Tuesday, June 24, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. फायदे की खबर
  4. Post Office में जमा करें ₹2,00,000 और पाएं ₹29,776 रुपये का फिक्स ब्याज, चेक करें डिटेल्स

Post Office में जमा करें ₹2,00,000 और पाएं ₹29,776 रुपये का फिक्स ब्याज, चेक करें डिटेल्स

पोस्ट ऑफिस की टीडी स्कीम पर 6.9 प्रतिशत से लेकर 7.5 प्रतिशत तक का ब्याज मिल रहा है।

Written By: Sunil Chaurasia
Published : Jun 19, 2025 16:42 IST, Updated : Jun 19, 2025 16:42 IST
td, time deposit, post office time deposit, post office time deposit scheme, post office 5 years tim
Photo:INDIA POST 2 लाख रुपये के निवेश पर मिलेगा 29,776 रुपये का फिक्स रिटर्न

Post Office Schemes: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) इस साल रेपो रेट में कुल 1.00 प्रतिशत की कटौती कर चुका है। ये कटौती 3 बार में फरवरी, अप्रैल और फिर जून में की गई है। रेपो रेट में कटौती किए जाने के बाद देश के तमाम बैंकों ने एफडी की ब्याज दरों में भी कटौती कर दी है। हालांकि, पोस्ट ऑफिस ने अपनी बचत योजनाओं की ब्याज दरों में किसी तरह की कोई कटौती नहीं की है। यहां हम आपको पोस्ट ऑफिस की एक ऐसी स्कीम के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसमें 2 लाख रुपये जमा करें तो आपको सीधे-सीधे 29,776 रुपये का फिक्स ब्याज मिलेगा।

पोस्ट ऑफिस की टाइम डिपॉजिट स्कीम

पोस्ट ऑफिस अपने ग्राहकों के लिए टीडी यानी टाइम डिपॉजिट नाम की बचत योजना चलाता है। ये स्कीम बिल्कुल बैंकों की एफडी स्कीम की तरह ही होती है, जिसमें निवेशकों को एक तय समय पर फिक्स ब्याज मिलता है। पोस्ट ऑफिस की टीडी स्कीम पर 6.9 प्रतिशत से लेकर 7.5 प्रतिशत तक का ब्याज मिल रहा है। पोस्ट ऑफिस अपने ग्राहकों को 1 साल की टीडी पर 6.90 प्रतिशत, 2 साल की टीडी पर 7.0 प्रतिशत, 3 साल की टीडी पर 7.1 प्रतिशत और 5 साल की टीडी पर 7.5 प्रतिशत का ब्याज ऑफर कर रहा है।

2 साल में 2 लाख रुपये के निवेश पर मिलेगा 29,776 रुपये का फिक्स रिटर्न

पोस्ट ऑफिस में 2 साल की टीडी पर 7.0 प्रतिशत का ब्याज मिल रहा है। अगर पोस्ट ऑफिस में 2 साल वाली टीडी स्कीम में 2,00,000 रुपये जमा करें तो मैच्यॉरिटी पर आपको गारंटी के साथ कुल 2,29,776 रुपये मिलेंगे। इस अमाउंट में 29,776 रुपये का फिक्स रिटर्न भी शामिल है। पोस्ट ऑफिस में सभी ग्राहकों को एक समान रिटर्न मिलता है। जबकि बैंकों में वरिष्ठ नागरिकों को सामान्य नागरिकों की तुलना में ज्यादा रिटर्न मिलता है। बताते चलें कि पोस्ट ऑफिस केंद्र सरकार के कंट्रोल में काम करता है। लिहाजा, इसमें आपका पैसा पूरी तरह से सुरक्षित है।

डिस्क्लेमर: ये आर्टिकल सिर्फ जानकारी के उद्देश्य से लिखा गया है। किसी भी प्रकार के निवेश से पहले या वित्तीय जोखिम लेने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से सलाह जरूर लें। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के जोखिम के लिए उत्तरदायी नहीं होगा।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। My Profit News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement