Thursday, April 25, 2024
Advertisement

दक्षिण अफ्रीका में क्रिकेट की वापसी को लगा झटका, ‘3Tक्रिकेट’ टूर्नामेंट अनिश्तिकाल के लिए स्थगित

क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (सीएसए) ने शनिवार को अपने ‘3Tक्रिकेट’ टूर्नामेंट ‘सोलिडैरिटी कप’ को अनिश्चितकाल के लिये स्थगित कर दिया है। ये टूर्नामेंट पहले 27 जून को खेला जाना था। 

India TV Sports Desk Written by: India TV Sports Desk
Published on: June 20, 2020 20:31 IST
दक्षिण अफ्रीका में...- India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGES दक्षिण अफ्रीका में क्रिकेट की वापसी को लगा झटका, ‘3Tक्रिकेट’ टूर्नामेंट अनिश्तिकाल के लिए स्थगित

क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (सीएसए) ने शनिवार को अपने ‘3Tक्रिकेट’ टूर्नामेंट ‘सोलिडैरिटी कप’ को अनिश्चितकाल के लिये स्थगित कर दिया है। ये टूर्नामेंट पहले 27 जून को खेला जाना था। सीएसए ने अपने शेयरधारकों से बात की और उसे महसूस हुआ कि टूर्नामेंट के आयोजन के लिये और काम करने की जरूरत है इसलिये उसने इसे स्थगित करने का फैसला किया।

सीएसए ने ट्वीट किया, ‘‘‘सोलिडैरिटी मैच’ की परिचालन टीमों और टूर्नामेंट के साझेदारों ने सीएसए, 3टीक्रिकेट और सुपरस्पोर्ट ने मुलाकात की जिसमें 27 जून को इसके आयोजन की तैयारी पर विचार किया गया।’’

इसके अनुसार, ‘‘बैठक के बाद, स्पष्ट हो गया कि इसकी तैयारी के लिये और काम किये जाने की जरूरत है। आने वाले दिनों में इसकी नयी तारीख की घोषणा की जायेगी। ’’ इस टूर्नामेंट के जरिये दक्षिण अफ्रीका में लाइव क्रिकेट बहाल होता।

इस सप्ताह की शुरुआत में CSA ने घोषणा की थी कि 'सॉलिडैरिटी कप' क्रिकेट के नए प्रारूप के लिए एक शोकेस इवेंट होगा, जिसमें दक्षिण अफ्रीका के 24 शीर्ष खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। ये सभी खिलाड़ी तीन टीमों के एक मैच में हिस्सा लेंगे।

सॉलिडैरिटी कप में हिस्सा लेने वाली तीनों टीमों के नाम ईगल्स, किंगफिशर्स और काईट्स हैं। एबी डीविलियर्स को ईगल्स की कप्तानी का जिम्मा सौंपा गया है तो वहीं, कगिसो रबाडा को किंगफिशर्स का कप्तान बनाया गया है। क्विंटन डी कॉक ईगल्स टीम में कप्तानी की जिम्मेदारी संभालेंगे। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement