Saturday, December 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. फायदे की खबर
  4. SBI ग्राहकों के लिए बड़ी खुशखबरी, अब घर खरीदने के लिए मिलेगा सबको सस्ता लोन

SBI ग्राहकों के लिए बड़ी खुशखबरी, अब घर खरीदने के लिए मिलेगा सबको सस्ता लोन

बैंक ने एक विज्ञप्ति में कहा कि नए प्रस्ताव की शुरुआत के साथ, एक उधारकर्ता अब किसी भी राशि के लिए 6.70 प्रतिशत की दर से होम लोन ले सकता है।

Edited by: India TV Paisa Desk
Updated : September 16, 2021 18:58 IST
SBI ग्राहकों के लिए बड़ी खुशखबरी, अब घर खरीदने के लिए मिलेगा सबको सस्ता लोन- India TV Paisa

SBI ग्राहकों के लिए बड़ी खुशखबरी, अब घर खरीदने के लिए मिलेगा सबको सस्ता लोन

नई दिल्ली: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के ग्राहकों के लिए अच्छी खबर है। देश के सबसे बड़े बैंक ने होम लोन को लेकर बड़ी राहत का ऐलान किया है। एसबीआई ने त्यौहारी सीजन को देखते हुए सभी के लिए क्रेडिट स्कोर लिंक्ड होम लोन की दर 6.7 परसेंट कर दी है। इससे पहले 75 लाख रुपये से अधिक का होम लोन लेने वाले को 7.15 प्रतिशत की ब्याज दर का भुगतान करना पड़ता था। बैंक ने एक विज्ञप्ति में कहा कि नए प्रस्ताव की शुरुआत के साथ, एक उधारकर्ता अब किसी भी राशि के लिए 6.70 प्रतिशत की दर से होम लोन ले सकता है।

क्रे‍डिट स्‍कोर लिंक्‍ड लोन का मतलब यह कि जिस कस्‍टमर का क्रेडिट स्‍कोर जितना अच्‍छा होगा, उसके लिए होम लोन उतना ही सस्‍ता पड़ेगा। SBI की ओर से जारी बयान के मुताबिक यह अपनी तरह का पहला इनीशिएटिव है। बैंक ने कहा है कि होम लोन बैलेंस ट्रांसफर कराने वाले कस्‍टमर्स पर भी यही ब्‍याज दरें लागू होंगी। बैंक ने बयान में आगे कहा कि सैलरीड और नॉन-सैलरीड ग्राहकों के लिए भी एक समान ब्याज दर होगी। पहले नॉन-सैलरीड होम लोन ग्राहकों को सैलरीड कस्‍टमर के मुकाबले 0.15 फीसदी ज्यादा ब्‍याज देना पड़ता था।

आपको बता दें कि ये ऑफर सिर्फ क्रे‍डिट स्‍कोर लिंक्‍ड लोन स्कीम के तहत दिया जाएगा। इस स्कीम में बैंक ग्राहक के क्रेडिट स्कोर को देखते हैं। इसी आधार पर लोन दिए जाते हैं। बैंक के मुताबिक जितना अच्छा क्रेडिट स्‍कोर होगा, उतनी ही सस्ती दर पर ग्राहकों को लोन दिया जाएगा। 

महामारी के समय जनधन-आधार-मोबाइल की तिगड़ी पासा पलटने वाली साबित हुई: निर्मला सीतारमण

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बृहस्पतिवार को कहा कि जन धन-आधार-मोबाइल (जैम) की तिगड़ी ने कोविड-19 महामारी के दौरान देश के अंतिम छोर में रह रहे नागरिकों तक पहुंचने में मदद की और यह व्यवस्था तस्वीर बदल देने वाली साबित हुई। राष्ट्रीय बैंक परिषद द्वारा औरंगाबाद में आयोजित एक दिवसीय बैठक 'मंथन' को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार के जैम संकल्प ने देश के कोने में रह रहे व्यक्ति तक पहुंचने में मदद की।’’ 

उन्होंने कहा कि जन धन योजना शुरू होते ही लोगों के मन में सवाल थे लेकिन अब हम लोगों की सीधे मदद कर सकते हैं ताकि वे अपना जीवन जी सकें। सीतारमण ने कहा, ‘‘आधार कार्ड को बैंक खातों से जोड़ने से केवाईसी- सत्यापित खातों में मदद मिली। जैम का तीसरा महत्वपूर्ण अंश मोबाइल है, जहां पैसे जमा होने की जानकारी समेत सरकारी योजनाओं के लाभ (मनरेगा) की भी जानकारी दी जा रही है।’’ 

वही बैठक की अध्यक्षता करने वाले केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री भागवत कराड ने कहा कि अब सरकार का ध्यान 18 वर्ष की आयु तक पहुंचने वालों के जन धन खाते खोलने पर होगा। इसके अलावा पंजाब नेशनल बैंक के मुख्य कार्यपालक अधिकारी एवं प्रबंध निदेशक एस एस मल्लिकार्जुन राव ने कहा, ‘‘सरकार ने अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए समय पर और प्रभावी कदम उठाए हैं। इसने उन लोगों को मदद मिली, जिन्होंने देश के उद्यमियों, उद्योग और कृषि खंड में अपनी नौकरी खो दी थी।’’

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। My Profit News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement