Wednesday, April 23, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. धर्म
  3. त्योहार
  4. Papmochani Ekadashi Upay: धन-संपत्ति में वृद्धि के लिए एकादशी के दिन करें ये उपाय, घर पर बरसेगी लक्ष्मी-नारायण की कृपा

Papmochani Ekadashi Upay: धन-संपत्ति में वृद्धि के लिए एकादशी के दिन करें ये उपाय, घर पर बरसेगी लक्ष्मी-नारायण की कृपा

Papmochani Ekadashi 2025: हर साल चैत्र माह की कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि को पापमोचनी एकादशी का व्रत किया जाता है। इस दिन विष्णु जी के साथ माता लक्ष्मी की पूजा करने से धन-धान्य में बढ़ोतरी होती है। साथ ही घर-परिवार में सुख-शांति और समृद्धि बनी रहती है।

Written By : Acharya Indu Prakash Edited By : Vineeta Mandal Published : Mar 24, 2025 15:57 IST, Updated : Mar 24, 2025 15:57 IST
पापमोचनी एकादशी उपाय
Image Source : INDIA TV पापमोचनी एकादशी उपाय

Papmochani Ekadashi 2025 Upay: 25 मार्च को पापमोचनी एकादशी का व्रत किया जाएगा। वैसे तो वर्षभर में 24 एकदाशियां पड़ती हैं, लेकिन जब अधिकमास या मलमास आता है तो इनकी संख्या बढ़कर 26 हो जाती है। वर्षभर की सभी एकादशियों का व्रत भगवान विष्णु के निमित्त किया जाता है। एकादशी व्रत में श्री विष्णु की पूजा-अर्चना करने और उनके निमित्त कुछ उपाय करने से आपको विशेष रूप से लाभ मिलेगा। तो आचार्य इंदु प्रकाश से जानिए पापमोचनी एकादशी के दिन किए जाने वाले विशेष उपायों को बारे में।

- अगर आपके बिजनेस को किसी की बुरी नजर लग गई है, जिसके कारण बिजनेस में आपका प्रॉफिट कम हो गया है, तो एकादशी के दिन 11 गोमती चक्र और 3 छोटे एकाक्षी नारियल लें। अब इन्हें मंदिर में स्थापित करके, इनकी धूप-दीप आदि से पूजा करें और पूजा के बाद एक पीले रंग के कपड़े में गोमती चक्र और एकाक्षी नारियल बांधकर अपने ऑफिस या दुकान के मुख्यद्वार पर लटका दें।

- यदि आपका पैसा अपने ही किसी जान-पहचान वाले के यहां फंस गया है और अब वह आपको पैसा वापिस देने का नाम नहीं ले रहा और आप भी उससे पैसा मांगने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे हैं, तो एकादशी के दिन एक गोमती चक्र लें और शाम के समय अंधेरा होने पर किसी विरानी जगह में या घर के बाहर खाली पड़ी जगह पर जाकर एक गड्ढा खोदें और श्री विष्णु का नाम लेते हुए गोमती चक्र उस गड्ढे में दबा दें और भगवान से प्रार्थना करें कि वह व्यक्ति आपका पैसा लौटा दे।

- अपने घर, ऑफिस या दुकान की आर्थिक स्थिति को बेहतर करने के लिए एकादशी के दिन एक छोटा-सा पीला कपड़ा और 11 गोमती चक्र लें। उस पीले कपड़े को मंदिर में मां लक्ष्मी के आगे रख दें और उस पर एक-एक गोमती चक्र मंत्र बोलते हुए रखते जायें। एक गोमती चक्र पीले कपड़े पर रखें और मंत्र बोलें'ऊँ नारायणाय नमः'। इसी तरह बाकी गोमती चक्र भी रखें। अब धूप-दीप आदि से विधि-पूर्वक श्री विष्णु, देवी लक्ष्मी और मंदिर में रखे गोमती चक्र की पूजा करें। पूजा के बाद उन गोमती चक्रों को वहीं रखा रहने दें और अगले दिन उनमें से 5 गोमती चक्र को अपने घर की तिजोरी में, 5 गोमती चक्र को अपने दुकान या ऑफिस की तिजोरी में और आखिरी बचे हुए एक गोमती चक्र को उसी पीले कपड़े में बांधकर मंदिर में रख दें।

- अगर किसी दूसरे व्यक्ति के कारण आपके दाम्पत्य रिश्ते में परेशानी चल रही हैं, बात-बात पर झगड़े होते रहते हैं, तो एकादशी के दिन स्नान के बाद घर में ही भगवान विष्णु की प्रतिमा या मंदिर के सामने आसन बिछाकर बैठ जायें। साथ ही एक लोटे या गिलास में जल भरकर रख लें और उसमें थोड़ा गुड़ और लाल फूल डाल दें। अब भगवान विष्णु के मंत्र'ऊँ नारायणाय नमः' का कम से कम एक माला जप करें। जप के बाद भगवान से दोनों हाथ जोड़कर अपने रिश्ते में चल रही परेशानी को दूर करने के लिए प्रार्थना करें और जप के समय रखे हुए जल को पीपल की जड़ में चढ़ा दें।

- अगर आपका जीवनसाथी आपसे ठीक से बात नहीं करता, आपसे कटा-कटा सा रहता है, तो एकादशी के दिन एक पीपल का पत्ता लेकर उसे साफ पानी से धो लें और उस पर लाल रोली से 'श्री' लिखकर भगवान विष्णु को अर्पित करें और अपने रिश्ते की मधुरता को बनाये रखने के लिए भगवान से प्रार्थना करें कि आपके बीच कभी किसी प्रकार की अनबन न हो।

- अगर आपको लगता है कि आपका पति या आपकी पत्नी अब आपसे पहले जितना प्यार नहीं करते या आपके रिश्ते में अब पहले जैसी मिठास नहीं रही तो एकादशी के दिन केले के पेड़ की धूप-दीप, रोली-चावल आदि से पूजा करें। साथ ही भगवान विष्णु को केसर मिला हुआ दूध अर्पित करें और बीस मिनट बाद उस प्रसाद को पी लें।

- अपने और अपने परिवार के अच्छे स्वास्थ्य के लिए एकादशी के दिन शाम के समय तुलसी के पौधे के नीचे गाय के घी का दीपक जलाएं और भगवान विष्णु का ध्यान करते हुए तुलसी के पौधे की सात परिक्रमा करें।

- दूसरों की भीड़ में अपनी एक अलग पहचान कायम करने के लिए और समाज में अपना रुतबा बढ़ाने के लिए एकादशी के दिन मंदिर में जाकर श्री विष्णु को अच्छी खुशबू वाला इत्र अर्पित करें और अर्पित करने के बाद भगवान के चरण स्पर्श करके उसी इत्र में से थोड़ा-सा इत्र अपने भी लगा लें।

- अगर लाख मेहनत के बाद भी आपकी कंपनी या बिजनेस को अधिक लाभ नहीं मिल पा रहा है और आप चाहते हैं कि आपकी कंपनी का अधिक से अधिक मुनाफा हो, तो एकादशी के दिन आप विष्णु जी के सामने घी का दीपक जलाएं। साथ ही भगवान को बेसन के लड्डू का भोग भी लगाएँ। भोग लगाने के कुछ देर बाद उन लड्डूओं को प्रसाद के रूप में सबको बांट दें और थोड़ा-सा प्रसाद स्वयं भी ग्रहण करें।

- अगर किसी कारणवश आपको मन पसंद वर या वधू से विवाह में लंबे समय से समस्याएं आ रही हैं, तो उन समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए एकादशी के दिन स्नान आदि के बाद श्री विष्णु भगवान को प्रणाम करें और आसन बिछाकर बैठ जाएं। फिर भगवान विष्णु के मंत्र का एक माला यानि 108 बार जप करें। मंत्र इस प्रकार है- ऊँ नमो भगवते नारायणाय। इस मंत्र का एक माला यानि 108 बार जप करें। साथ ही जप पूरा होने के बाद भगवान को सफेद पुष्प अर्पित करें।

- अगर आपकी कोई इच्छा लंबे समय से अधूरी है और वह आपके कार्य में रुकावट डाल रही है, तो एकादशी के दिन भगवान विष्णु की पूजा के समय दक्षिणावर्ती शंख में गंगाजल भरकर रख दें। पूजा समाप्त होने के बाद भगवान विष्णु के चरणों का आशीर्वाद लेकर शंख में रखे उस गंगाजल को प्रसाद के रूप में ग्रहण कर लें।

- अपने पारिवारिक जीवन में खुशहाली लाना चाहते हैं, तो उसके लिए एकादशी के दिन पीले ताजा फूलों की माला बनाकर भगवान विष्णु के मंदिर में चढ़ाएं। साथ ही भगवान को चंदन का तिलक भी लगाएं।

(आचार्य इंदु प्रकाश देश के जाने-माने ज्योतिषी हैं, जिन्हें वास्तु, सामुद्रिक शास्त्र और ज्योतिष शास्त्र का लंबा अनुभव है। इंडिया टीवी पर आप इन्हें हर सुबह 7:30 बजे भविष्यवाणी में देखते हैं।)

ये भी पढ़ें-

Shani Amavasya 2025: इस दिन मनाई जाएगी शनिश्चरी अमावस्या, भूलकर भी न करें ये गलतियां, वरना शनि देव हो जाएंगे नाराज

Papmochani Ekadashi 2025: 25 या 26 मार्च कब रखा जाएगा पापमोचनी एकादशी का व्रत? जानें डेट और पूजा मुहूर्त

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Festivals News in Hindi के लिए क्लिक करें धर्म सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement