Friday, February 28, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. फायदे की खबर
  4. PNB के ग्राहकों के लिए जरूरी खबर, ध्यान नहीं दिया तो खाते से हमेशा कटते रहेंगे पैसे

PNB के ग्राहकों के लिए जरूरी खबर, ध्यान नहीं दिया तो खाते से हमेशा कटते रहेंगे पैसे

अन्य बैंकों की तरह पीएनबी भी अपने ग्राहकों को कई तरह की सुविधाएं देता है और इसके लिए ग्राहकों से सर्विस चार्ज वसूलता है। इतना ही नहीं, पीएनबी कई मामलों में अपने ग्राहकों से जुर्माना भी वसूलता है।

Written By: Sunil Chaurasia
Published : Jan 30, 2025 12:42 IST, Updated : Jan 30, 2025 12:42 IST
punjab national bank, punjab national bank minimum balance, punjab national bank minimum balance lim
Photo:PTI मिनिमम बैलेंस मेनटेन नहीं किया तो खाते से कटेंगे पैसे

PNB News: मार्केट कैप के लिहाज से पंजाब नेशनल बैंक (PNB), देश का तीसरा सबसे बड़ा सरकारी बैंक है। ग्राहकों के लिहाज से भी पीएनबी भारत के सबसे बड़े सरकारी बैंकों की लिस्ट में शामिल है, जिसके पास करोड़ों ग्राहक हैं और हजारों ब्रांच का तगड़ा नेटवर्क है। अगर आप पीएनबी के ग्राहक हैं तो ये खबर आपके लिए ही है। पंजाब नेशनल बैंक अपने ग्राहकों को कई तरह के सेविंग्स अकाउंट खोलने की सुविधा देता है। पीएनबी में आप एक बेसिक सेविंग्स अकाउंट खुलवाने के अलावा, पीएनबी उन्नति सेविंग फंड अकाउंट भी खुलवा सकते हैं। इसके साथ ही, पीएनबी में प्रूडेंट स्वीप खाता भी खुलवाया जा सकता है।

मिनिमम बैलेंस मेनटेन नहीं किया तो खाते से कटेंगे पैसे

अन्य बैंकों की तरह पीएनबी भी अपने ग्राहकों को कई तरह की सुविधाएं देता है और इसके लिए ग्राहकों से सर्विस चार्ज वसूलता है। इतना ही नहीं, पीएनबी कई मामलों में अपने ग्राहकों से जुर्माना भी वसूलता है। जी हां, अगर आप अपने बचत खाते में मिनिमम बैलेंस मेनटेन नहीं रखते हैं तो इसके लिए पीएनबी आपके खाते से डायरेक्ट पैसे काट सकता है। आज हम यहां जानेंगे कि मिनिमम बैलेंस मेनटेन न रखने की स्थिति में पीएनबी कितना जुर्माना वसूलता है।

किस बचत खाते के लिए कितनी है लिमिट

पीएनबी के बेसिक बचत खातों के लिए मिनिमम बैलेंस मेनटेन रखने की कोई जरूरत नहीं है। हालांकि, पीएनबी प्रूडेंट स्वीप खाते में आपको कम से कम 25,000 रुपये जमा रखना अनिवार्य है, वरना आपसे जुर्माना वसूला जाएगा। इसके अलावा, पीएनबी उन्नति सेविंग फंड अकाउंट के लिए अलग-अलग क्षेत्रों के हिसाब से अलग-अलग लिमिट है। अगर आपका खाता एक रूरल एरिया वाले ब्रांच में है तो आपको कम से कम 500 रुपये रखने होंगे। सेमी-अर्बन क्षेत्र वाले खाते के लिए ये लिमिट 1000 रुपये और अर्बन तथा मेट्रो क्षेत्र वाले खाते लिए ये 2000 रुपये है। अगर आप अपने पीएनबी खाते के लिए ये मिनिमम बैलेंस की लिमिट को मेनटेन नहीं रखते हैं तो बैंक डायरेक्ट आपके खाते से जुर्माने की रकम काट लेगा।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। My Profit News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement