Sunday, July 06, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. सेंसेक्स 638 और निफ्टी 208 अंकों की उछाल के साथ खुले, इन शेयरों में जोरदार तेजी

सेंसेक्स 638 और निफ्टी 208 अंकों की उछाल के साथ खुले, इन शेयरों में जोरदार तेजी

ईरान के परमाणु ठिकानों पर अमेरिकी हमलों के बाद सोमवार को बाजार में बड़ी गिरावट दर्ज की गई थी। कल सेंसेक्स 704.10 अंकों की गिरावट के साथ 81,704.07 अंकों पर और निफ्टी 172.65 अंकों की बड़ी गिरावट के साथ 24,939.75 अंकों पर खुला था।

Written By: Sunil Chaurasia
Published : Jun 24, 2025 9:17 IST, Updated : Jun 24, 2025 9:26 IST
nse, bse, nifty 50, nifty, sensex, share market, stock market, adani ports, bajaj finserv, asian pai
Photo:PTI मंगलवार को बड़ी बढ़त के साथ खुला भारतीय शेयर बाजार

Share Market Opening 24 June, 2025: इजरायल और ईरान के बीच सीजफायर की खबरों के बीच शेयर बाजार ने आज तेजी के साथ कारोबार शुरू किया। मंगलवार को बीएसई सेंसेक्स 637.82 अंकों (0.78%) अंकों की बढ़त के साथ 82,534.61 अंकों पर खुला। इसी तरह, एनएसई का निफ्टी 50 इंडेक्स भी 208.00 (0.83 प्रतिशत) अंकों की तेजी के साथ 25,179.90 अंकों पर खुला। बताते चलें कि ईरान के परमाणु ठिकानों पर अमेरिकी हमलों के बाद सोमवार को बाजार में बड़ी गिरावट दर्ज की गई थी। कल सेंसेक्स 704.10 अंकों की गिरावट के साथ 81,704.07 अंकों पर और निफ्टी 172.65 अंकों की बड़ी गिरावट के साथ 24,939.75 अंकों पर खुला था।

एनटीपीसी के शेयरों में भारी गिरावट

मंगलवार को सेंसेक्स की 30 में से 29 कंपनियों के शेयर बढ़त के साथ हरे निशान में खुले और सिर्फ 1 कंपनी का शेयर गिरावट के साथ लाल निशान में खुला। इसी तरह, आज निफ्टी 50 की भी 50 में से 47 कंपनियों के शेयर तेजी के साथ हरे निशान में खुले और 2 कंपनियों के शेयर नुकसान के साथ लाल निशान में खुले, जबकि 1 कंपनी का शेयर बिना किसी नुकसान के साथ खुला। सेंसेक्स की कंपनियों में शामिल अडाणी पोर्ट्स के शेयर आज सबसे ज्यादा 3.51 प्रतिशत की बढ़त के साथ खुले और एनटीपीसी के शेयर सबसे ज्यादा 2.92 प्रतिशत की गिरावट के साथ खुले।

एशियन पेंट्स, भारती एयरटेल समेत इन सभी शेयरों में तेजी

सेंसेक्स की बाकी कंपनियों में आज एशियन पेंट्स के शेयर 1.78 प्रतिशत, महिंद्रा एंड महिंद्रा 1.30 प्रतिशत, ट्रेंट 1.23 प्रतिशत, टाटा स्टील 1.21 प्रतिशत, एटरनल 1.16 प्रतिशत, टीसीएस 1.10 प्रतिशत, एसबीआई 1.09 प्रतिशत, इंफोसिस 1.09 प्रतिशत, पावरग्रिड 1.07 प्रतिशत, एलएंडटी 1.06 प्रतिशत, टाटा मोटर्स 1.02 प्रतिशत, बजाज फिनसर्व 0.98 प्रतिशत, एचसीएल टेक 0.95 प्रतिशत और अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयर 0.85 प्रतिशत की तेजी के साथ खुले।

इनके अलावा, हिंदुस्तान यूनिलीवर के शेयरों में 0.79 प्रतिशत, टेक महिंद्रा 0.78 प्रतिशत, मारुति सुजुकी 0.77 प्रतिशत, भारती एयरटेल 0.77 प्रतिशत, कोटक महिंद्रा बैंक 0.75 प्रतिशत, एचडीएफसी बैंक 0.72 प्रतिशत, बीईएल 0.69 प्रतिशत, रिलायंस 0.67 प्रतिशत, बजाज फाइनेंस 0.62 प्रतिशत, आईसीआईसीआई बैंक 0.57 प्रतिशत, एक्सिस बैंक 0.49 प्रतिशत, टाइटन 0.37 प्रतिशत, आईटीसी 0.36 प्रतिशत और सनफार्मा के शेयरों में 0.20 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement