
बुधवार और गुरुवार को अच्छी रिकवरी के बाद आज भारतीय शेयर बाजार काफी सपाट रहा। स्टॉक मार्केट में उतार-चढ़ाव के बीच आज कई कंपनियों के शेयरों में जोरदार तेजी देखने को मिली। इसी कड़ी में आज Inox Wind के शेयरों में भी तूफानी तेजी देखने को मिली। शुक्रवार को आईनॉक्स विंड के शेयर बीएसई पर 17.60 रुपये (11.50%) की तेजी के साथ 170.70 रुपये के भाव पर बंद हुए। कंपनी के शेयरों में आई इस तूफानी तेजी के पीछे एक बड़ी खबर है। दरअसल, आईनॉक्स विंड ने आज बाजार खुलने से पहले ही एक एक्सचेंज फाइलिंग में बताया था कि कंपनी को एक ग्लोबल रीन्यूएबल एनर्जी से बड़ा ऑर्डर मिला है।
173.60 रुपये के इंट्राडे हाई तक पहुंच गया था शेयर का भाव
कंपनी की इस एक्सचेंज फाइलिंग का नतीजा ये हुआ कि शुक्रवार को बाजार खुलते ही आईनॉक्स विंड के शेयरों में खरीदारी शुरू हो गई। आज कारोबार के दौरान एक समय कंपनी के शेयरों का भाव चढ़ते-चढ़ते 173.60 रुपये के इंट्राडे हाई तक पहुंच गया था। जबकि शुरुआती कारोबार में ये 152.75 रुपये के इंट्राडे लो पर था। हालांकि, कंपनी के शेयरों का भाव अभी भी इसके 52 वीक हाई से काफी नीचे है। आईनॉक्स विंड के शेयरों का 52 वीक हाई 262.10 रुपये और 52 वीक लो 106.98 रुपये है।
51 विंड टर्बाइन का मिला है ऑर्डर
आईनॉक्स विंड ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया था कि उन्हें तमिलनाडु में एक प्रोजेक्ट के लिए 51 विंड टर्बाइन की सप्लाई का नया ऑर्डर मिला है। प्रत्येक टर्बाइन की क्षमता 3 मेगावाट होगी, जिससे ऑर्डर की कुल क्षमता 153 मेगावाट हो जाएगी। इसके अलावा, कंपनी इस प्रोजेक्ट के लिए सीमित दायरे की इंजीनियरिंग, खरीद और निर्माण (EPC) के साथ-साथ टर्बाइन के चालू होने के बाद कई सालों के ऑपरेशन और मेनटेनेंस से जुड़ी सर्विस भी देगा। हालांकि, कंपनी ने ऑर्डर से जुड़ी कोई और डिटेल नहीं दी है। बीएसई के डेटा के मुताबिक, आईनॉक्स विंड का मौजूदा मार्केट कैप 22,255.76 करोड़ रुपये है।