Friday, April 19, 2024
Advertisement

वकार ने माना, T20 सीरीज से बाबर का बाहर होना टीम के लिए बड़ा झटका

 पाकिस्तान के बल्लेबाजी कोच वकार यूनिस का मानना है कि कप्तान बाबर आजम का न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की टी-20 सीरीज से बाहर होना, उनकी टीम के लिए बहुत बड़ा झटका है। 

IANS Reported by: IANS
Published on: December 13, 2020 22:11 IST
वकार ने माना, T20 सीरीज...- India TV Hindi
Image Source : AP वकार ने माना, T20 सीरीज से बाबर का बाहर होना टीम के लिए बड़ा झटका

क्वींसटाउन| पाकिस्तान के बल्लेबाजी कोच वकार यूनिस का मानना है कि कप्तान बाबर आजम का न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की टी-20 सीरीज से बाहर होना, उनकी टीम के लिए बहुत बड़ा झटका है। पाकिस्तान के कप्तान बाबर न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली जाने वाली तीन मैचों की टी-20 सीरीज से बाहर हो गए हैं। उन्हें रविवार सुबह अभ्यास के दौरान दाहिने अंगूठे में चोट लग गई थी, जिसके कारण उनका अंगूठा फ्रैक्चर हो गया है।

वकार ने पाकिस्तानी पत्रकारों के साथ बातचीत के दौरान कहा, "इसमें कोई शक नहीं है कि मौजूदा समय में बाबर किसी भी प्रारूप में दुनिया के बेस्ट खिलाड़ियों में से एक हैं। इसलिए हमारे लिए यह एक बड़ा झटका है। अन्य टीमें उनसे डरती है।"

IND v AUS : भारत को रोकने के लिए इस खास प्लान को इस्तेमाल करने की तैयारी में हेजलवुड

उन्होंने कहा, "यह दुर्भाग्य है कि वह गलत समय पर सीरीज शुरू होने से पहले ही चोटिल हो गए। लेकिन यह खेल का हिस्सा है और दूसरे खिलाड़ियों के पास खुद को साबित करने का मौका है।"

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने एक बयान जारी कर कहा है कि बाबर को थ्रो डाउन के दौरान चोट लग गई थी जिसके कारण उन्हें स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां एक्स-रे में फ्रैक्चर बताया गया है।

इसी कारण वह 12 दिन तक नेट्स में हिस्सा नहीं ले पाएंगे जिसका मतलब है कि वह 18, 20 और 22 दिसंबर को होने वाले तीन टी-20 मैचों में हिस्सा नहीं ले पाएंगे। इस दौरान डॉक्टर बाबर की चोट पर नजरें बनाएं रखेंगे और 26 दिसंबर को होने वाले पहले टेस्ट मैच में उनके हिस्सा लेने पर फैसला लेंगे।

बाबर से पहले इमाम उल हक को भी बाएं अंगूठे में चोट लगी थी और उनका भी अंगूठा फ्रैक्चर हो गया था। इसी कारण वह पाकिस्तान शाहीन के साथ चार दिवसीय मैच में न्यूजीलैंड-ए के खिलाफ हिस्सा नहीं ले पाए थे। बाबर के साथ डॉक्टर इमाम की चोट पर भी नजरें बनाए रखेंगे।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement