Friday, November 07, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. Gold के भाव में जबरदस्त उछाल, ₹2600 बढ़कर कीमत फ्रेश नई सर्वकालिक ऊंचाई पर, चांदी भी हो गई महंगी

Gold के भाव में भयंकर उछाल, ₹2600 बढ़कर कीमत फ्रेश नई सर्वकालिक ऊंचाई पर, चांदी भी जोरदार महंगी

सोना आम आदमी की पहुंच से लगातार दूर जा रहा है। पिछले तीन दिनों में सोने की कीमत में ₹6,000 की वृद्धि दर्ज की गई है। अमेरिकी सरकार का बंद होना और बढ़ते वैश्विक भू-राजनीतिक तनावों ने सोने की कीमत को सातवें आसमान पर पहुंचा दिया है।

Edited By: Sourabha Suman @sourabhasuman
Published : Oct 08, 2025 06:00 pm IST, Updated : Oct 08, 2025 06:00 pm IST
बढ़ते वैश्विक भू-राजनीतिक तनावों ने निवेशकों को सुरक्षित परिसंपत्तियों की ओर आकर्षित किया।- India TV Paisa
Photo:PIXABAY बढ़ते वैश्विक भू-राजनीतिक तनावों ने निवेशकों को सुरक्षित परिसंपत्तियों की ओर आकर्षित किया।

सोने की कीमतों में लगातार तीसरे दिन बढ़त दर्ज की गई, और बुधवार को राष्ट्रीय राजधानी में 10 ग्राम सोने की कीमत ₹2,600 बढ़कर ₹1,26,600 पर पहुंच गई, जो कि एक नया ऐतिहासिक उच्चतम स्तर है। यह वृद्धि वैश्विक ट्रेंड्स के साथ-साथ अमेरिका सरकार के लंबे समय तक बंद रहने और बढ़ती भू-राजनीतिक अनिश्चितताओं के कारण हुई। पीटीआई की खबर के मुताबिक, पिछले तीन दिनों में सोने की कीमत में ₹6,000 की वृद्धि हो चुकी है, क्योंकि निवेशक वैश्विक जोखिम से बचने के लिए सुरक्षित संपत्तियों की ओर रुख कर रहे हैं।

क्यों बढ़ रहा सोने का भाव

खबर के मुताबिक, ऑल इंडिया सराफा एसोसिएशन के अनुसार, 99.9% शुद्धता वाले सोने की कीमत मंगलवार को ₹700 बढ़कर ₹1,24,000 प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी, जो सोमवार को ₹2,700 की तेज़ बढ़त के बाद आई थी। बुधवार को, 99.5% शुद्धता वाले सोने ने ₹2,600 का उछाल लेते हुए ₹1,26,000 प्रति 10 ग्राम (सभी करों सहित) के ऐतिहासिक उच्चतम स्तर को छुआ। पिछले सत्र में इसकी कीमत ₹1,23,400 प्रति 10 ग्राम थी। विश्लेषकों के अनुसार, अमेरिकी सरकार का बंद होना और बढ़ते वैश्विक भू-राजनीतिक तनावों ने निवेशकों को सुरक्षित परिसंपत्तियों की ओर आकर्षित किया, जिसके कारण सोने की कीमतों में उछाल आया।

चांदी भी ₹3000 हुई महंगी

चांदी की कीमतों में भी वृद्धि देखी गई। बुधवार को चांदी ₹3,000 बढ़कर ₹1,57,000 प्रति किलोग्राम (सभी करों सहित) हो गई, जो कि अपने रिकॉर्ड उच्चतम स्तर के करीब है। मंगलवार को यह ₹1,54,000 प्रति किलोग्राम थी।

दुनिया के बाजार में सोना

वैश्विक बाजारों में सोने और चांदी दोनों की कीमतों में मजबूती आई। अंतरराष्ट्रीय बाजार में, स्पॉट गोल्ड ने लगभग 2% की बढ़त के साथ 4,049.59 डॉलर प्रति औंस का नया उच्चतम स्तर छुआ। कोटक सिक्योरिटीज के एवीपी (कमोडिटी रिसर्च) केनात चेनवाला ने कहा कि स्पॉट गोल्ड ने पहली बार 4,000 डॉलर प्रति औंस के महत्वपूर्ण स्तर को पार किया, जो कि अमेरिकी अर्थव्यवस्था और सरकार के बंद होने के कारण सुरक्षित निवेश की बढ़ी हुई मांग का परिणाम है।

यूक्रेन में भू-राजनीतिक तनाव, फ्रांस और जापान में राजनीतिक अस्थिरता, और डेटा ब्लैकआउट के बीच फेड द्वारा ब्याज दरों में कटौती की उम्मीदें भी सोने के मूल्य को ऊपर ले आईं। स्पॉट सिल्वर भी 2% से अधिक बढ़कर USD 48.99 प्रति औंस के नए उच्चतम स्तर पर पहुंच गया।

Latest Business News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement