Friday, May 03, 2024
Advertisement

IND vs ENG 2nd Test, Day 1 : रोहित-रहाणे की शानदार पारी के बाद इंग्लैंड ने आखिरी सेशन में की वापसी

भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया था। भारत की शुरुआत किसी बुरे सपने से कम नहीं थी।

India TV Sports Desk Written by: India TV Sports Desk
Published on: February 13, 2021 17:24 IST
IND vs ENG 2nd Test, Day 1: England return to last session after Rohit-Rahane's brilliant innings- India TV Hindi
Image Source : BCCI IND vs ENG 2nd Test, Day 1: England return to last session after Rohit-Rahane's brilliant innings

भारत और इंग्लैंड के बीच चेपॉक में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन भारतीय बल्लेबाजों के नाम रहा। रोहित शर्मा के शतक के दम पर भारत ने दिन का खेल खत्म होने तक 6 विकेट के नुकसान पर 300 रन बना लिए हैं। क्रीज पर ऋषभ पंत के साथ अक्षर पटेल क्रीज पर मौजूद हैं। रोहित शर्मा ने भारत के लिए सर्वाधिक 161 रन बनाए, वहीं इंग्लैंड की ओर से मोइन अली और जैक लीच ने दो-दो विकेट लिए।

भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया था। भारत की शुरुआत किसी बुरे सपने से कम नहीं थी। दूसरे ही ओवर में गिल शून्य के स्कोर पर ओली स्टोन का शिकार बने। ओली ने उन्हें एलबीडब्ल्यू आउट कर पवेलियन का रास्ता दिखाया।

इसके बाद पुजारा ने कुछ देर रोहित का साथ दिया, लेकिन 21 के निजी स्कोर पर वह भी आउट हो गए। पुजारा ने रोहित के साथ 85 रन की साझेदारी की।

इसके बाद बल्लेबाजी करने आए भारतीय कप्तान विराट कोहली 5वीं गेंद पर मोइन अली की लाजवाब गेंद पर बिना खाता खोले बोल्ड हो गए। कोहली को विश्वास नहीं हो रहा था कि वह आउट हो गए। 

रोहित का साथ इसके बाद रहाणे ने दिया और दोनों खिलाड़ियों के बीच 162 रन की साझेदारी हुई। रोहित 161 के निजी स्कोर पर जैक लीच को पुल शॉट लगाने के प्रयास में आउट हो गए। इसके बाद रहाणे को बोल्ड कर मोइन अली ने पवेलियन का रास्ता दिखाया। रहाणे ने इस पारी में 67 रन बनाए।

दिन का खेल खत्म होते-होते भारत एक और विकेट नहीं खोना चाहता था, वहीं इंग्लैंड 6ठें विकेट की तलाश में थी। कप्तान जो रूट ने आर अश्विन को 13 के निजी स्कोर पर आउट कर यह सफलता दिलाई।

दिन का खेल खत्म होने तक क्रीज पर ऋषभ पंत (33*) के साथ अक्षर पटेल 5 रन मौजूद हैं।

बात इंग्लैंड के गेंदबाजों की करें तो मोइन अली और जैक लीच को दो-दो विकेट मिले, वहीं कप्तान रूट और ओली स्टोन को एक-एक सफलता मिली। वहीं बेन स्टोक्स और स्टुअर्ट ब्रॉड अभी भी अपने पहले विकेट की तलाश में हैं।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement