Tuesday, April 22, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. धर्म
  3. त्योहार
  4. Papmochani Ekadashi 2025: 25 मार्च को रखा जाएगा पापमोचनी एकादशी का व्रत, इस मुहूर्त में करें भगवान विष्णु की पूजा

Papmochani Ekadashi 2025: 25 मार्च को रखा जाएगा पापमोचनी एकादशी का व्रत, इस मुहूर्त में करें भगवान विष्णु की पूजा

Papmochani Ekadashi 2025: मंगलवार को पापमोचनी एकादशी का व्रत रखा जाएगा। एकादशी व्रत को करने से व्यक्ति को भगवान विष्णु की विशेष कृपा प्राप्त होती है। तो यहां जानिए पापमोचनी एकादशी पूजा मुहूर्त और नियम के बारे में।

Written By: Vineeta Mandal
Published : Mar 24, 2025 17:46 IST, Updated : Mar 24, 2025 17:46 IST
पापमोचनी एकादशी 2025
Image Source : INDIA TV पापमोचनी एकादशी 2025

Papmochani Ekadashi 2025: चैत्र माह की कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि को पापमोचनी एकादशी का व्रत रखा जाता है। हिंदू धर्म में एकादशी व्रत का विशेष महत्व होता है। इस व्रत करने से जातक को भगवान विष्णु की खास कृपा प्राप्त होती है। पापमोचनी एकादशी का व्रत करने से व्यक्ति के सभी पाप मिट जाते हैं और उसे पुण्य फलों की प्राप्ति होती है। इस साल पापमोचनी एकादशी का व्रत 25 मार्च को रखा जाएगा। तो अब यहां जानिए कि एकादशी के दिन भगवान विष्णु की पूजा कौनसा मुहूर्त सबसे उत्तम रहेगा। 

पापमोचनी एकादशी 2025 पूजा शुभ मुहूर्त

पंचांग के अनुसार, चैत्र माह की कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि का आरंभ 25 मार्च को सुबह 5 बजकर 5 मिनट पर होगा। एकादशी तिथि समाप्त 26 मार्च को सुबह 3 बजकर 45 मिनट पर होगा। वहीं  पापमोचनी एकादशी व्रत का पारण 26 मार्च को किया जाएगा। बता दें कि वैष्णव समुदाय के लोग पापमोचनी एकादशी का व्रत 26 मार्च को रखेंगे और पारण 27 मार्च को करेंगे।

एकादशी व्रत के दिन क्या न करें

  • एकादशी के दिन चावल का सेवन न करें। 
  • अगर आपने एकादशी का व्रत रखा है तो इस दिन नमक का सेवन भूलकर न करें।
  • एकादशी के दिन तामसिक भोजन का सेवन न करें। 
  • एकादशी के दिन प्याज-लहसुन का सेवन भी वर्जित होता है। 

एकादशी के दिन क्या करना चाहिए?

  • एकादशी के दिन प्रात:काल उठकर स्नान आदि कर लें। 
  • एकादशी के दिन भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की पूजा करें।
  • एकादशी के दिन सात्विक भोजन ही ग्रहण करें।
  • एकादशी के दिन विष्णु मंत्रों का जाप करना फलदायी होता है।
  • एकादशी व्रत में दूध, दही, फल, शरबत, साबुदाना, बादाम, नारियल, शकरकंद, आलू का सेवन कर सकते हैं।

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं। इसका कोई भी वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है। इंडिया टीवी एक भी बात की सत्यता का प्रमाण नहीं देता है।)

ये भी पढ़ें-

Papmochani Ekadashi Upay: धन-संपत्ति में वृद्धि के लिए एकादशी के दिन करें ये उपाय, घर पर बरसेगी लक्ष्मी-नारायण की कृपा

Shani Amavasya 2025: इस दिन मनाई जाएगी शनिश्चरी अमावस्या, भूलकर भी न करें ये गलतियां, वरना शनि देव हो जाएंगे नाराज

Budhaditya Yog 2025: 29 मार्च को बन रहा है बुधादित्य योग, इन राशियों का बदलेगा भाग्य, जीवन में सब होगा शुभ

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Festivals News in Hindi के लिए क्लिक करें धर्म सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement