Saturday, November 30, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. धर्म
  3. त्योहार
  4. Peepal Ped Puja: शनिवार को पीपल पेड़ की इस तरह करें पूजा, घर में पधारेंगी मां लक्ष्मी, ग्रह दोष भी होते हैं दूर

Peepal Ped Puja: शनिवार को पीपल पेड़ की इस तरह करें पूजा, घर में पधारेंगी मां लक्ष्मी, ग्रह दोष भी होते हैं दूर

Peepal Puja Vidhi: शनिवार के दिन इस विधि विधान के साथ पीपल पेड़ की पूजा करने से माता लक्ष्मी की कृपा प्राप्त होती है। इसके साथ ही शनि देव का भी आशीर्वाद मिलता है।

Written By: Vineeta Mandal
Published : Nov 29, 2024 17:12 IST, Updated : Nov 29, 2024 17:14 IST
Peepal Puja Vidhi- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV Peepal Puja Vidhi

Peepal Treee Worship Significance: हिंदू धर्म में पीपल पेड़ की पूजा का विशेष महत्व है। खासतौर से शनिवार के दिन पीपल पेड़ में जल देने और दीया जलाने से शुभ फलों की प्राप्ति होती है। इतना ही नहीं शनिवार के दिन पीपल में जल देने से साढ़ेसाती और ढैय्या जैसे दोष भी दूर होते हैं। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, पीपल पेड़ में कई देवी-देवताओं का वास होता है। तो आज हम जानेंगे कि शनिवार के दिन किस तरीके से पीपल पेड़ की पूजा करने से धन-धान्य का आशीर्वाद मिलता है। 

शनिवार के दिन प्रात:काल उठकर स्नान आदि कर के विधिपूर्वक पीपल वृक्ष की पूजा करें। इसके साथ माता लक्ष्मी और भगवान विष्णु की भी पूजा करें। ऐसा करने से आपके घर से दरिद्रता दूर होगी और मां लक्ष्मी का वास बना रहेगा। इसके अलावा सुबह के  समय पीपल पेड़ के नीचे सरसों तेल वाला दीया जलाने से शनि देव की विशेष कृपा प्राप्त होती है। 

धन-धान्य के लिए पीपल पेड़ पूजा विधि

  • शनिवार के दिन स्नान आदि कर सूर्योदय के पहले पीपल पेड़ की पूजा करें। 
  • पीपल पेड़ के साथ ही शनि देव की भी पूजा करें। 
  • इसके बाद पीपल पेड़ के नीचे सरसों तेल वाला दीया जलाएं। 
  • अब पीपल पेड़ के कुछ पत्तों को तोड़कर गंगाजल से धो लें। 
  • फिर पानी में थोड़ी हल्दी डालकर मिला लें और दाएं हाथ की अनामिका अंगुली से पीपल के पत्ते पर ह्रीं लिखें।
  • इसके बाद  इस पीपल के पत्ते को पूजा स्थान रखकर इसकी पूजा करें। 
  • पूजा के बाद पत्ते को अपने पर्स या तिजोरी में रख लें। इस उपाय को करने से धन-धान्य में बरकत होती है।

कारोबार में वृद्धि के लिए करें ये उपाय

अगर आपके बिजनेस में मंदी चल रही है और आपके काम की गति धीमी हो गई है तो शनिवार के दिन पीपल का एक पत्ता लेकर उसे साफ पानी से धोएं, चंदन से उस पत्ते पर स्वस्तिक बनाये और अपने व्यापार की वृद्धि के लिए ध्यान करें। फिर इस पत्ते को अपनी तिजोरी में या आप जहां भी पैसे रखते हों, वहां पर रख दें। इस उपाय को आप लगातार 7 शनिवार तक करें। अगले शनिवार को तिजोरी में से पुराना पत्ता निकालकर नया रख दें और पुराने पत्ते को नदी में प्रवाहित कर दें।

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं। इसका कोई भी वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है। इंडिया टीवी एक भी बात की सत्यता का प्रमाण नहीं देता है।) 

ये भी पढ़ें-

Weekly Horoscope 2nd to 8th December 2024: इन 4 राशियों के जीवन में बड़े बदलाव लेकर आएगा यह हफ्ता, हर स्थिति के लिए रहें तैयार, पढ़ें साप्ताहिक राशिफल

Weekly Finance Horoscope: सही बजट बनाकर नहीं चलेंगे तो जेब हो सकती है खाली, आर्थिक पक्ष को लेकर लापरवाही इन राशि वालों को पड़ेगी भारी

Vivah panchami 2024: विवाह पंचमी के दिन एक हुए थे सीता और राम, लेकिन इस दिन शादी करने से क्यों बचते हैं लोग? जानें वजह

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Festivals News in Hindi के लिए क्लिक करें धर्म सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement