Wednesday, December 11, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. तेलंगाना
  3. लोकसभा चुनाव के नतीजे के बाद CM रेवंत रेड्डी का आरोप, "BRS ने अपने वोट भाजपा को ट्रांसफर किए"

लोकसभा चुनाव के नतीजे के बाद CM रेवंत रेड्डी का आरोप, "BRS ने अपने वोट भाजपा को ट्रांसफर किए"

तेलंगाना के सीएम ने भाजपा की जीत सुनिश्चित करने के लिए बीआरएस नेतृत्व पर "अपनी आत्मा बेचने" का आरोप लगाया। उन्होंने दावा किया कि बीआरएस ने लोकसभा चुनाव में अपने वोट बीजेपी को ट्रांसफर कर दिए।

Edited By: Malaika Imam @MalaikaImam1
Published : Jun 06, 2024 8:14 IST, Updated : Jun 06, 2024 9:20 IST
तेलंगाना के सीएम ए. रेवंत रेड्डी- India TV Hindi
Image Source : FILE PHOTO तेलंगाना के सीएम ए. रेवंत रेड्डी

तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी ने बुधवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दावा किया कि भारत राष्ट्र समिति (BRS) ने लोकसभा चुनाव में अपने वोट बीजेपी को ट्रांसफर कर दिए। यही वजह है कि बीजेपी को दक्षिणी राज्य में अपनी सीटों की संख्या दोगुनी करने में मदद मिली। मुख्यमंत्री ने भाजपा की जीत सुनिश्चित करने के लिए बीआरएस नेतृत्व पर "अपनी आत्मा बेचने" का आरोप लगाया। उन्होंने आरोप लगाया कि बीआरएस अध्यक्ष के. चंद्रशेखर राव ने अपने परिवार के हितों की रक्षा के लिए बीआरएस विधायकों के स्वाभिमान को भाजपा के पास गिरवी रख दिया।

पहली बार BRS का संसद में कोई प्रतिनिधित्व नहीं

भाजपा जिन 8 सीटों पर जीती है, उनमें से 7 पर बीआरएस की जमानत जब्त हो गई। बीआरएस के गठन के बाद पहली बार पार्टी का संसद में कोई प्रतिनिधित्व नहीं है। नवंबर 2023 में हुए विधानसभा चुनाव में बीआरएस को 37.5 प्रतिशत वोट मिले थे, लेकिन लोकसभा चुनाव में पार्टी का वोट शेयर घटकर 16.5 प्रतिशत रह गया। उन्होंने कहा कि भाजपा को विधानसभा चुनाव में केवल 13 प्रतिशत वोट मिले थे, लेकिन लोकसभा चुनाव में भाजपा का वोट प्रतिशत बढ़कर 35.5 प्रतिशत हो गया।

सिद्दीपेट क्षेत्र में BRS को सिर्फ 2,500 वोट मिले

मुख्यमंत्री रेड्डी ने यह भी दावा किया कि बीआरएस को 119 विधानसभा क्षेत्रों में से केवल तीन में बहुमत मिला है। बीआरएस के गठन के बाद से सिद्दीपेट क्षेत्र में पार्टी को 30 हजार से 1.5 लाख वोट मिलते थे, लेकिन वहां अब बीआरएस को केवल 2,500 वोट मिले। सीएम ने आरोप लगाया कि सिद्दीपेट से बीआरएस विधायक टी. हरीश राव ने अपने वोट भाजपा को ट्रांसफर कर दिए। भाजपा के रघुनंदन राव को वोट ट्रांसफर कर बीआरएस ने कमजोर वर्ग से आने वाले कांग्रेस उम्मीदवार को हराने में मदद की।

"कांग्रेस को नुकसान पहुंचाना चाहते हैं, तो..."

उन्होंने कहा कि यदि हरीश राव आत्मघाती दस्ते बनकर कांग्रेस को नुकसान पहुंचाना चाहते हैं, तो उन्हें पता होना चाहिए कि वह भी गायब हो जाएंगे। तेलंगाना के समाज और सभी लोकतांत्रिक एवं धर्मनिरपेक्ष ताकतों को इस बात पर ध्यान देना चाहिए कि कैसे बीआरएस ने भाजपा को चुनाव जीतने में मदद की। सीएम ने लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के प्रदर्शन पर संतोष जताया। पार्टी ने अपनी सीटें तीन से बढ़ाकर आठ कर लीं। (IANS)

ये भी पढ़ें- 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें तेलंगाना सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement