Sunday, December 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. बॉल टेम्परिंग के लिए पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज अहमद शहजाद पर लगा जुर्माना

बॉल टेम्परिंग के लिए पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज अहमद शहजाद पर लगा जुर्माना

पाकिस्तान के बल्लेबाज अहमद शहजाद पर कायद-ए-आजम ट्राफी में सिंध के खिलाफ उनकी टीम सेंट्रल पंजाब की गेंद से छेड़छाड़ का दोषी पाये जाने के बाद 50 प्रतिशत मैच फीस का जुर्माना लगाया गया।

Reported by: Bhasha
Updated : November 02, 2019 15:07 IST
PCB- India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGES बॉल टेम्परिंग के लिए पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज अहमद शहजाद पर लगा जुर्माना

कराची। पाकिस्तान के टेस्ट सलामी बल्लेबाज अहमद शहजाद पर कायद-ए-आजम ट्राफी में सिंध के खिलाफ उनकी टीम सेंट्रल पंजाब की गेंद से छेड़छाड़ का दोषी पाये जाने के बाद 50 प्रतिशत मैच फीस का जुर्माना लगाया गया। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने शुक्रवार को कहा कि शहजाद को धारा 2.14 के अंतर्गत लेवल एक के आरोप का दोषी पाया गया जो मैच के दौरान गेंद की स्थिति में बदलाव करने से संबंधित है।

यह घटना सिंध की पहली पारी के 17वें ओवर के दौरान घटी जब गेंद के सामान्य निरीक्षण के दौरान मैदानी अंपायर मोहम्मद आसिफ और जमीर अहमद ने पाया कि क्षेत्ररक्षण कर रही टीम के एक सदस्य ने गलत तरीक से गेंद बदल दी है।

इस मामले को मैच रैफरी के समक्ष रखा गया जिन्होंने ड्रा हुए मैच के बाद मामले की सुनवाई की। पीसीबी ने कहा, ‘‘अहमद ने इस आरोप को स्वीकार नहीं किया इसलिये मैच के बाद सुनवाई हुई जिसमें अहमद को दोषी पाया गया।’’ 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement