Thursday, December 12, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पंजाब
  3. धान की कुटाई से चावल मिल मालिकों ने किया इनकार, तो CM मान ने दी चेतावनी

धान की कुटाई से चावल मिल मालिकों ने किया इनकार, तो CM मान ने दी चेतावनी

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो वह राज्य के बाहर से चावल की कुटाई यानी मिलिंग करवाने में संकोच नहीं करेंगे।

Edited By: Malaika Imam @MalaikaImam1
Published : Oct 19, 2024 23:26 IST, Updated : Oct 19, 2024 23:28 IST
भगवंत मान- India TV Hindi
Image Source : PTI भगवंत मान

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने शनिवार को कहा कि उनकी सरकार ब्लैकमेलिंग की इजाजत नहीं देगी। उन्होंने कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो वह राज्य के बाहर से चावल की कुटाई यानी मिलिंग करवाने में संकोच नहीं करेंगे। उनका यह बयान ऐसे वक्त में आया है जब राज्य के चावल मिल मालिकों ने मांगें पूरी होने तक धान की कुटाई करने से इनकार कर दिया है। इस बीच, प्रदर्शनकारी किसानों ने मुख्यमंत्री मान को चेताया है कि अगर राज्य सरकार चार दिनों के भीतर धान की सुचारू खरीद सुनिश्चित करने में नाकाम रहती है तो वे बड़ा फैसला लेंगे। 

आम आदमी पार्टी की सरकार किसानों के साथ-साथ विपक्षी दलों की आलोचनाओं का भी सामना कर रही है। उनका आरोप है कि धान की खरीद और उठाव की प्रक्रिया धीमी है। राज्य में कुल 16.37 लाख टन धान की खरीद में से केवल 2.62 लाख टन धान का उठाव हो पाया है, जिससे मंडियों में बड़े पैमाने पर धान जमा हो गया है। मुख्यमंत्री मान ने शनिवार को संयुक्त किसान मोर्चा (SKM) के प्रतिनिधिमंडल के साथ बैठक की, जो फसल की धीमी खरीद के खिलाफ विरोध कर रहा है।

धान की कुटाई करवाने के लिए प्लान-बी के साथ तैयार: CM

बैठक के बाद भगवंत मान ने कहा कि राज्य सरकार खाद्य उत्पादकों के हितों की रक्षा के लिए धान की कुटाई करवाने के लिए प्लान-बी के साथ तैयार है। सीएम मान ने कहा, "किसी भी अंशधारक को ब्लैकमेल करने की अनुमति नहीं दी जाएगी और यदि आवश्यक हुआ तो राज्य सरकार राज्य के बाहर से धान की कुटाई करवाने में संकोच नहीं करेगी।" राज्य के चावल मिल मालिकों ने धान की नई फसल के भंडारण के लिए जगह की कमी की शिकायत की है। वे चाहते हैं कि केंद्र पर्याप्त जगह उपलब्ध कराने के लिए मौजूदा गेहूं और धान के भंडार का निस्तारण करें।

हमने उन्हें चार दिन का समय देने का फैसला किया: किसान नेता

मुख्यमंत्री के साथ बैठक के बाद एसकेएम नेता बलबीर सिंह राजेवाल ने कहा कि मान ने उन्हें दो दिनों के भीतर नियमित खरीद और धान का उठाव शुरू करने का आश्वासन दिया है। बलबीर सिंह राजेवाल ने कहा, "हमने उन्हें चार दिन का समय देने का फैसला किया है। अगर चार दिनों के बाद भी स्थिति जस की तस रही तो हम बड़े कदम की घोषणा करेंगे। किसान नेता ने कहा कि वे फिलहाल अपना जारी विरोध प्रदर्शन समाप्त कर रहे हैं। (भाषा)

ये भी पढ़ें- 

तिहाड़ में 'मालिश' कराने का क्या है सच? सत्येंद्र जैन ने बयान जारी कर कही ये बात

महाराष्ट्र चुनाव से पहले प्रकाश आंबेडकर ने बीजेपी-कांग्रेस पर साधा निशाना, बोले- मेरा हाल "रजिया गुंडों में फंस गई" जैसा

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें पंजाब सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement