Friday, December 13, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. राजस्थान
  3. तैयारी, प्रेशर और सुसाइड..., NEET रिजल्ट जारी होने के अगले दिन ही छात्रा ने नौंवी मंजिल से लगाई छलांग

तैयारी, प्रेशर और सुसाइड..., NEET रिजल्ट जारी होने के अगले दिन ही छात्रा ने नौंवी मंजिल से लगाई छलांग

कोटा में छात्र-छात्राओं के आत्महत्या करने का मामला रुक नहीं रहा है। अब रीवा की एक और छात्रा ने बिल्डिंग की नवीं मंजिल से कूदकर जान दे दी है। छात्रा नीट की परीक्षा के रिजल्ट के बाद से तनाव में चल रही थी।

Reported By : Manish Bhattacharya Edited By : Shakti Singh Published : Jun 06, 2024 8:41 IST, Updated : Jun 06, 2024 10:58 IST
Representative Image- India TV Hindi
Image Source : PTI प्रतीकात्मक तस्वीर

राजस्थान के कोटा में पढ़ाई करने के लिए आई एक छात्रा ने आत्महत्या कर ली है। बागिशा तिवारी नाम की छात्रा ने बिल्डिंग की नवीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या की है। वह यहां एक कोचिंग में पढ़ाई करती थी। मृतक छात्रा मध्य प्रदेश के रीवा की रहने वाली है। वह नीट की परीक्षा के रिजल्ट के बाद से तनाव में चल रही थी। आत्महत्या करने वाली छात्रा कोटा के जवाहर नगर इलाके में अपने भाई और मां के साथ रहती थी। आत्महत्या के बाद मृतक छात्रा बागिशा के शव को MBS अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है।

कोटा में छात्र-छात्राओं की आत्महत्या के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। पिछले पांच महीनों में 10 छात्र-छात्रा कोटा में आत्महत्या कर चुके हैं। मध्य प्रदेश के रीवा जिले की निवासी बागीशा तिवारी कोटा के एक कोचिंग संस्थान में नीट-यूजी की तैयारी कर रही थी। जवाहर नगर पुलिस थाने के सर्किल इंस्पेक्टर हरिनारायण शर्मा ने बताया कि छात्रा का भाई 12वीं कक्षा में पढ़ता है और वह संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) की तैयारी कर रहा है। राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी ने मंगलवार को नीट यूजी के परिणाम घोषित किए थे। सर्किल इस्पेक्टर ने बताया कि बागीशा जब इमारत की नौवीं मंजिल की बालकनी से छलांग जाने जा रही थी तो एक महिला ने उसे ऐसा करते हुए देखा था और उसे रोकने की कोशिश की भी लेकिन बागीशा नहीं रुकी और उसने छलांग लगा दी।

अप्रैल में भी छात्र ने की थी आत्महत्या

इससे पहले अप्रैल के महीने में भी एक छात्र ने आत्महत्या की थी। इस छात्र ने फांसी लगाकर अपनी जान दी थी और सुसाइड नोट भी छोड़ा था। छात्र ने अपने रजिस्टर में लिखा था कि 'सॉरी पापा मुझसे नहीं हो पाएगा'। कोटा में कई छात्र उम्मीद के अनुसार प्रदर्शन नहीं कर पाने पर जान दे देते हैं। इसे रोकने के लिए प्रशासन ने हर हॉस्टल के हर कमरे में एंटी हैंगिंग डिवाइस लगाने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा भी छात्रों की आत्महत्या रोकने के लिए कई प्रयास किए गए हैं। हालांकि, ये प्रयास छात्रों की आत्महत्या के मामले कम नहीं कर पा रहे हैं।

यह भी पढ़ें-

Lok Sabha Elections 2024: महाराष्ट्र में NDA की हो सकती थी और बुरी हालत, जानें कहां धोखा खा गया I.N.D.I.A. गठबंधन

लोकसभा चुनाव के नतीजे के बाद CM रेवंत रेड्डी का आरोप, "BRS ने अपने वोट भाजपा को ट्रांसफर किए"

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें राजस्थान सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement