Saturday, December 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. फायदे की खबर
  4. केवल 3,232 रुपए में खरीदें Smart TV, Amazon की सेल में मिलने वाले शानदार ऑफर के बारे में जानें

केवल 3,232 रुपए में खरीदें Smart TV, Amazon की सेल में मिलने वाले शानदार ऑफर के बारे में जानें

इसके अलावा कंपनी 4K, फुल एचडी और एचडी रेडी स्मार्ट टीवी व एचडी रेडी एलईडी टीवी पर भी छूट दे रही है।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published : October 13, 2020 13:55 IST
shinco smart tv at rs 3232 on amazon great Indian festival sales- India TV Paisa
Photo:SHINCO

shinco smart tv at rs 3232 on amazon great Indian festival sales

नई दिल्‍ली। फेस्टिव सीजन के नजदीक आने और ई-कॉमर्स कंपनियों की सेल शुरू होने से पहले विभिन्‍न कंपनियां आकर्षक ऑफर और डिस्‍काउंट की घोषणा करने में जुट गई हैं। स्मार्टफोन और इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनियां ग्राहकों को लुभाने के लिए भारी डिस्‍काउंट का ऐलान कर रही हैं। भारतीय टेलीविजन ब्रांड शिंको (shinco) ने स्मार्ट टीवी पर एक खास ऑफर की घोषणा की है। कंपनी अपने मौजूदा SO328AS (32) मॉडल को अमेजन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल में सिर्फ 3,232 रुपए में बेचेगी।

शिंको ने अपने एक बयान में कहा है कि अमेजन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल 2020 में 32 इंच स्क्रीन वाले SO328AS स्मार्ट टीवी को 3,232 रुपए में फ्लैश सेल में उपलब्‍ध कराया जाएगा।  इस फ्लैश सेल का आयोजन 18 अक्टूबर को होगा।

शिंको के इस टीवी में यूनिवॉल यूजर इंटरफेस, ऐंड्रॉयड 8 जैसे फीचर्स हैं। इसके अलावा इसमें HRDP टेक्नॉलजी, 3 HDMI और दो यूएसबी पोर्ट, ए-53 क्वाड-कोर प्रोसेसर, 1 जीबी रैम व 8 जीबी स्टोरेज, 20 वाट स्पीकर्स, ब्लूटूथ समेत कई दूसरे फीचर्स मिलते हैं। इसके अलावा कंपनी 4K, फुल एचडी और एचडी रेडी स्मार्ट टीवी व एचडी रेडी एलईडी टीवी पर भी छूट दे रही है। कंपनी ने नो-कॉस्ट ईएमआई विकल्‍प की भी पेशकश की है।

शिंको इंडिया के संस्‍थापक अर्जुन बजाज ने अपने बयान में कहा कि पिछले साल हमने अपनी पहली वर्षगांठ पर 55 इंच वाले स्मार्ट टीवी को अमेजन सेल में सिर्फ 5,555 रुपए में उपलब्ध कराया था। इस साल कंपनी की दूसरी वर्षगांठ है और हम अपने 32 इंच स्मार्ट टीवी को 3,232 रुपए में उपलब्ध करवा रहे हैं।

अमेजन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल में शिंको 43 इंच फुल एचडी स्मार्ट टीवी को 15,999 रुपए में खरीदा जा सकेगा। इस टीवी की ओरिजिनल कीमत 31,999 रुपए है। वहीं 43 इंच 4K टीवी को 21,999 रुपए में उपलब्ध कराया जाएगा, जबकि इसकी ओरिजिनल कीमत 36,999 रुपए है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। My Profit News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement