Thursday, December 12, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. फायदे की खबर
  4. लाइफ टाइम फ्री हैं ये 5 क्रेडिट कार्ड, शॉपिंग-बुकिंग पर कराएंगे बंपर बचत

लाइफ टाइम फ्री हैं ये 5 क्रेडिट कार्ड, शॉपिंग-बुकिंग पर कराएंगे बंपर बचत

लाइफ टाइम फ्री क्रेडिट कार्ड चुनने से पहले अपी जरूरत, रिवॉर्ड प्वाइंट और आदतों पर सावधानीपूर्वक विचार करें। इसके बाद कार्ड का चयन करें।

Edited By: Alok Kumar @alocksone
Published : Oct 16, 2024 8:17 IST, Updated : Oct 16, 2024 8:18 IST
Credit Card- India TV Paisa
Photo:FILE क्रेडिट कार्ड

क्रेडिट कार्ड आज हमारी जरूरत में शामिल हो गया है। इसके बिना शॉपिंग, टिकट, होटल और खाने-पीने के ऑर्डर की बुकिंग की कल्पना करना मौजूदा समय में मुश्किल हो गया है। हालांकि, क्रेडिट कार्ड पर बैंक एनुअल फीस के नाम पर हर साल मोटा चार्ज वसूलते हैं। अगर आप यह चार्ज नहीं देना चाहते हैं और क्रेडिट कार्ड में मिलने वाले फीचर्स का लुत्फ उठाना चाहते हैं तो हम आपको 5 बेस्ट कार्ड के बारे में बता रहे हैं। ये कार्ड लाइफ टाइम मुफ्त हैं और आपको शापिंग से लेकर बुकिंग पर बंपर बचत भी कराएंगे। 

RBL Bank BankBazaar SaveMax Credit Card

  • यह क्रेडिट कार्ड एक्सप्रेस कैश आपको अपने खाते में तुरंत धनराशि प्राप्त करने की अनुमति देता है।
  • कार्ड बुकमायशो और ज़ोमैटो पर 10% कैशबैक (प्रत्येक रिटेलर पर 100 रुपये प्रति माह तक) प्रदान करता है।
  • ईएमआई इन्फिनिटी पास स्प्लिट एन पे शुल्क पर 100% तक की छूट प्रदान करता है।
  • आरबीएल बैंक मायकार्ड ऐप आपको अपने क्रेडिट कार्ड का प्रबंधन करने, उपयोगिता बिलों का भुगतान करने, मर्चेंट ऑफ़र प्राप्त करने और ऋण के लिए आवेदन करने की अनुमति देता है।

Amazon Pay ICICI credit card

  • इस क्रेडिट कार्ड में अनलिमिटेड रिवॉर्ड आपको मिलते हैं और वे एक्सपायर नहीं होते हैं। 
  • रिवॉर्ड प्वाइंट को आप अमेजन से खरीदारी में इस्तेमाल कर सकते हैं। 
  • इस क्रेडिट कार्ड से अमेजन पर खरीदारी करने पर आपको 3 या छह महीने के लिए नो-कॉस्ट EMI विकल्प मिलता है। 
  • Amazon Prime ग्राहकों को Amazon India पर खरीदारी में 5% का रिवॉर्ड मिलता है। 

ICICI Bank Platinum Chip credit card

  • इस क्रेडिट कार्ड से पेट्रोल को छोड़कर रिटेल स्टोर पर 100 रुपये की खरीदारी पर दो रिवॉर्ड पॉइंट मिलते हैं।
  • बीमा और यूटिलिटी पर खर्च किए गए हर 100 रुपये पर एक रिवॉर्ड पॉइंट मिलते हैं।
  • भारत भर में एचपीसीएल पंपों पर 1% ईंधन अधिभार छूट (4,000 रुपये तक) का लाभ मिलता है। 
  • लग्जरी होटल, रेस्तरां, लाइफस्टाइल रिटेलर और स्पा में शानदार डील मिलते हैं। 

IDFC First Millennium Credit Card

  • कार्ड होल्डर के जन्मदिन पर 20,000 रुपये से अधिक खर्च करने पर 10 गुना रिवॉर्ड पॉइंट मिलता है। 
  • कार्ड ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से की गई 20,000 रुपये तक की खरीदारी पर 3 गुना रिवॉर्ड पॉइंट प्रदान करता है।
  • कार्ड बीमा प्रीमियम और यूटिलिटी बिल भुगतान के लिए 1 गुना रिवॉर्ड पॉइंट प्रदान करता है।

IndusInd Platinum Credit Card

  • रजिस्ट्रेशन चार्ज का भुगतान करने के बाद, आपको प्रमुख ब्रांडों से लक्स उपहार कार्ड और वाउचर मिलते हैं। 
  • भारत में सभी गैस पंपों पर 400 से 4000 रुपये के बीच 1% ईंधन शुल्क छूट मिलता है। 
  • 25 लाख रुपये तक की उड़ान दुर्घटना बीमा कवरेज और 1 लाख रुपये तक का खोया सामान बीमा कवरेज प्राप्त मुफ्त में इस कार्ड पर मिलता है।
  • हर 150 रुपये के खर्च पर 1.5 रिवॉर्ड पॉइंट मिलता है। 
  • कार्ड UPI लेनदेन पर खर्च किए गए हर 100 रुपये के लिए दो रिवॉर्ड पॉइंट प्रदान करता है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। My Profit News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement