Thursday, March 20, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. मेरा पैसा
  4. इन 4 बैंकों ने क्रेडिट कार्ड बैलेंस ट्रांसफर को आसान और सस्ता किया, यहां पढ़ें पूरी जानकारी

इन 4 बैंकों ने क्रेडिट कार्ड बैलेंस ट्रांसफर को आसान और सस्ता किया, यहां पढ़ें पूरी जानकारी

Credit Card Balance Transfer: क्रेडिट कार्ड से खरीदारी करने के बाद अगर आप बिल समय पर नहीं चुका पा रहे हैं तो पेनल्टी या ज्यादा ब्याज देने से बचने के लिए आप बैलेंस ट्रांसफर की सुविधा का लाभ ले सकते हैं।

Edited By: Alok Kumar @alocksone
Published : Feb 08, 2025 11:43 IST, Updated : Feb 08, 2025 11:43 IST
Credit Card
Photo:FILE क्रेडिट कार्ड

Credit Card Balance Transfer: क्रेडिट कार्ड का अनुशासित इस्तेमाल करना हमेशा से फायदेमंद होता है। आप को क्रेडिट कार्ड से खरीदारी पर छूट/कैशबैक, 50 दिनों तक की ब्याज-मुक्त क्रेडिट अवधि, एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस, रिवॉर्ड पॉइंट आदि मिलते हैं। वहीं, अधिकांश बैंक बैलेंस ट्रांसफर की सुविधा प्रदान करते हैं, जिसमें क्रेडिट कार्डधारक अपनी बकाया राशि को कम ब्याज दर और आसान किश्तों में एक क्रेडिट कार्ड से दूसरे क्रेडिट कार्ड में ट्रांसफर कर सकते हैं। आज हम आपको टॉप के 6 बैंकों के बारे में बता रहे हैं, जिसने क्रेडिट कार्ड बैलेंस ट्रांसफर को आसान और सस्ता किया है। 

SBI कार्ड बैलेंस ट्रांसफर

SBI अपने कार्डधारक को 60 दिनों के लिए 0% ब्याज दर पर बैलेंस ट्रांसफर की सुविधा देता है। वहीं, ट्रांसफर राशि का 2% या 199 रुपये, जो भी अधिक हो, प्रोसेसिंग शुल्क लगता है। 6 माह के लिए 1.7% प्रति माह या 20.4% प्रति वर्ष का ब्याज देना होता है। कोई प्रोसेसिंग शुल्क नहीं लिया जाता है। 3 महीने के लिए EMI पर बैलेंस ट्रांसफर के लिए मासिक ब्याज दर 0.83% से 0.96% (10% से 11.50% प्रति वर्ष) है। ब्याज दर कार्डधारक के क्रेडिट स्कोर पर निर्भर करता है। क्रेडिट स्कोर जितना अधिक होगा, ब्याज दर उतनी ही कम होगी। प्रोसेसिंग शुल्क 1% है। 

Kotak Bank बैलेंस ट्रांसफर

कोटक बैंक के साथ, आप न्यूनतम 2,500 रुपये के लिए बैलेंस ट्रांसफर सुविधा का लाभ उठा सकते हैं। कोटक बैंक क्रेडिट कार्ड पर अधिकतम अनुमत राशि क्रेडिट सीमा का 75% तक है। प्रोसेसिंग फीस 349 रुपये + जीएसटी प्रति 10,000 रुपये है। बैलेंस ट्रांसफर का लाभ 90 दिनों की अवधि के लिए उठाया जा सकता है। यदि बैलेंस ट्रांसफर भुगतान 90 दिनों के भीतर किया जाता है, तो कोई ब्याज नहीं लिया जाएगा। बैलेंस ट्रांसफरसुविधा का लाभ 6 महीने के लिए ईएमआई के आधार पर भी उठाया जा सकता है। ‘ईएमआई पर बैलेंस ट्रांसफर’ पर ब्याज दर 18% प्रति वर्ष (रिड्यूसिंग) है।

ICICI Bank बैलेंस ट्रांसफर

आईसीआईसीआई बैंक न्यूनतम 15,000 रुपये के लिए बैलेंस ट्रांसफर सुविधा प्रदान करता है। अधिकतम अनुमत राशि 3 लाख रुपये तक है। भुगतान योजनाओं में 3 और 6 महीने की किस्तें शामिल हैं।

RBL Bank बैलेंस ट्रांसफर

आरबीएल बैंक ‘ट्रांसफर ‘एन’ पे’ सुविधा के तहत बैलेंस ट्रांसफर की सुविधा प्रदान करता है। कार्डधारक 3, 6 या 12 महीने की ईएमआई पुनर्भुगतान अवधि में बैलेंस ट्रांसफर को चुन सकता है। 3 महीने की अवधि के लिए प्रोसेसिंग शुल्क 2.99% या 750 रुपये है, जो भी अधिक हो। 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Personal Finance News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement