Ahoi Ashtami 2025: अहोई अष्टमी का त्योहार हर वर्ष कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को मनाया जाता है। साल 2025 में 13 अक्टूबर को अहोई अष्टमी का त्योहार मनाया जाएगा। इस दिन महिलाएं अपनी संतान की समृद्धि और तरक्की के लिए व्रत रखती हैं। साथ ही इस दिन किए गए कुछ उपाय आपकी संतान के जीवन में खुशहाली ला सकते हैं। आइए जानते हैं इन उपायों के बारे में।
- अगर आपकी संतान को धन संबंधी परेशानी बनी रहती है तो अहोई अष्टमी पर अपनी संतान को 5 कौड़ियां दें और उससे कहें कि वो इनकी धूप, दीप आदि से पूजा करें और पूजा के बाद उन कौड़ियों को संभालकर एक लाल कपड़े में लपेटकर अपने पास रख लें, लेकिन अगर आपकी संतान ये सब न करें, तो उसकी जगह आप कौड़ियों की पूजा करके, उन्हें लाल कपड़े में लपेटकर अपनी संतान को दें और उससे कहें कि उन्हें संभालकर अपने पास रख लें। ऐसा करने से आपकी संतान की धन संबंधी परेशानी दूर होगी।
- अगर आप अपनी संतान का करियर अच्छा बनाना चाहते हैं तो अहोई माता की पूजा के दौरान देवी मां को लाल फूल अर्पित करें। साथ ही खीर का भोग लगाएं और अपने बच्चे के अच्छे करियर के लिये अहोई माता से प्रार्थना करें। भोग लगाने के बाद उस दूध-चावल से बनी खीर को प्रसाद के रूप में अपने बच्चे को खिलाएं और देवी मां को चढ़ाया हुआ फूल अपने बच्चे के हाथ में दे दें और उसे पूरा दिन रखने के लिये कहें। ऐसा करने से आपकी संतान का करियर अच्छा बनेगा।
- अगर आपकी संतान के वैवाहिक जीवन में किसी प्रकार की समस्या चल रही है तो अहोई माता को गुड़ का भोग लगाएं और अपनी संतान को गले में चांदी की चेन पहनने के लिये कहें। ऐसा करने से आपकी संतान के वैवाहिक जीवन में चल रही समस्या खत्म होगा।
- अगर आपका बच्चा बहुत जिद्दी है और वो आपकी कोई बात नहीं मानता, तो अहोई माता से प्रार्थना करें, उनकी विधि-पूर्वक पूजा करें और पूजा के बाद एक तांबे का सिक्का लेकर बहते जल में प्रवाहित करें। ऐसा करने से बच्चा आपकी बात मानने लगेगा।
- अगर आपका बच्चा गलत संगत में पड़ गया है तो उसे इस सबसे छुटकारा दिलाने के लिये स्नान आदि के बाद अहोई माता की पूजा करके सूर्य देव को जल चढ़ाएं। साथ ही संभव हो तो तांबे का सिक्का जल में प्रवाहित करें। ऐसा करने से आपका बच्चा धीरे-धीरे करके गलत संगत से दूर हो जायेगा।
- अगर आपकी संतान अपने बिजनेस को लेकर उलझन में रहते हैं, उसका मन परेशान रहता है या बिजनेस बढ़ाने को लेकर उसे कुछ समझ नहीं आ रहा है तो एक चांदी का चंद्रमा लेकर उन्हें दें और उनसे कहें कि वो उस चांदी के चंद्रमा को अपने गले में पहन लें। अगर वो पहनना ना चाहें तो उसे अपने पास रख लें। ऐसा करने से आपकी संतान को बिजनेस को लेकर नए आइडिया आयेंगे।
- अगर आप अपनी संतान के पारिवारिक जीवन में खुशियां बनाये रखना चाहते हैं तो अहोई माता की पूजा के समय एक कटोरी में चावल भरकर रखें और उन चावलों के ऊपर एक रुपये का सिक्का रखें। फिर अहोई माता की विधि-पूर्वक पूजा करें और पूजा के बाद उन चावलों में रखे सिक्के को अपनी संतान को दें और चावल को किसी मन्दिर में दे दें। ऐसा करने से आपकी संतान के पारिवारिक जीवन में खुशियां बनी रहेंगी।
- अगर आप अपनी संतान की अच्छी सेहत सुनिश्चित करना चाहते हैं तो आपको अहोई पूजा के समय पांच साबुत हल्दी की गांठ लेकर देवी मां के सामने रखनी चाहिए और पूजा के बाद देवी मां को प्रणाम करके हल्दी की गांठ को उठा लें और किसी मन्दिर में दान कर दें। ऐसा करने से आपकी संतान की अच्छी सेहत सुनिश्चित होगी।
(आचार्य इंदु प्रकाश देश के जाने-माने ज्योतिषी हैं, जिन्हें वास्तु, सामुद्रिक शास्त्र और ज्योतिष शास्त्र का लंबा अनुभव है। इंडिया टीवी पर आप इन्हें हर सुबह 7.30 बजे भविष्यवाणी में देखते हैं।)
यह भी पढ़ें-
Dhanteras 2025: शनिवार को है धनतेरस, गलती से भी न खरीद लें ये 5 चीजें क्रोधित हो जाएंगे शनि देव