Thursday, June 12, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. फायदे की खबर
  4. दिल्ली में सोलर पैनल लगाने पर मिलेगी 1,08,000 रुपये की सब्सिडी, हर महीने होगी 4200 रुपये की बचत

दिल्ली में सोलर पैनल लगाने पर मिलेगी 1,08,000 रुपये की सब्सिडी, हर महीने होगी 4200 रुपये की बचत

दिल्ली सरकार के इस फैसले से अब दिल्ली की जनता को 3 किलोवाट के सोलर पैनल लगवाने पर अब कुल 1,08,000 रुपये की सब्सिडी मिलेगी।

Edited By: Sunil Chaurasia
Published : May 20, 2025 22:32 IST, Updated : May 20, 2025 22:32 IST
delhi solar panel scheme, pradhan mantri surya ghar yojana, delhi solar energy scheme, delhi, delhi
Photo:FREEPIK 3 किलोवाट के सोलर पैनल पर मिलेगी कुल 1,08,000 रुपये की सब्सिडी

दिल्ली में रहने वाले लोगों के लिए आज एक शानदार खबर आई। दिल्ली मंत्रिमंडल ने घरों की छत पर 3 किलोवाट के सोलर पैनल लगाने पर 30,000 रुपये की अतिरिक्त सब्सिडी दिए जाने को आज मंजूरी दी। दिल्ली के पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने ये जानकारी दी। दिल्ली के मंत्री ने कहा, ‘‘मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की एक अहम मीटिंग में दिल्ली की जनता को प्रति किलोवाट 10,000 रुपये की अतिरिक्त सब्सिडी को मंजूरी दी गई है, जो करीब 30,000 रुपये होगी।’’ बताते चलें कि केंद्र सरकार प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना के तहत छतों पर सोलर पैनल लगाने के लिए 78,000 रुपये तक की सब्सिडी देती है। 

3 किलोवाट के सोलर पैनल पर मिलेगी कुल 1,08,000 रुपये की सब्सिडी 

दिल्ली सरकार के इस फैसले से अब दिल्ली की जनता को 3 किलोवाट के सोलर पैनल लगवाने पर अब कुल 1,08,000 रुपये की सब्सिडी मिलेगी। इसमें केंद्र सरकार द्वारा दी जाने वाली 78,000 रुपये की सब्सिडी के साथ दिल्ली सरकार द्वारा दी जाने वाली 30,000 रुपये की अतिरिक्त सब्सिडी शामिल है। मनजिंदर सिंह सिरसा ने ये भी कहा कि सरकार बैंकों के साथ पार्टनरशिप करेगी, ताकि लोगों को सोलर पैनल लगाने में लगने वाले खर्च पर आसानी से लोन मिल सके। उन्होंने कहा कि लोगों को अपनी जेब से पैसा खर्च नहीं करना पड़ेगा और हर महीने 4200 रुपये की बचत होगी। 

अधिकतम 3 किलोवाट के सोलर पैनल पर ही मिलती है सब्सिडी

बताते चलें कि प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना के तहत 2 किलोवाट तक के सोलर पैनल लगाने में होने वाले खर्च का 60 प्रतिशत और 2 से 3 किलोवाट क्षमता के बीच के सोलर सिस्टम के लिए अतिरिक्त खर्च का 40 प्रतिशत सब्सिडी प्रदान की जाती है। सब्सिडी की सीमा 3 किलोवाट क्षमता तक सीमित रखी गई है। इसका सीधा मतलब ये हुआ कि लाभार्थियों को 1 किलोवाट सोलर के लिए 30,000 रुपये, 2 किलोवाट के लिए 60,000 रुपये और 3 किलोवाट के लिए 78,000 रुपये की सब्सिडी मिलेगी।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। My Profit News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement