Friday, December 13, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. फायदे की खबर
  4. AirAsia का ऑफर, सिर्फ 999 रुपए में डोमेस्टिक और 1399 रुपए में इंटरनेशनल एयर टिकट

AirAsia का ऑफर, सिर्फ 999 रुपए में डोमेस्टिक और 1399 रुपए में इंटरनेशनल एयर टिकट

घरेलू उड़ान का टिकट कम से कम 999 रुपए और इंटरनेशनल उड़ान का टिकट कम से कम 1399 रुपए में दिया जा रहा है

Reported by: Manoj Kumar @kumarman145
Published : September 04, 2018 13:14 IST
Air Asia offers domestic ticket in just Rs 999 and International ticket in Rs 1399 - India TV Paisa

Air Asia offers domestic ticket in just Rs 999 and International ticket in Rs 1399 

नई दिल्ली। बजट एयरलाइन AirAsia एक बार फिर से सस्ते हवाई टिकटों का ऑफर लेकर आई है जिसके तहत घरेलू उड़ान का टिकट कम से कम 999 रुपए और इंटरनेशनल उड़ान का टिकट कम से कम 1399 रुपए में दिया जा रहा है। AirAsia की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के तहत इस ऑफर के 50 लाख सीटों की बुकिंग की जा रही है। टिकट में कोई अतीरिक्त शुल्क शामिल नहीं है। 

ऑफर के लिए शर्त

AirAsia की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक ऑफर का लाभ उठाने के लिए 9 सितंबर से पहले टिकट बुक करना जरूरी है और यात्रा की अवधि अगले साल 18 फरवरी से 26 नवंबर के बीच होनी चाहिए।

सबसे सस्ते डोमेस्टिक टिकट

ऑफर के तहत सबसे सस्ता यानि 999 रुपए का घरेलू हवाई टिकट कोच्चि से बेंगलुरू, गुवाहाटी से इंफाल, इंफाल से गुवाहाटी, बेंगलुरू से कोच्चि, बेंगलुरू से चेन्नई और चेन्नई से बेंगलुरू के बीच दिया जा रहा है। इनके अलावा भुवनेश्वर से कोलकाता का टिकट 1199 रुपए, रांची से कोलकाता भी 1199 रुपए, चंडीगढ़ से बेंगलुरू 2999 रुपए, कोलकाता से भुवनेश्वर और रांची 1199 रुपए, गोआ से बेंगलुरू और इंदौर के लिए 1299 रुपए, हैदराबाद से बेंगलुरू 1099 रुपए, दिल्ली से रांची 1999 रुपए, पुणे से बेंगलुरू 1299 रुपए, बैंगलुरू से हैदराबाद 1099 रुपए, विशाखापतनम से बैंगलुरू 1299 रुपए और दिल्ली से श्रीनगर के लिए 1699 रुपए का टिकट रखा गया है।

सस्ते इंटरनेशनल टिकट

अंतरराष्ट्रीय उड़ानों की बात करें तो ऑफर के तहत एयर एशिया विशाखापतनम से क्वालालंपुर का टिकट सिर्फ 1399 रुपए, भुवनेश्वर से क्वालालंपुर का टिकट 1999 रुपए, कोच्चि से क्वालालंपुर 3999 रुपए, अमृतसर से क्वालालंपुर 4099 रुपए, भुवनेश्वर से फुकेट 3264 रुपए, जयपुर से क्वालालंपुर 3990 रुपए और दिल्ली से क्वालालंपुर का टिकट 4490 रुपए में दिया जा रहा है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। My Profit News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement