Sunday, December 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. निदाहास ट्रॉफी: भारत ने श्रीलंका को 6 विकेट से हराकर फाइनल की तरफ बढ़ाए कदम

निदाहास ट्रॉफी: भारत ने श्रीलंका को 6 विकेट से हराकर फाइनल की तरफ बढ़ाए कदम

India vs Sri Lanka, Nidahas Trophy: देखे भारत बनाम श्रीलंका T20I Tri Series क्रिकेट स्कोर लाइव अपडेट्स, IND vs SL Cricket Match ball by ball commentary from R Premadasa Stadium, Colombo Khabar IndiaTV Sports

Written by: India TV Sports Desk
Updated : March 12, 2018 23:47 IST
भारत और श्रीलंकाई टीम- India TV Hindi
भारत और श्रीलंकाई टीम

 निदाहास ट्रॉफी में भारत और श्रीलंका के बीच खेले गए टी20 मुकाबले को भारत ने 6 विकेट से अपने नाम कर लिया। इस जीत के साथ ही भारत ने प्वॉइंट्स टेबल के टॉप पर जगह बना ली है। साथ ही टीम इंडिया ने श्रीलंका से पहले मैच में मिली हार का बदला भी ले लिया। इस मैच को जीतने के साथ ही भारत ने फाइनल की तरफ अपने कदम बढ़ा दिए हैं। भारत ने 153 रनों के लक्ष्य को 17.3 ओवरों में 4 विकेट खोकर ही हासिल कर लिया। भारत की तरफ से मनीष पांडे ने (42*), दिनेश कार्तिक ने (39*), सुरेश रैना ने (27) रनों की पारी खेली।

 

  • निदाहास ट्रॉफी: भारत ने श्रीलंका को 6 विकेट से हराकर फाइनल की तरफ बढ़ाए कदम
  • पांडे-कार्तिक ने भारत को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया है
  • भारत का स्कोर 100 के पार पहुंचा
  • के एल राहुल हिट विकेट आउट हुए
  • भारत का चौथा विकेट गिरा, राहुल आउट
  • के एल राहुल रन आउट होने से बाल-बाल बचे
  • मनीष पांडे क्रीज पर आए हैं
  • भारत का तीसरा विकेट गिरा, रैना आउट
  • भारत का स्कोर 50 रन के पार पहुंचा
  • रन आउट होने से बाल-बाल बचे रैना
  • सुरेश रैना क्रीज पर आए हैं
  • धवन को दनंजया ने परेरा के हाथों कैच कराया
  • भारत का दूसरा विकेट गिरा, धवन आउट
  • के एल राहुल नये बल्लेबाज क्रीज पर 
  • अकिला दनंजया ने रिहित शर्मा को कैच आउट कराया
  • भारत का पहला विकेट गिरा
  • रोहित शर्मा ने छक्का लगाकर पारी का आगाज किया
  • रोहित शर्मा और शिखर धवन पारी का आगाज करेंगे
  • भारत की पारी की शुरुआत होती हुई
  • भारत की तरफ से शारदुल ठाकुर ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए
  • ​श्रीलंका की तरफ से कुसल मेंडिस ने (55), उपुल थरंगा ने (22) रनों की पारी खेली
  • भारत को 153 रनों का लक्ष्य
  • उनादकट ने चमीरा को कैच आउट कराया
  • श्रीलंका का 9वां विकेट गिरा
  • शनाका को ठाकुर ने कार्तिक के हाथों कैच कराया
  • श्रीलंका का आठवां विकेट गिरा
  • श्रीलंका का स्कोर 150 के पार
  • अकिला दनंजया को उनादकट ने आउट किया
  • श्रीलंका का सातवां विकेट गिरा
  • कुसल मेंडिस को चहल ने रोहित के हाथों कैच कराया
  • श्रीलंका का छठा विकेट गिरा
  • जीवन मेंडिस को वाशिंगटन सुंदर ने बोल्ड किया
  • श्रीलंका का पांचवां विकेट गिरा
  • परेरा को शारदुल टाकुर ने चहल के हाथों कैच कराया
  • श्रीलंका का चौथा विकेट गिरा
  • कुसल मेंडिस का अर्धशतक पूरा हुआ
  • परेरा ने क्रीज पर आते ही दो गेंदों पर दो छक्के जड़े
  • श्रीलंका का स्कोर 100 के पार पहुंचा
  • उपुल थरंगा को विजय शंकर ने बोल्ड किया
  • श्रीलंका का तीसरा विकेट गिरा
  • भारत को तीसरे विकेट की तलाश है
  • कुसल मेंडिस और उपुल थरंता अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं
  • श्रीलंका के 50 रन पूरे
  • वाशिंगटन सुंदर ने कुसल परेरा को बोल्ड किया
  • श्रीलंका का दूसरा विकेट गिरा
  • शारदुल ठाकुर ने गुणातिलाका को आउट किया
  • श्रीलंका का पहला विकेट गिरा
  • श्रीलंका की अच्छी और तेज शुरुआत
  • भारत की तरफ से जयदेव उनादकट पहला ओवर कर रहे हैं
  • 19 ओवरों का खेला जाएगा मुकाबला
  • भारत ने टॉस जीता, पहले गेंदबाजी का फैसला
  • बारिश पूरी तरह रुक चुकी है और जल्द मैच शुरू हो सकता है
  • माना जा रहा है कि मैच जल्दी शुरू हो सकता है
  • अगर मुकाबला भारतीय समयानुसार 9:35 तक शुरू नहीं होता तो मैच को रद्द किया जा सकता है
  • मैदान पर और कवर्स लाए जा रहे हैं
  • ये भविष्यवाणी फैंस का दिल तोड़ सकती है
  • 10.15 तक मैच शुरू होता है तो 5-5 ओवरों का मैच खेला जा सकता है
  • तो ये है मैच शुरू होने का कट ऑफ टाइम
  • शिखर धवन और कुसल परेरा अब तक टूर्नामेंट के हीरो हैं
  • कोलंबो में अभी भी रुक-रुककर बारिश हो रही है
  • दर्शकों के दिल से अब ये आवाज निकल रही है
  • मैदान को कवर्स से ढका जा रहा है
  • बीसीसीआई के इस ट्वीट ने फैंस की धड़कनें बढ़ाईं
  • मैदान को फिर से ढक दिया गया है
  • हल्की बारिश फिर से शुरू हो गई है और इस कारण टॉस में फिर से देरी हो रही है
  • टॉस और मैच शुरू होने का समय 6:45 और 7:15 है
  • टॉस में थोड़ी देरी हो रही है लेकिन मैच अपने समय पर ही शुरू होगा
  • आसमान में इस समय घने बादल छाए हुए हैं
  • बारिश की वजह से मैदान को ढक दिया गया था लेकिन अब कवर्स को हटा लिया गया है
  • टॉस में देरी हो सकती है क्योंकि हल्की-हल्की बारिश हो रही है
  • दिनेश चांडीमल को आईसीसी ने स्लो ओवर रेट के कारण 2 मैचों के लिए सस्पेंड किया है
  • आज के मैच में दिनेश चांडीमल नहीं खेलेंगे

निदाहास ट्रॉफी में जब आज भारत का मुकाबला श्रीलंका से होगा तो टीम इंडिया के जहन में श्रीलंका से हिसाब बराबर करना होगा। भारत को इसी निदाहास ट्रॉफी के पहले मैच में मेजबान टीम से हार झेलनी पड़ी थी। इसके बाद भारत ने बांग्लादेश को हराकर टूर्नामेंट में वापसी की थी। आज फिर से भारत के सामने वो टीम होगी जिसे टीम इंडिया पिछले कई साल से लगातार हराता आ रहा था। लेकिन टूर्नामेंट के शुरुआती मैच में उसे उलटफेर का शिकार होना पड़ा।

टीम इंडिया की तरफ से शिखर धवन बेहतरीन लय में नजर आ रहे हैं और टीम को एक बार फिर से उनसे बड़ी पारी की उम्मीद होगी। वहीं, कप्तान रोहित शर्मा की फॉर्म भारत के लिए चिंता का सबब है। रोहित ने आखिरी पांच टी20 मैचों में 17, शून्य, 11, शून्य और 21 रन बनाए हैं। आंकड़ों से साफ है कि रोहित की फॉर्म बेहद खराब है और अगर वो जल्द अपनी लय हासिल नहीं करते तो उनके टीम में बने रहने पर भी सवाल खड़े हो सकते हैं।

​श्रीलंका की टीम भी हाल ही में बांग्लादेश के हाथों उलटफेर का शिकार हुई है और टीम के कप्तान को भी 2 मैचों के लिए सस्पेंड कर दिया गया है। ऐसे में श्रीलंका इस समय घायल शेर नजर आ रहा है। लेकिन जैसा कि कहावत है कि घायल शेर और भी ज्यादा खतरनाक होता है और इस लिहाज से भारत को उनसे संभलकर रहने की जरूरत होगी।

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन (उप कप्तान), लोकेश राहुल, सुरेश रैना, मनीष पांडे, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), दीपक हुड्डा, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, विजय शंकर, शार्दुल ठाकुर, जयदेव उनादकट, मोहम्मद सिराज और रिषभ पंत (विकेटकीपर)। 

श्रीलंका: दिनेश चांदीमल (कप्तान), सूरंगा लकमल (उप कप्तान), उपुल थरंगा, धनुष्का गुणतिलक, कुसाल मेंडिस, दासुन शनाका, कुसाल जनिथ परेरा, तिसारा परेरा, जीवन मेंडिस, इसुरू उदाना, अकिला धनंजय, अमिला अपोंसो, नुआन प्रदीप, दुष्मंत चामीरा, धनंजय डि सिल्वा। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement