Numerology 18 June 2024:आज ज्येष्ठ शुक्ल पक्ष की उदया तिथि एकादशी और मंगलवार का दिन है। एकादशी तिथि आज सुबह 6 बजकर 25 मिनट पर समाप्त हो चुकी है, फिलहाल द्वादशी तिथि चल रही है। आज रात 9 बजकर 40 मिनट तक शिव योग रहेगा। अंक शास्त्र के अनुसार जन्म तिथि की पूर्ण गुणांक की इकाई संख्या से जीवन के भविष्य को जाना जा सकता है। जिसे मूलांक कहा जाता है। इसे अंग्रेजी के शब्दों में न्यूमेरोलॉजी कहते हैं। आइए जानते हैं आचार्य इंदु प्रकाश से जन्म तारीख के आधार पर 1 से लेकर 9 तक सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा आज का दिन।
- मूलांक-1 आज पारिवारिक गतिविधियों में आपका भरपूर योगदान रहेगा। आपकी कार्यकुशलता और योग्यता की सराहना की जाएगी।
- मूलांक-2 आज किसी मित्र की समस्या के समाधान में आपको उसकी सहायता भी करनी पड़ सकती है।
- मूलांक-3 आज आप खुद को उर्जावान महसूस करेंगे, आपके कार्य समय पर पूरा होता रहेगा।
- मूलांक-4 आज पारिवारिक वातावरण खुशनुमा रहेगा, कोई रिश्तेदार आपके घर आ सकते हैं।
- मूलांक-5 किसी काम में अनुभवी व्यक्ति से सलाह-मशवरा करें, इससे आपको उचित समाधान मिलेगा और काम में बढ़ोतरी भी होगी।
- मूलांक-6 आज विपरीत परिस्थिति बनने पर गुस्से से बचें और अपने इमोशंस पर काबू रखें।
- मूलांक-7 आज व्यवसाय में नयापन लाने के लिए नई योजनाएं बनाएंगे, जो आपके लिए लाभदायक रहेंगी।
- मूलांक-8 अगर कही निवेश करने की योजना बना रहे है तो उससे संबंधित निर्णय लेने का बढ़िया समय है।
- मूलांक-9 घर के बुजुर्गों का स्नेह और आशीर्वाद बना रहेगा। आज कुछ समय धार्मिक गतिविधियों में बिताएंगे।
इस तरह आप अपना मूलांक जान सकते हैं-
उदाहरण के तौर पर यदि आपकी जन्म तारीख 22, 4 और 13 है तो इस तरह आपका मूलांक 4 बनेगा। मूलांक निकालने का तरीका, यदि जन्म की डेट 22 तारीख है तो इसे 2+2 करने पर 4 आएगा।
(आचार्य इंदु प्रकाश देश के जाने-माने ज्योतिषी हैं, जिन्हें वास्तु, सामुद्रिक शास्त्र और ज्योतिष शास्त्र का लंबा अनुभव है। इंडिया टीवी पर आप इन्हें हर सुबह 7.30 बजे भविष्यवाणी में देखते हैं।)
ये भी पढ़ें-
निर्जला एकादशी और बड़ा मंगल एक ही दिन, इस दुर्लभ योग में कर लें ये 4 काम, सफलता चूमेगी कदम