Sunday, March 23, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. टैक्स
  4. कैसा होगा अगले हफ्ते आने वाला नया इनकम टैक्स बिल? वित्त सचिव ने दी जानकारी

कैसा होगा अगले हफ्ते आने वाला नया इनकम टैक्स बिल? वित्त सचिव ने दी जानकारी

नया इनकम टैक्स बिल अगले हफ्ते संसद में पेश किया जाएगा। इस बिल को पढ़ने में सरल बनाया गया है, जिससे यह आम आदमी के भी समझ में आ जाए।

Written By: Pawan Jayaswal
Published : Feb 06, 2025 18:56 IST, Updated : Feb 06, 2025 18:56 IST
इनकम टैक्स
Photo:FILE इनकम टैक्स

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने हाल ही में पेश हुए वित्त वर्ष 2025-26 के बजट भाषण के दौरान नए आयकर विधेयक की घोषणा की थी। उन्होंने कहा था कि अगले हफ्ते नया आयकर विधेयक लाया जाएगा। अब वित्त सचिव तुहिन कांत पांडेय ने गुरुवार को बताया कि यह बिल अगले हफ्ते संसद में पेश किया जाएगा। उन्होंने कहा कि नए आयकर विधेयक में लंबे वाक्य, प्रावधान और स्पष्टीकरण नहीं होंगे। नया आयकर विधेयक छह दशक पुराने आयकर अधिनियम, 1961 की जगह लेने के लिए तैयार किया गया है।

शुक्रवार को हो सकती है चर्चा

नए विधेयक पर शुक्रवार को केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में चर्चा होने की संभावना है। नए विधेयक की घोषणा वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने बजट भाषण में की थी। इस विधेयक में 2025-26 के बजट में आयकर दरों, स्लैब और स्रोत पर कर कटौती (TDS) संबंधी प्रावधानों में किए गए बदलावों को भी शामिल किया जाएगा। पांडेय ने उद्योग मंडल पीएचडी चैंबर्स के एक कार्यक्रम में कहा, "जब आप अगले सप्ताह नया आयकर विधेयक देखेंगे, तो आपको एक बहुत ही अलग विधेयक दिखाई देगा। हम जिस तरह से कानून लिखते हैं, उसमें बदलाव हो रहा है। आपको लंबे वाक्य बहुत कम देखने को मिलेंगे। शायद आपको प्रावधान, स्पष्टीकरण देखने को ही न मिलें।"

पढ़ने में सरल बनाया गया है नया विधेयक

पांडेय ने कहा कि नए आयकर विधेयक में किसी भी तरह का कोई नया कर या कोई नया बोझ नहीं डाला जाएगा। पांडेय ने कहा, "हम नीति में बहुत बड़ा बदलाव भी नहीं कर रहे हैं। हम कोई अस्थिरता वाली स्थिति नहीं पैदा करना चाहते। नया कानून सरल होगा।" वित्त सचिव ने कहा, "कानून केवल कानूनी पेशेवरों के ही लिए नहीं होते हैं। इसे नागरिकों को भी समझ में आना चाहिए।" नया आयकर विधेयक छह महीने के भीतर तैयार किया गया है और करदाताओं को समझने में मदद करने के लिए कानून की भाषा को सरल बनाने का प्रयास किया गया है। इसके साथ ही नए कानून को संक्षिप्त बनाया गया है, पुराने प्रावधानों को हटाकर इसे कम बोझिल बनाया गया है।

(पीटीआई/भाषा के इनपुट के साथ)

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tax News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement