Tuesday, April 22, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. 11.50% की तूफानी तेजी, ग्लोबल एनर्जी कंपनी से ऑर्डर मिलते ही रॉकेट हुए इस कंपनी के शेयर

11.50% की तूफानी तेजी, ग्लोबल एनर्जी कंपनी से ऑर्डर मिलते ही रॉकेट हुए इस कंपनी के शेयर

शुक्रवार को बाजार खुलते ही आईनॉक्स विंड के शेयरों में खरीदारी शुरू हो गई। आज कारोबार के दौरान एक समय कंपनी के शेयरों का भाव चढ़ते-चढ़ते 173.60 रुपये के इंट्राडे हाई तक पहुंच गया था। जबकि शुरुआती कारोबार में ये 152.75 रुपये के इंट्राडे लो पर था।

Written By: Sunil Chaurasia
Published : Mar 07, 2025 17:18 IST, Updated : Mar 07, 2025 17:18 IST
Inox Wind, Inox Wind share price, wind turbine, wind turbine order, renewable energy company, green
Photo:FREEPIK 173.60 रुपये के इंट्राडे हाई तक पहुंच गया था शेयर का भाव

बुधवार और गुरुवार को अच्छी रिकवरी के बाद आज भारतीय शेयर बाजार काफी सपाट रहा। स्टॉक मार्केट में उतार-चढ़ाव के बीच आज कई कंपनियों के शेयरों में जोरदार तेजी देखने को मिली। इसी कड़ी में आज Inox Wind के शेयरों में भी तूफानी तेजी देखने को मिली। शुक्रवार को आईनॉक्स विंड के शेयर बीएसई पर 17.60 रुपये (11.50%) की तेजी के साथ 170.70 रुपये के भाव पर बंद हुए। कंपनी के शेयरों में आई इस तूफानी तेजी के पीछे एक बड़ी खबर है। दरअसल, आईनॉक्स विंड ने आज बाजार खुलने से पहले ही एक एक्सचेंज फाइलिंग में बताया था कि कंपनी को एक ग्लोबल रीन्यूएबल एनर्जी से बड़ा ऑर्डर मिला है।

173.60 रुपये के इंट्राडे हाई तक पहुंच गया था शेयर का भाव

कंपनी की इस एक्सचेंज फाइलिंग का नतीजा ये हुआ कि शुक्रवार को बाजार खुलते ही आईनॉक्स विंड के शेयरों में खरीदारी शुरू हो गई। आज कारोबार के दौरान एक समय कंपनी के शेयरों का भाव चढ़ते-चढ़ते 173.60 रुपये के इंट्राडे हाई तक पहुंच गया था। जबकि शुरुआती कारोबार में ये 152.75 रुपये के इंट्राडे लो पर था। हालांकि, कंपनी के शेयरों का भाव अभी भी इसके 52 वीक हाई से काफी नीचे है। आईनॉक्स विंड के शेयरों का 52 वीक हाई 262.10 रुपये और 52 वीक लो 106.98 रुपये है।

51 विंड टर्बाइन का मिला है ऑर्डर

आईनॉक्स विंड ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया था कि उन्हें तमिलनाडु में एक प्रोजेक्ट के लिए 51 विंड टर्बाइन की सप्लाई का नया ऑर्डर मिला है। प्रत्येक टर्बाइन की क्षमता 3 मेगावाट होगी, जिससे ऑर्डर की कुल क्षमता 153 मेगावाट हो जाएगी। इसके अलावा, कंपनी इस प्रोजेक्ट के लिए सीमित दायरे की इंजीनियरिंग, खरीद और निर्माण (EPC) के साथ-साथ टर्बाइन के चालू होने के बाद कई सालों के ऑपरेशन और मेनटेनेंस से जुड़ी सर्विस भी देगा। हालांकि, कंपनी ने ऑर्डर से जुड़ी कोई और डिटेल नहीं दी है। बीएसई के डेटा के मुताबिक, आईनॉक्स विंड का मौजूदा मार्केट कैप 22,255.76 करोड़ रुपये है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement