
Numerology 23 March 2025: आज चैत्र कृष्ण पक्ष की नवमी तिथि और रविवार का दिन है। नवमी तिथि आज पूरा दिन, पूरी रात पार कर कल सुबह 5 बजकर 39 मिनट तक रहेगी। आज शाम 5 बजकर 59 मिनट तक वरीयान योग रहेगा। आज पूरा दिन पार कर भोर 4 बजकर 18 मिनट तक पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र रहेगा। आइए जानते हैं आचार्य इंदु प्रकाश से जन्म तारीख के आधार पर 1 से लेकर 9 तक सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा आज का दिन।
- मूलांक 1- आपकी तरक्की के नये रास्ते खुलेंगे। साथ ही रूका हुआ धन वापस मिलेगा।
- मूलांक 2- अपने कार्यों में गम्भीरता दिखायेंगे। घर की जिम्मेदारियों को अच्छी तरह से निभायेंगे।
- मूलांक 3- ऑफिस में नया प्रोजेक्ट मिलेगा, जिसको आप आसानी से पूरा कर लेंगे।
- मूलांक 4- अगर आप जॉब की तलाश मे है, तो किसी की मदद से आज जॉब मिलेगी।
- मूलांक 5- काफी दिनों से चल रही किसी स्वाथ्य सम्बन्धी समस्या से आज आपको छुटकारा मिलेगा।
- मूलांक 6- कई दिनों से रूका हुआ काम पूरा होगा, जिससे आप खुद को रिलैक्स महसूस करेंगे।
- मूलांक 7- कारोबार में आज एस्ट्रा इनकम होगी, परिवार के साथ पार्टी करेंगे।
- मूलांक 8- आज का दिन बेहतर रहेगा, किसी रिश्तेदार के घर जाने का मन बनायेंगे।
- मूलांक 9- बच्चों के लिये आज का दिन खुशनुमा बना रहेगा । मन पसंद खिलौना मिलने से प्रसन्न रहेंगे।
ऐसे जान सकते हैं अपना मूलांक
उदाहरण के तौर पर यदि आपकी जन्म तारीख 02, 11, 20 और 29 है तो इस तरह आपका मूलांक 2 बनेगा। मूलांक निकालने का तरीका, यदि जन्म की डेट 11 तारीख है तो इसे 1+1 करने पर 2 आएगा।
(आचार्य इंदु प्रकाश देश के जाने-माने ज्योतिषी हैं, जिन्हें वास्तु, सामुद्रिक शास्त्र और ज्योतिष शास्त्र का लंबा अनुभव है। इंडिया टीवी पर आप इन्हें हर सुबह 7.30 बजे भविष्यवाणी में देखते हैं।)
ये भी पढ़ें:
29 मार्च को मीन राशि में 6 ग्रह होंगे एक साथ, बनेंगे कई ज्योतिषीय योग, ये राशियां रहें सावधान
Vastu Tips: सुबह उठकर इन चीजों को देखना लाता है दुर्भाग्य, बनते काम भी जाते हैं बिगड़