम का भाव जान कहेंगे OMG, चांदी का है ये हाल

Gold की कीमत में आज बड़ा उलटफेर, प्रति 10 ग्राम का भाव जान कहेंगे OMG, चांदी का है ये हाल

सोने का भाव हाल के दिनों में लगातार बढ़ता ही जा रहा है। तेज कीमतों के चलते सोने की बिक्री पर भी इसका असर देखा जा रहा है।

Edited By: Sourabha Suman @sourabhasuman
Published : Feb 06, 2025 19:02 IST, Updated : Feb 06, 2025 19:02 IST
कमजोर रुपये के कारण डॉलर की कीमत वाले सोने का आयात महंगा हो गया।
Photo:INDIA TV कमजोर रुपये के कारण डॉलर की कीमत वाले सोने का आयात महंगा हो गया।

सोने महंगा होने के नए रिकॉर्ड लगातार बना रहा है। राष्ट्रीय राजधानी में गुरुवार को सोने की कीमत 270 रुपये बढ़कर 86,070 रुपये प्रति 10 ग्राम के नए सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गई। 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 270 रुपये बढ़कर 85,670 रुपये प्रति 10 ग्राम के नए उच्च स्तर पर पहुंच गया। पीटीआई की खबर के मुताबिक, 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 270 रुपये बढ़कर 85,670 रुपये प्रति 10 ग्राम के नए उच्च स्तर पर पहुंच गया। मंगलवार को यह धातु 85,400 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी। दिल्ली विधानसभा चुनाव के कारण बुधवार को सर्राफा बाजार बंद थे।

कीमत में उछाल के पीछे रही इनकी भी भूमिका

खबर के मुताबिक, व्यापारियों ने कहा कि स्थानीय आभूषण विक्रेताओं की सतत खरीदारी, कमजोर रुपये और शेयर बाजार में नुकसान ने पीली धातु की तेजी में मदद की। इस साल सोने में 6,680 रुपये प्रति 10 ग्राम की तेजी आई है, जो सुरक्षित निवेश मांग और मजबूत वैश्विक रुझानों के कारण है। आज अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया अब तक के सबसे निचले स्तर पर पहुंच गया और शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुए। दिल्ली में चांदी की कीमतें 6 फरवरी को 96,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर स्थिर रहीं।

वायदा बाजार में सोना

वायदा कारोबार में सोने की कीमत में गिरावट आई। एमसीएक्स पर सोने का अप्रैल महीने का अनुबंध 41 रुपये गिरकर 84,526 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया, जो बुधवार के रिकॉर्ड स्तर से नीचे है। एलकेपी सिक्योरिटीज में कमोडिटी और करेंसी के वाइस प्रेसिडेंट रिसर्च एनालिस्ट जतीन त्रिवेदी ने कहा कि बाजार सहभागियों का ध्यान आगामी आरबीआई मौद्रिक नीति और शुक्रवार को जारी होने वाले अमेरिकी गैर-कृषि पेरोल और बेरोजगारी के आंकड़ों पर केंद्रित है। त्रिवेदी ने कहा कि रुपये की चाल और कॉमेक्स गोल्ड के रुझान सोने के लिए अगली कीमत कार्रवाई निर्धारित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।

वायदा बाजार में चांदी

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर मार्च डिलीवरी के लिए चांदी वायदा 934 रुपये या 0. 97 प्रतिशत गिरकर 95,031 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गया। वैश्विक बाजारों में, अप्रैल डिलीवरी के लिए कॉमेक्स गोल्ड वायदा 12 डॉलर प्रति औंस या 0. 41 प्रतिशत गिरकर 2,881 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। बुधवार को कॉमेक्स वायदा 2,906 डॉलर प्रति औंस के एक और उच्च स्तर पर पहुंच गया।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement