Thursday, April 25, 2024
Advertisement

IND vs AUS : भारत के खिलाफ 9 साल पुरानी कहानी दोहरा सकता है इंग्लैंड, पूर्व कोच ने कही ये बात

ग्लैंड की भारतीय धरती पर 2012 की जीत के प्रमुख सूत्रधार रहे पूर्व कोच एंडी फ्लॉवर का मानना है कि मेहमान टीम इस बार भी नौ साल पुरानी कहानी दोहरा सकती है।

Bhasha Reported by: Bhasha
Updated on: January 28, 2021 18:01 IST
IND vs AUS: England can repeat 9 year old story against India, former coach said this - IND vs AUS :- India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGES IND vs AUS: England can repeat 9 year old story against India, former coach said this - IND vs AUS : भारत के खिलाफ 9 साल पुरानी कहानी दोहरा सकता है इंग्लैं, पूर्व कोच ने कही ये बात

नई दिल्ली। इंग्लैंड की भारतीय धरती पर 2012 की जीत के प्रमुख सूत्रधार रहे पूर्व कोच एंडी फ्लॉवर का मानना है कि मेहमान टीम इस बार भी नौ साल पुरानी कहानी दोहरा सकती है क्योंकि उसके पास मेजबान टीम को चुनौती देने के लिये ‘दमदार खिलाड़ी’ हैं। इंग्लैंड की 2012 की 2-1 से जीत में दोनों स्पिनरों ग्रीम स्वान और मोंटी पनेसर तथा स्टार बल्लेबाज केविन पीटरसन ने अहम भूमिका निभायी थी। पिछले एक दशक में किसी विदेशी टीम की भारतीय सरजमीं पर श्रृंखला में यह एकमात्र जीत है। 

ये भी पढ़ें - चेतेश्वर पुजारा ने सुनाई गाबा में खेली पारी की दर्दनाक कहानी, कहा 4 उंगलियों से पकड़ा था बैट

जिम्बाब्वे के पूर्व कप्तान और इंग्लैंड के सबसे सफल कोचों में से एक फ्लॉवर आगामी श्रृंखला को लेकर कोई भविष्यवाणी नहीं करना चाहते हैं लेकिन उन्होंने भारत की हाल में आस्ट्रेलिया में जीत का उदाहरण देते हुए कहा कि लंबी अवधि के प्रारूप में मेहमान टीम को अब हल्के से नहीं लिया जा सकता है। 

फ्लॉवर ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘भारत ने आस्ट्रेलिया में टी20 श्रृंखला जीती और इस साल मेलबर्न और ब्रिस्बेन में टेस्ट मैच जीते तथा दो साल पहले टेस्ट श्रृंखला अपने नाम की थी जिससे पता चलता है कि मेहमान टीम के पास अपनी छाप छोड़ने के लिये पर्याप्त मौके होते हैं।’’ 

ये भी पढ़ें - टोक्यो ओलंपिक टेस्ट इवेंट 1 महीने के लिए टला

उन्होंने कहा,‘‘क्रिकेट की प्रकृति बदल गयी है। बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों अधिक चुस्त बन गये हैं और वे अधिक आक्रामक खेल खेलते हैं। हमारे चारों तरफ हो रहे इन परिवर्तनों पर गौर किया जाना चाहिए। अब ये मैच नीरस नहीं होंगे।’’ 

फ्लॉवर से पूछा गया कि चेन्नई में पांच फरवरी से शुरू होने वाली चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला में वह किस टीम को जीत का दावेदार मानते हैं तो उन्होंने किसी एक टीम का नाम नहीं लिया। उन्होंने कहा, ‘‘किस टीम का पलड़ा भारी रहेगा यह कहना अभी जल्दबाजी होगी। हालांकि इंग्लैंड की टीम के पास दमदार खिलाड़ियों का अच्छा संयोजन है जो खुद को बेहतर या जीत की स्थिति में ला सकते हैं।’’ 

फ्लॉवर ने निश्चित तौर पर कप्तान जो रूट, तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड तथा आलराउंडर बेन स्टोक्स के संदर्भ में यह बात कही। उन्होंने कहा कि इस श्रृंखला में भी जो टीम महत्वपूर्ण अवसरों पर बेहतर प्रदर्शन करेगी उसका पलड़ा भारी रहेगा। 

ये भी पढ़ें - वेन पार्नेल का मानना, अबू धाबी T10 लीग का पहला मैच होगा धमाकेदार

फ्लॉवर ने कहा,‘‘काफी कुछ मैच के दिन और महत्वपूर्ण मौकों का फायदा उठाने पर निर्भर करेगा। इंग्लैंड के पास कुछ बेहतरीन खिलाड़ी हैं जिन्होंने खेल के सभी प्रारूपों में अच्छा प्रदर्शन किया है।’’ 

पिछले एक दशक में इंग्लैंड की सफलता का काफी श्रेय एंडरसन और ब्रॉड की तेज गेंदबाजी जोड़ी को जाता है जिन्होंने मिलकर 1100 से अधिक टेस्ट विकेट लिये हैं। फ्लॉवर ने स्वीकार किया इनके संन्यास लेने के बाद उनकी जगह भरना मुश्किल होगा। 

उन्होंने कहा,‘‘सभी टीमें इस तरह के बदलाव के दौर से गुजरती हैं जब उन्हें अपने स्टार खिलाड़ियों की जगह भरनी होती है। तेज गेंदबाजी आक्रमण तैयार करने में थोड़ा समय लगता है तथा एंडरसन और ब्रॉड एक दशक से भी अधिक समय इंग्लैंड की तेज गेंदबाजी का जिम्मा संभाले हुए हैं। नये गेंदबाजों के लिये उनकी जगह भरना आसान नहीं होगा।’’ 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement