जीवन बीमा निगम (LIC) के मुनाफे में तगड़ा उछाल आया है। कंपनी ने वित्त वर्ष 2025 की चौथी तिमाही में अपने समेकित शुद्ध लाभ में 38% की वृद्धि दर्ज की, जो पिछले वर्ष की समान अवधि के 13,782 करोड़ रुपये के मुकाबले 19,039 करोड़ रुपये है। कंपनी ने अपने निवेशकों के लिए प्रति शेयर 12 रुपये का डिविडेंड ऐलान किया है। डिविडेंड का लाभ पाने के लिए 25 जुलाई, 2025 को रिकॉर्ड डेट तय किया है।
प्रीमियम आय में गिरावट
वित्त वर्ष 2025 की चौथी तिमाही में एलआईसी की शुद्ध प्रीमियम आय 1.47 लाख करोड़ रुपये रही, जबकि एक साल पहले यह 1.52 लाख करोड़ रुपये थी। 27 मई को एनएसई पर एलआईसी के शेयर लगभग 870.70 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ। PAT तिमाही आधार पर 73% बढ़ा, जबकि वित्त वर्ष 25 की तीसरी तिमाही में 11,009 करोड़ रुपये दर्ज किए गए थे, जबकि शुद्ध प्रीमियम आय वित्त वर्ष 25 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में दर्ज 1,07,302 करोड़ रुपये से 38% अधिक थी।
एलआईसी का 57% मार्केट पर कब्जा
इंश्योरेंस सेक्टर में एलआईसी का 57.05% मार्केट पर कब्जा है। बीमा कारोबार में LIC बाजार हिस्सेदारी के हिसाब से अग्रणी कंपनी बनी हुई है। 31 मार्च 2025 को समाप्त वर्ष के लिए, एलआईसी की व्यक्तिगत कारोबार में 37.46% और ग्रुप बिजनेस में 71.19% बाजार हिस्सेदारी थी। 31 मार्च 2025 को समाप्त वर्ष के दौरान व्यक्तिगत खंड में कुल 1,77,82,975 पॉलिसियां बेची गईं, जबकि 31 मार्च 2024 को समाप्त वर्ष के दौरान 2,03,92,973 पॉलिसियां बेची गईं थी।



































