
Mercury Transit: बुध ग्रह को बुद्धि, तार्किक क्षमता और कारोबार का कारक माना जाता है। 15 फरवरी के दिन बुध ग्रह राहु के नक्षत्र शतभिषा में प्रवेश करेंगे। राहु को ज्योतिष में अप्रत्याशित हानि-लाभ, भौतिकता, जुनून आदि का कारक माना गया है। ऐसे में बुध का राहु के नक्षत्र में प्रवेश करना कुछ राशियों के लिए बेहद शुभ और बदलावों भरा रह सकता है। इन राशियों को करियर-कारोबार से लेकर पारिवारिक जीवन में अच्छे बदलाव देख सकते हैं। आइए जानते हैं इन राशियों के बारे में।
मेष राशि
बुध ग्रह राहु के नक्षत्र में प्रवेश करने के बाद आपको लाभ दिला सकते हैं। अप्रत्याक्षित तरीके से किसी करीबी या फिर रिश्तेदार के जरिये आपको धन लाभ मिल सकता है। इस दौरान गूढ़ विषयों का अध्ययन करने वाले मेष राशि के जातक उन्नति प्राप्त करेंगे। आपकी दबी ख्वाहिशों को राहु के नक्षत्र में बैठे बुध पूरा कर सकते हैं। पारिवारिक जीवन में भी कुछ बड़े बदलावों के दौर से आप गुजर सकते हैं, अगर किसी के साथ अनबन हुई थी तो इस दौरान सुलझ सकती है।
मिथुन राशि
बुध के स्वामित्व वाली मिथुन राशि के जातकों को 15 फरवरी के बाद सामाजिक स्तर पर बड़े बदलाव दिखेंगे। आपकी बिगड़ी बातें इस दौरान बन सकती हैं, दोस्तों के साथ संबंध सुधरेंगे। मिथुन राशि के कुछ लोग अचानक से करियर में अच्छे परिवर्तन देखेंगे, आपके कार्य को इस दौरान सराहा जा सकता है। माता-पिता के साथ भी अच्छा समय बिताने का आपको मौका मिलेगा। संचित धन में वृद्धि होने की भी पूरी संभावना है। रचनात्मक कार्य करते हैं तो फरवरी के अंत तक कोई बड़ी खुशखबरी आपको मिल सकती है।
तुला राशि
बुध का नक्षत्र परिवर्तन आपको भावनात्मक रूप से सशक्त बनाएगा। इस दौरान आप अपनी बातों को स्पष्टता से लोगों के सामने रख पाएंगे। अगर किसी इंटरव्यू में हिस्सा लेने वाले हैं तो सफलता आपको मिल सकती है। इस राशि के विद्यार्थियों के लिए भी बुध का यह गोचर अनुकूल साबित होगा, अगर कुछ विषयों के अध्ययन को लेकर चिंतित थे तो अचानक से अच्छे बदलाव देखने को आपको मिल सकते हैं। रोजगार की तलाश कर रहे इस राशि के जातकों नौकरी मिल सकती है। वहीं कुछ लोगों को मनचाही संस्था में काम करने का मौका मिलेगा।
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं। इसका कोई भी वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है। इंडिया टीवी एक भी बात की सत्यता का प्रमाण नहीं देता है।)
ये भी पढ़ें:
Mahashivratri 2025: महाशिवरात्रि क्यों मनाई जाती है? जानें क्या है इसका धार्मिक महत्व