Tuesday, December 16, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. मेरा पैसा
  4. Wife के नाम से ₹1 लाख जमा करें और पाएं ₹16,000 का फिक्स ब्याज, सरकारी गारंटी के साथ

Wife के नाम से ₹1 लाख जमा करें और पाएं ₹16,000 का फिक्स ब्याज, सरकारी गारंटी के साथ

महिला सम्मान सेविंग्स सर्टिफिकेट के तहत सिर्फ महिलाओं के ही खाते खोले जा सकते हैं, इस स्कीम में किसी भी पुरुष का खाता नहीं खुल सकता। इस स्कीम के तहत महिलाओं को 7.5 प्रतिशत का छप्परफाड़ ब्याज मिल रहा है, जो महिलाओं को किसी भी फिक्स इनकम वाली स्मॉल सेविंग्स स्कीम पर नहीं मिलता है।

Written By: Sunil Chaurasia
Published : Jan 29, 2025 03:15 pm IST, Updated : Jan 29, 2025 03:15 pm IST
MSSC, mahila samman savings certificate, mssc scheme, mahila samman savings certificate scheme, mssc- India TV Paisa
Photo:FREEPIK 1000 रुपये के साथ भी खुलवाया जा सकता है खाता

Best saving schemes for Women: राज्य सरकारों के साथ-साथ केंद्र सरकार भी अलग-अलग वर्ग के लोगों के लिए कई तरह की योजनाएं चलाती है। इसी कड़ी में केंद्र सरकार महिलाओं के हितों को ध्यान में रखकर भी कई स्कीम्स चला रही है। महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए सरकार ने साल 2023 में एक छोटी बचत योजना शुरू की थी। इस बचत योजना का नाम है- महिला सम्मान सेविंग्स सर्टिफिकेट (MSSC)। इस साल पेश किए जाने वाले बजट में MSSC की अवधि को बढ़ाने की मांग रखी गई है। दरअसल, महिलाओं के लिए ये एक जबरदस्त स्कीम है, जिसमें काफी तगड़ा ब्याज मिलता है।

1000 रुपये के साथ भी खुलवाया जा सकता है खाता

महिला सम्मान सेविंग्स सर्टिफिकेट के तहत सिर्फ महिलाओं के ही खाते खोले जा सकते हैं, इस स्कीम में किसी भी पुरुष का खाता नहीं खुल सकता। इस स्कीम के तहत महिलाओं को 7.5 प्रतिशत का छप्परफाड़ ब्याज मिल रहा है, जो महिलाओं को किसी भी फिक्स इनकम वाली स्मॉल सेविंग्स स्कीम पर नहीं मिलता है। महिला सम्मान सेविंग्स सर्टिफिकेट स्कीम 2 साल में मैच्यॉर हो जाती है और आप इसमें अधिकतम 2 लाख रुपये जमा करा सकते हैं। इस स्कीम को कम से कम 1000 रुपये के साथ भी खोला जा सकता है। आप चाहें तो किसी भी बैंक में महिला सम्मान सेविंग्स सर्टिफिकेट स्कीम में खाता खुलवा सकते हैं। इसके अलावा, आप पोस्ट ऑफिस में भी एमएसएससी खाता खुलवा सकते हैं।

1 लाख रुपये जमा करें तो मिलेगा 16,000 रुपये का गारंटीड ब्याज

अगर आप पुरुष हैं तो आप इस स्कीम में अपनी पत्नी के नाम से खाता खुलवा सकते हैं। अगर आप इस स्कीम में सिर्फ 1 लाख रुपये भी जमा करते हैं तो 2 साल बाद मैच्यॉरिटी पर आपकी पत्नी को कुल 1,16,022 रुपये मिलेंगे। जिसमें 16,022 रुपये तो सिर्फ ब्याज के शामिल हैं। महिला सम्मान सेविंग्स सर्टिफिकेट स्कीम पूरी तरह से सुरक्षित है और इसमें किसी भी तरह का कोई रिस्क नहीं है। बताते चलें कि इस स्कीम में आपको सरकारी गारंटी के साथ एकदम फिक्स रिटर्न मिलता है। 

Latest Business News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Personal Finance News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement