Friday, March 29, 2024
Advertisement

नेपाल के खिलाड़ियों को क्रिकेट के गुण सिखायेंगे ऑस्ट्रेलिया के डेव वाटमोर

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर डेव वाटमोर को नेपाल क्रिकेट संघ ने गुरुवार को आगामी सत्र के लिये अपनी राष्ट्रीय टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया।

Bhasha Reported by: Bhasha
Updated on: December 18, 2020 7:54 IST
Dav Whatmore- India TV Hindi
Image Source : PTI Dav Whatmore

काठमांडू| ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर और श्रीलंका के विश्व कप विजेता कोच डेव वाटमोर को नेपाल क्रिकेट संघ ने गुरुवार को आगामी सत्र के लिये अपनी राष्ट्रीय टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया। 

वाटमोर पहले भारत की प्रथम श्रेणी टीम बड़ौदा का कोच पद संभालने वाले थे लेकिन भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने कोविड-19 के दौरान मानक संचालन प्रक्रिया के तहत राज्यों से कहा कि वे किसी वरिष्ठ नागरिक (60 साल से अधिक) को अपने सहयोगी स्टाफ में शामिल करने से बचें। इसलिए बड़ौदा ने वाटमोर की सेवाएं नहीं लेने का फैसला किया। वाटमोर 66 साल के हैं। 

ये भी पढ़ें - IND vs AUS : विराट कोहली के रन आउट से मैच का पासा थोड़ा ऑस्ट्रेलिया की तरफ पलटा - नाथन लायन

नेपाल क्रिकेट संघ ने बयान में कहा, ‘‘आस्ट्रेलिया के डेव वाटमोर को नेपाल की राष्ट्रीय टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया गया है।’’ वाटमोर इससे पहले श्रीलंका, बांग्लादेश, पाकिस्तान और जिम्बाब्वे के कोच रह चुके हैं। 

ये भी पढ़ें - IND vs AUS : टेस्ट क्रिकेट में 10वीं बार नाथन लायन से आउट होने के बाद चेतेश्वर पुजारा ने कही ये बड़ी बात

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement