Thursday, December 12, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. 2019 वर्ल्ड कप क्वालिफाई करते ही अफगानिस्तान के कप्तान ने दिया दिल छूने वाला बयान

2019 वर्ल्ड कप क्वालिफाई करते ही अफगानिस्तान के कप्तान ने दिया दिल छूने वाला बयान

अफगनिस्तान ने विश्व कप क्वालीफायर के फाइनल सुपर सिक्स मैच में आयरलैंड को पांच विकेट से मात देकर विश्व कप के लिए क्वालीफाई कर लिया है।

Edited by: India TV Sports Desk
Published : March 24, 2018 16:49 IST
असगर स्टानिकजाई - India TV Hindi
असगर स्टानिकजाई 

हरारे: आयरलैंड के खिलाफ क्वालीफायर में जीत हासिल कर अगले साल इंग्लैंड में होने वाले आईसीसी विश्व कप के लिए क्वालीफाई करने के बाद अफगानिस्तान के कप्तान असगर स्टानिकजाई ने यह जीत अपने देश के लोगों को समर्पित की है। अफगनिस्तान  ने विश्व कप क्वालीफायर के फाइनल सुपर सिक्स मैच में आयरलैंड को पांच विकेट से मात देकर विश्व कप के लिए क्वालीफाई कर लिया है। 

वेबसाइट ईएसपीएनक्रिकइंफो के मुताबिक, स्टानिकजाई ने कहा, "मैं आपको बता नहीं सकता कि हमारे देश में लोग कितने खुश होंगे क्योंकि हमारे देश में हर कोई इस खेल को पसंद करता है और हमारा समर्थन करता है। पहले राउंड के बाद हमारे क्वालीफाई करने की 10 फीसदी संभावनाएं थीं।"

उन्होंने कहा, "लेकिन देश से मिले समर्थन और लोगों की दुआओं, सोशल मीडिया के माध्यम से मिले संदेशों के बाद हमारे लिए यह सिर्फ हमारा सपना नहीं रह गया था, यह अफगानिस्तान का सपना बन गया था। हम इस जीत को अफगानिस्तान के लोगों को समर्पित करना चाहते हैं जिन्होंने हमारा समर्थन किया।"

उन्होंने कहा, "टीम के हर सीनियर खिलाड़ी का सपना विश्व कप के लिए क्वालीफाई करना था क्योंकि वह जानते थे कि यह उनका आखिरी विश्व कप हो सकता है। आप उनके जश्न में इस बात की खुशी देख सकते हैं। वो जिस तरह से खेले थे उसके बाद वह जीत के हकदार थे। हम बेहद खुश हैं।"

इस क्वीलाफाइंग टूर्नामेंट से दो टीमें 2019 विश्व कप के लिए क्वालीफाई करने वाली थी। अफगानिस्तान के अलावा दो बार की विश्व विजेता वेस्टइंडीज ने भी विश्व कप के लिए क्वालीफाई कर लिया है। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement