Friday, December 13, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. राजस्थान
  3. Lok Sabha Elections 2024: ‘जो भ्रष्टाचारियों को बचाने के लिए निकले हैं वे कान खोलकर सुन लें…’, राजस्थान में विपक्ष पर जमकर बरसे पीएम मोदी

Lok Sabha Elections 2024: ‘जो भ्रष्टाचारियों को बचाने के लिए निकले हैं वे कान खोलकर सुन लें…’, राजस्थान में विपक्ष पर जमकर बरसे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान के करौली में एक रैली को संबोधित करते हुए विपक्षी दलों पर जमकर निशाना साधा और कहा कि कोई कुछ भी कर ले, भ्रष्टाचारियों को जेल जाना ही होगा।

Edited By: Vineet Kumar Singh @VickyOnX
Published : Apr 11, 2024 17:43 IST, Updated : Apr 11, 2024 17:43 IST
Lok Sabha Elections 2024, Lok Sabha Elections, Elections 2024- India TV Hindi
Image Source : TWITTER.COM/BJP4RAJASTHAN राजस्थान में एक जनसभा को संबोधित करते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी।

जयपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भ्रष्टाचार को लेकर विपक्षी दलों के गठबंधन 'I.N.D.I.A.' पर निशाना साधते हुए गुरुवार को कहा कि भ्रष्टाचारियों को जेल जाना ही पड़ेगा, ये ‘मोदी की गारंटी’ है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि ये आम चुनाव विकसित भारत के संकल्प को नई ऊर्जा देने का चुनाव है। पीएम मोदी करौली में कांग्रेस की चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ऐसी पार्टी है जिसने युवाओं की नौकरी में भी लूट के मौके तलाशे हैं और यहां राजस्थान में कांग्रेस सरकार के संरक्षण में ‘पेपर लीक’ उद्योग खड़ा हो गया।

‘भ्रष्टाचारियों को जेल जाना ही पड़ेगा, यह मोदी की गारंटी है’

विपक्ष पर निशाना साधते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘मोदी ने आपको गारंटी दी थी कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार आएगी और पेपर लीक माफिया जेल के भीतर दिखाई देंगे। आज मोदी की गारंटी पूरी हुई कि नहीं? आज राजस्थान ही नहीं पूरे देश में भ्रष्टाचारियों पर कड़ी कार्रवाई हो रही है। इसलिए ‘INDI’ गठबंधन के लोग मोदी के खिलाफ एकजुट हो रहे हैं। देश में क्या चल रहा है? एक तरफ मोदी है जो कहता है भ्रष्टाचार हटाओ। दूसरी तरफ वे लोग हैं जो कहते हैं भ्रष्टाचारी बचाओ। ये सारे लोग जो भ्रष्टाचारियों को बचाने के लिए निकले हैं वे कान खोलकर सुन लें, मोदी को कितनी भी धमकियां दें, भ्रष्टाचारियों को जेल जाना ही पड़ेगा, यह मोदी की गारंटी है।’

PM ने कच्चातिवु को लेकर कांग्रेस पर साधा निशाना

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि यह चुनाव विकसित भारत के संकल्प को नई ऊर्जा देने का चुनाव है। उन्होंने कहा कि गत 10 साल में बीजेपी ने उन समस्याओं के समाधान निकाले जिन समस्याओं के समक्ष कांग्रेस ने हाथ खड़े कर दिए थे। प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस दशकों तक गरीबी हटाओ का नारा देती रही, लेकिन मोदी ने 25 करोड़ लोगों को गरीबी रेखा से निकालने का काम किया। उन्होंने कहा कि इसी कांग्रेस ने तमिलनाडु के पास स्थित भारत के कच्चातिवु द्वीप को श्रीलंका को दे दिया था, लेकिन इस देश विरोधी कुकृत्य को कांग्रेस बेशर्मी से जायज ठहरा रही है।

‘कांग्रेस का इतिहास ही नहीं, इरादे भी खतरनाक हैं’

प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस का ना सिर्फ इतिहास खतरनाक है, बल्कि कांग्रेस के इरादे भी खतरनाक हैं। उन्होंने कहा कि परिवारवाद और भ्रष्टाचार के दलदल में डूबी कांग्रेस जनता की मजबूरियों में मुनाफा खोजती है। राजस्थान में लोकसभा चुनाव दो चरणों में 19 और 26 अप्रैल को होंगे। पहले चरण में 19 अप्रैल को 12 सीटों गंगानगर, बीकानेर, चूरू, झुंझुनू, सीकर, जयपुर ग्रामीण, जयपुर, अलवर, भरतपुर, करौली-धौलपुर, दौसा और नागौर के लिए मतदान होगा। दूसरे चरण में 13 सीटों टोंक, अजमेर, पाली, जोधपुर, बाड़मेर, जालौर, उदयपुर, बांसवाड़ा, चित्तौड़गढ़, राजसमंद, भीलवाड़ा, कोटा और झालावाड़ के लिए 26 अप्रैल को मतदान होगा।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें राजस्थान सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement