Friday, March 29, 2024
Advertisement

IND vs PAK, T20WC : टी-20 में भारत के खिलाफ एक बड़ा रिकॉर्ड बना गए बाबर और रिजवान

पाकिस्तान के लिए कप्तान बाबर आजम और विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने शानदार प्रदर्शन किया। इन दोनों ही बल्लेबाजों ने नाबाद रहते हुए पाकिस्तान को एक आसान जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

India TV Sports Desk Edited by: India TV Sports Desk
Updated on: October 25, 2021 12:08 IST
IND vs PAK, T20WC, Babar Azam, Mohammed Rizwan, cricket, sports, India vs Pakistan - India TV Hindi
Image Source : AP Babar Azam and Mohammed Rizwan

आईसीसी टी-20 विश्व कप 2021 के सुपर-12 राउंड में भारत को पाकिस्तान के हाथों के 10 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा। इसके साथ ही पाकिस्तान की टीम ने टूर्नामेंट में अपने अभियान की शुरुआत जीत के साथ की।

पाकिस्तान के लिए कप्तान बाबर आजम और विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने शानदार प्रदर्शन किया। इन दोनों ही बल्लेबाजों ने नाबाद रहते हुए पाकिस्तान को एक आसान जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

यह भी पढ़ें- T20WC : पूर्व कोच मिस्बाह उल हक ने दी पाकिस्तानी खिलाड़ियों को यह खास हिदायत

इसके साथ ही इन दोनों बल्लेबाजों के नाम एक बड़ा रिकॉर्ड भी दर्ज हो गया। बाबर और रिजवान भारत के खिलाफ टी-20 क्रिकेट में किसी भी विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी करने वाले पाकिस्तानी जोड़ी बन गए हैं।

बाबर और रिजवान के बीच पहले विकेट के लिए कुल 152 रनों की पार्टनरशिप हुई। इस दौरान कप्तान बाबर ने 52 गेंद में 68 रन बनाए जिसमें 6 चौके और 2 चौके शामिल थे। वहीं रिजवान ने 55 गेंद में 79 रनों की पारी खेली। इस दौरान ने उन्होंने भारतीय गेंदबाजों की खबर लेते हुए 6 चौके और 3 छक्के लगाए।

यह भी पढ़ें- IND vs PAK, T20WC : प्रेस कॉन्फ्रेंस में कोहली ने ऐसा क्या कह दिया जो अब हो रहा है वायरल ?

इससे पहले टी-20 में भारत के खिलाफ सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड शोएब मलिक और मोहम्मद हफीज के नाम था। इन दोनों बल्लेबाजों ने साल 2012 में अहमदाबाद टी-20 के दौरान चौथे के विकेट लिए 106 रन जोड़े थे।

आपको बता दें कि सुपर-12 राउंड में पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में भारतीय टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 151 रनों का स्कोर खड़ा किया था। इसके जवाब में पाकिस्तान की टीम ने बिना कोई विकेट गंवाए 152 रन बना लिए।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement