Saturday, April 26, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. फायदे की खबर
  4. FD से बेहतर रिटर्न और जोखिम भी नहीं, 1 से 3 साल के लिए इस म्यूचुअल फंड स्कीम में करें निवेश

FD से बेहतर रिटर्न और जोखिम भी नहीं, 1 से 3 साल के लिए इस म्यूचुअल फंड स्कीम में करें निवेश

शॉर्ट ड्यूरेशन म्यूचुअल फंड में निवेशक कम समय के लिए निवेश कर सकते हैं। यह एक ऐसी स्कीम होती है जो मूलरूप से डेट में निवेश करती है।

Edited By: Alok Kumar @alocksone
Published : Mar 23, 2025 14:05 IST, Updated : Mar 23, 2025 14:06 IST
Mutual Fund
Photo:FILE म्यूचुअल फंड

पिछले कुछ महीनों में शेयर बाजार की गिरावट ने म्यूचुअल फंड निवेशकों को डरा दिया था। हालांकि, एक बार फिर तेजी लौटने से निवेशकों के चेहरे खिले हैं। इसके बावजूद बहुत सारे निवेशकों ने अपना सिप रोक दिया या बंद कर दिया है। अगर आप भी म्यूचुअल फंड निवेशक हैं तो हम आपको कम जोखिम में FD से बेहतर रिटर्न वाले म्यूचुअल फंड स्कीम बता रहे हैं। हम बात कर रहे हैं डेट फंड या शॉर्ट ड्यूरेशन म्यूचुअल फंड के बारे में। दोनों  दोनों ही ऐसे म्यूचुअल फंड हैं जो आपके पैसे को फिक्स्ड इनकम इंस्ट्रूमेंट्स में लगाते हैं, जैसे कि सरकारी बॉन्ड, कंपनी के डिबेंचर, ट्रेजरी बिल्स वगैरह। इसके चलते शेयर बाजार के मुकाबले जोखिम बहुत ही कम होता है और बेहतर रिटर्न मिलता है। 

1 साल में मिला 7.50% तक रिटर्न 

पिछले 6 महीने से शेयर बाजार में भारी अस्थिरता के बीच शॉर्ट ड्यूरेशन वाली म्यूचुअल फंड स्कीमों ने निवेशकों को बैंक एफडी से ज्यादा 7.51 फीसदी तक का रिटर्न दिया है। जबकि तीन साल में इस स्कीम ने सात प्रतिशत तक का रिटर्न दिया है। दरअसल शॉर्ट ड्यूरेशन फंड में निवेशक कम समय के लिए निवेश कर सकते हैं। यह एक ऐसी स्कीम होती है जो मूलरूप से डेट में निवेश करती है। इसलिए इसमें सुरक्षा अच्छी होती है और रिटर्न भी औसतन ठीक ठाक मिलता है। 

एक साल का रिटर्न 

फंड                   रिटर्न

एचडीएफसी:    7.72 प्रतिशत
एक्सिस:          7.61 प्रतिशत
निप्पॉन:          7.60 प्रतिशत
बिरला:           7.51 प्रतिशत

किन फंड्स का कैसा रहा प्रदर्शन 

तीन साल में जिन फंड हाउसों ने अच्छा रिटर्न दिया है उनमें एचडीएफसी ने 6.60 प्रतिशत, आदित्य बिरला ने 6.59 प्रतिशत, एक्सिस ने 6.43 प्रतिशत, आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल ने 7.02 प्रतिशत और बंधन फंड ने 6.15 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। एक्सिस शॉर्ट ड्यूरेशन फंड एक ओपन एंडेड शॉर्ट टर्म डेट स्कीम है जो मुख्य रूप से एक से तीन साल के लिए निवेश करती है। इस फंड का कॉरपोरेट बांड में निवेश 61 प्रतिशत है जबकि सरकारी बांड में 25 प्रतिशत से ज्यादा है। निवेशकों के लिए अच्छी बात यह है कि इस फंड में कोई भी एंट्री या एक्जिट लोड नहीं है। 

किसे निवेश करना चाहिए?

  • अगर आप 1 से 3 साल के लिए निवेश करना चाहते हैं तो शॉर्ट ड्यूरेशन फंड में निवेश करना चाहिए। 

  • आप चाहते हो कि रिस्क कम हो और रिटर्न FD से थोड़ा बेहतर मिले तो निवेश करें। 

  • आप चाहते हो कि आपका पैसा लिक्विड रहे (जरूरत पड़े तो आसानी से निकाल सकें) तो शॉर्ट ड्यूरेशन फंड में निवेश करें। 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। My Profit News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement