Saturday, April 20, 2024
Advertisement

Eng vs Pak, 3rd Test Day 4, STUMPS : खराब मौसम के कारण समय से पहले समाप्त हुआ चौथे दिन का खेल, पाकिस्तान का स्कोर 2 विकेट पर 100 रन

इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच तीसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन का खेल समाप्त हो गया है। दिन के समाप्ति तक पाकिस्तान की टीम ने 56 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 100 बना लिए हैं।

India TV Sports Desk Written by: India TV Sports Desk
Updated on: August 24, 2020 23:53 IST
ENG vs PAK, pakistan vs england live score, eng vs pak live score,pakistan tour of 2020, England vs - India TV Hindi
Image Source : AP England vs Pakistan

England vs Pakistan 3rd test day 4 ball to ball updates from The Rose Bowl Southampton

इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के अंतिम मुकाबले के चौथे दिन का खेल भी बारिश के कारण प्रभावित रहा। इसके कारण दिन के खेल को समय से पहले ही समाप्त कर दिया गया। चौथे दिन की समाप्ति तक पाकिस्तान की टीम ने 56 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 100 रन बना लिए हैं। पाकिस्तान के लिए कप्तान अजहर अली (29) और बाबर आजम (4)* क्रिज पर मौजूद हैं। हालांकि मेहमान टीम इंग्लैंड से अभी भी 210 रन पीछे है।

वहीं गेंदबाजी में इंग्लैंड अबतक कुल दो विकेट लिए हैं। आउट होने वाले बल्लेबाजों में शान मसूद (18) और आबिद अली (42) हैं।

273 & 100/2 (56.0 ov)

इंग्लैंड पहली पारी 

583/8d

 

Latest Cricket News

England vs Pakistan live cricket score 3rd test day 4 ball to ball updates from The Rose Bowl Southampton

Auto Refresh
Refresh
  • 11:28 PM (IST) Posted by Jitendra Kumar

    पाकिस्तान की पारी !

    इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के अंतिम मुकाबले के चौथे दिन का खेल भी बारिश के कारण प्रभावित रहा। इसके कारण दिन के खेल को समय से पहले ही समाप्त कर दिया गया। चौथे दिन की समाप्ति तक पाकिस्तान की टीम ने 56 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 100 रन बना लिए हैं। पाकिस्तान के लिए कप्तान अजहर अली (29) और बाबर आजम (4)* क्रिज पर मौजूद हैं। हालांकि मेहमान टीम इंग्लैंड से अभी भी 210 रन पीछे है।

    वहीं गेंदबाजी में इंग्लैंड अबतक कुल दो विकेट लिए हैं। आउट होने वाले बल्लेबाजों में शान मसूद (18) और आबिद अली (42) हैं।

  • 11:20 PM (IST) Posted by Jitendra Kumar

    स्टंप्स !

     खराब रोशनी और बारिश के कारण समय पहले समाप्त किया चौथे दिन का खेला।

  • 11:06 PM (IST) Posted by Jitendra Kumar

    खराब रोशनी के कारण रुका खेल!

    खराब रोशनी के कारण एक बार फिर से खेल को रोकना पड़ा है।

  • 11:04 PM (IST) Posted by Jitendra Kumar

    पाकिस्तान के 100 रन हुए पूरे!

    पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने अपनी दूसरी पारी में 56 ओवर के खेल में 2 विकेट के नुकसान पर 100 बना लिए हैं। पाकिस्तान के लिए कप्तान अजहर अली 29 और बाबर आजम ने 4 रन बनाए हैं। वहीं इंग्लैंड की टीम ने अबतक दो विकेट अपने नाम किए हैं।

  • 10:38 PM (IST) Posted by Jitendra Kumar

    विकेट !

    पाकिस्तान को लगा दूसरा झटका, आबिद अली 42 रन बनाकर बने जेम्स एंडरसन का शिकार। 

  • 9:52 PM (IST) Posted by Jitendra Kumar

    चौका !

    40 वें ओवर की पहली गेंद पर कप्तान अजहर अली स्टुअर्ट ब्रॉड की गेंद पर बटोरे चार रन।

  • 9:40 PM (IST) Posted by Jitendra Kumar

    35 ओवर का खेल हुआ समाप्त !

    पाकिस्तान की पारी के 35 ओवर का खेल समाप्त हो चुका है। इस दौरान टीम ने एक विकेट के नुकसान पर 59 रन बना लिए हैं।

  • 9:11 PM (IST) Posted by Jitendra Kumar

    30 ओवर का खेल समाप्त !

    पाकिस्तान की दूसरी पारी में 30 ओवर का खेल समाप्त हो गया है। इस दौरान टीम ने 1 विकेट के नुकसान पर 55 रन बना लिए हैं।

  • 9:04 PM (IST) Posted by Jitendra Kumar

    अजहर अली ने खोला खाता !

    कप्तान अजहर अली 11 गेंद खेलने के बाद अपना खाता खोलने में कामयाब हुए। अजहर ने पाकिस्तान के लिए पहली में शानदार शतकीय पारी खेली थी।

  • 8:50 PM (IST) Posted by Jitendra Kumar

    पाकिस्तान के 50 रन पूरे !

    पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने अपनी दूसरी पारी में 50 रन पूरे लिए हैं।

  • 8:45 PM (IST) Posted by Jitendra Kumar

    विकेट

    पाकिस्तान क्रिकेट टीम को लगा पहला झटका, शान मसूद 18 रन बनाकर बने स्टुअर्ट ब्रॉड का शिकार।

  • 8:34 PM (IST) Posted by Jitendra Kumar

    एक बार फिर से शुरू हुआ खेल !

    दोनों टीमों के खिलाड़ी एक बार फिर से मैदान पर उतर चुके हैं।

  • 7:46 PM (IST) Posted by Jitendra Kumar

    बारिश अपडेट !

    बारिश के कारण अबतक दूसरे सेशन का खेल शुरू नहीं हो पाया है। हालांकि उम्मीद की जा रही है कि वहां के लोकल समय के अनुसार 3.45 मिनट पर एक बार फिर से खेल शुरू किया जा सकता है।

  • 6:23 PM (IST) Posted by Jitendra Kumar

    खेल शुरू होने में हुई देरी !

    बारिश के कारण मैदान गीला होने की वजह से खेल देरी से शुरू होगा। 

  • 5:05 PM (IST) Posted by Jitendra Kumar

    लंच ब्रेक !

    खराब रोशनी के कारण चौथे दिन के पहले सेशन को समय से खत्म कर दिया गया है। इस दौरान लंच ब्रेक के लिए दोनों टीमों के खिलाड़ी पवेलियन वापस लौट चुके हैं।

  • 4:59 PM (IST) Posted by Jitendra Kumar

    खराब रोशनी के कारण रुका खेल !

    खराब रोशनी के कारण खेल रोकना पड़ा है। फॉलोआन के बाद बल्लेबाजी कर रही पाकिस्तान की टीम ने 18 ओवर में बिना कोई विकेट गंवाए 41 रन बना लिए हैं। पाकिस्तान के लिए आबिद अली (22)और शान मसूद 13) क्रिज पर मौजूद हैं।

  • 4:39 PM (IST) Posted by Jitendra Kumar

    15 ओवर की समाप्ति !

    15 ओवर के खेल की समाप्ति हो गई है। इस दौरान पाकिस्तान की टीम ने बिना कोई विकेट गंवाए 36 रन बना लिए हैं। 

  • 4:17 PM (IST) Posted by Jitendra Kumar

    10 ओवर का खेल हुआ समाप्त !

    पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने अपनी दूसरी पारी में 10 ओवर का खेल समाप्त होने तक बिना कोई विकेट गंवाए 32 रन बना लिए हैं। पाकिस्तान के लिए शान मसूद (17) और आबिद अली (9) क्रिज पर मौजूद हैं।

  • 4:06 PM (IST) Posted by Jitendra Kumar

    चौका !

    शान मसूद ने स्टुअर्ट ब्रॉड की गेंद पर बटोरा चार रन।

  • 3:49 PM (IST) Posted by Jitendra Kumar

    चौका !

    आबिद अली ने स्टुअर्ट ब्रॉड की गेंद पर लगाया शानदार चौका।

  • 3:34 PM (IST) Posted by Jitendra Kumar

    दोनों टीमों के खिलाड़ी के मैदान पर उतरे !

    चौथे दिन के खेल के लिए दोनों टीमों के लिए खिलाड़ी मैदान पर उतरे।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement