Monday, December 16, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. फायदे की खबर
  4. आज से शुरू हो गई महासेल, आधी से भी कम कीमत पर मिल रहा है सामान

आज से शुरू हो गई महासेल, आधी से भी कम कीमत पर मिल रहा है सामान

शॉपिंग करने का सबसे बड़ा मौसम आ गया है। रिपब्लिक डे के मौके पर अमेजन इंडिया अपनी मशहूर ग्रेट इंडियन सेल लेकर आया है।

Written by: India TV Paisa Desk
Published : January 21, 2018 10:58 IST
amazon- India TV Paisa
amazon sale begins today

नई दिल्‍ली। शॉपिंग करने का सबसे बड़ा मौसम आ गया है। रिपब्लिक डे के मौके पर अमेजन इंडिया अपनी मशहूर ग्रेट इंडियन सेल लेकर आ गया है। सेल आज याानि 21 जनवरी से शुरू हुई है और 24 जनवरी तक चलती रहेगी। हालांकि अमेजन प्राइम ग्राहकों के लिए यह ऑफर शनिवार दोपहर 12 बजे से शुरू हो गया है।  इस सेल में स्मार्टफोंस, एक्सेसरीज, एप्लायंस से लेकर अपैरल और गैजेट्स पर भारी डिस्‍काउंट दिया जा रहा है। वहीं HDFC डेबिट और क्रेडिट कार्ड से भुगतान करने पर ग्राहकों को 10 प्रतिशत तक एक्सट्रा छूट मिलेगी। वहीं अमेज़न पे बैलेंस का इस्तेमाल कर 250 रुपए से ज्यादा का सामान खरीदने पर 10 प्रतिशत (अधिकतम 200 रुपये) तक का कैशबैक मिलेगा। इतना ही नहीं आपको नो कॉस्ट EMI और एक्सचेंज ऑफर का विकल्‍प भी दिया जा रहा है।

अब बात करते हैं सेल में मिलने वाले ऑफर्स की तो यहां पर स्मार्टफोंस और एक्सेसरीज पर 40 प्रतिशत तक डिस्काउंट मिलेगा। वहीं इलेक्ट्रॉनिक्स पर 55 फीसदी तक डिस्काउंट मिलेगा। लैपटॉप्स पर 20,000 रुपये तक की छूट मिलेगी। टेलिविजनन्स पर 40 प्रतिशत तक डिस्काउंट मिलेगा। टैबलेट्स पर 40 प्रतिशत तक डिस्काउंट मिलेगा। पावर बैंक्स पर 65 प्रतिशत तक ऑफ रहेगा।

इस सेल में लार्ज एप्लायंस के अंतर्गत 5,990 रुपये की शुरुआती कीमत से सेमी ऑटोमैटिक वाशिंग मशीन उपलब्ध होंगे। स्टोरेज डिवाइसेस पर 50 प्रतिशत तक की छूट मिलेगी। नेटवर्किंग डिवाइसों पर 60 प्रतिशत तक की छूट मिलेगी। PC और एक्सेसरीज पर 50 प्रतिशत तक की छूट मिलेगी। प्रिंटर्स पर 35 प्रतिशत तक (अप टू 35%) की छूट रहेगी। टूल्स और हार्डवेयर पर 50 प्रतिशत तक की छूट मिलेगी। वाशिंग मशीनों पर 30 प्रतिशत तक की छूट मिलेगी। रेफरिजरेटर्स पर 25 प्रतिशत तक की छूट मिलेगी। 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। My Profit News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement