Wednesday, July 09, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. Gold News: सोना फिर पहुंचा ₹1 लाख प्रति 10 ग्राम के बिल्कुल करीब, चांदी में नरमी, जानें ताजा भाव

Gold News: सोना फिर पहुंचा ₹1 लाख प्रति 10 ग्राम के बिल्कुल करीब, चांदी में नरमी, जानें ताजा भाव

एक एक्सपर्ट का कहना है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की घोषणा कि दो सप्ताह के भीतर एकतरफा टैरिफ लगाए जाएंगे, से प्रेरित सुरक्षित निवेश की मांग के चलते सोना तेजी से कारोबार कर रहा है।

Edited By: Sourabha Suman @sourabhasuman
Published : Jun 12, 2025 20:24 IST, Updated : Jun 12, 2025 20:32 IST
अमेरिका-ईरान के बीच बढ़ते तनाव ने सुरक्षित निवेश की मांग को फिर से बढ़ा दिया है।
Photo:PEXELS अमेरिका-ईरान के बीच बढ़ते तनाव ने सुरक्षित निवेश की मांग को फिर से बढ़ा दिया है।

राष्ट्रीय राजधानी में गुरुवार को 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमत 850 रुपये बढ़कर 99,340 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई। जबकि, 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाली पीली धातु 800 रुपये बढ़कर 98,800 रुपये प्रति 10 ग्राम (सभी करों सहित) हो गई। पीटीआई की खबर के मुताबिक, हालांकि, अखिल भारतीय सर्राफा संघ के अनुसार गुरुवार को चांदी की कीमत 100 रुपये घटकर 1,07,000 रुपये प्रति किलोग्राम (सभी करों सहित) रह गई। वैश्विक स्तर पर हाजिर चांदी 0.54 प्रतिशत गिरकर 36.05 डॉलर प्रति औंस पर आ गई। 

वायदा बाजार में कीमत कितनी रही

विदेशी बाजारों में कीमती धातुओं की कीमतों में तेजी के बीच वायदा कारोबार में सोने का भाव गुरुवार को 1,326 रुपये तेजी के साथ 98,030 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) में अगस्त में आपूर्ति वाले सोने की कीमत 1,326 रुपये यानी 1.37 प्रतिशत की तेजी के साथ 98,030 प्रति 10 ग्राम हो गयी। इसमें 13,669 लॉट के लिए कारोबार हुआ। इस बीच, अंतरराष्ट्रीय बाजारों में हाजिर सोना 15.74 डॉलर प्रति औंस या 0.47 प्रतिशत बढ़कर 3,370.87 डॉलर प्रति औंस हो गया।

क्या कहते हैं एक्सपर्ट

रिलायंस सिक्योरिटीज के वरिष्ठ शोध विश्लेषक श्रीराम अय्यर का कहना है कि अमेरिका-ईरान के बीच बढ़ते तनाव ने सुरक्षित निवेश की मांग को फिर से बढ़ा दिया है और उम्मीद से कमतर अमेरिकी मुद्रास्फीति के आंकड़ों ने फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में कटौती की संभावना को बल दिया है, जिससे गुरुवार को सोने की कीमतों में तेजी आई। इधर, कोटक सिक्योरिटीज की एवीपी-कमोडिटी रिसर्च कायनात चैनवाला ने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की घोषणा कि दो सप्ताह के भीतर एकतरफा टैरिफ लगाए जाएंगे, से प्रेरित सुरक्षित निवेश की मांग के कारण सोना तेजी से कारोबार कर रहा है।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक - कमोडिटीज, सौमिल गांधी का कहना है कि बाजार सहभागियों को अमेरिकी आर्थिक रिपोर्टों का इंतजार रहेगा, जिसमें उत्पादक मूल्य सूचकांक और साप्ताहिक प्रारंभिक बेरोजगारी दावों की रिलीज शामिल होगी। हाल के दिनों में सोने और चांदी की कीमत में भारी उथल-पुथल देखने को मिला है। ग्लोबल कंडीशन और अन्य वजहों से निवेशकों का रुझान सोने की तरफ ज्यादा देखा गया है। आने वाले दिनों में दोनों बहुमूल्य धातुओं की कीमत पर क्या असर होगा, यह देखने वाली बात होगी।  

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement