Tuesday, April 16, 2024
Advertisement

T20WC : पूर्व कोच मिस्बाह उल हक ने दी पाकिस्तानी खिलाड़ियों को यह खास हिदायत

T20 विश्व कप से एक महीने पहले ही राष्ट्रीय टीम के मुख्य कोच के पद से इस्तीफा देने को मजबूर हुए मिसबाह ने कहा कि खिलाड़ियों को विश्व कप जीतने पर फोकस करना चाहिये। 

Bhasha Edited by: Bhasha
Published on: October 25, 2021 11:01 IST
T20WC, Former coach, Misbah-ul-Haq, cricket, sports - India TV Hindi
Image Source : GETTY  Misbah-ul-Haq

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान मिसबाह उल हक और मौजूदा कप्तान बाबर आजम ने टी20 विश्व कप के पहले मैच में भारत पर मिली ऐतिहासिक जीत के बाद खिलाड़ियों को ताकीद की है कि वे जीत के खुमार में जरूरत से ज्यादा नहीं डूब जायें। टी20 विश्व कप से एक महीने पहले ही राष्ट्रीय टीम के मुख्य कोच के पद से इस्तीफा देने को मजबूर हुए मिसबाह ने कहा कि खिलाड़ियों को विश्व कप जीतने पर फोकस करना चाहिये। 

टूर्नामेंट से पहले गेंदबाजी कोच के पद से इस्तीफा देने वाले वकार युनूस के साथ एक चैनल पर मिसबाह ने कहा ,‘‘ उम्मीद है कि हम जश्न के खुमार में डूब नहीं जायेंगे और यह नहीं भूलेंगे कि हमें और भी मैच खेलने हैं और विश्व कप जीतना है।’’ 

यह भी पढ़ें- IND vs PAK, T20WC : प्रेस कॉन्फ्रेंस में कोहली ने ऐसा क्या कह दिया जो अब हो रहा है वायरल ?

मिसबाह ने कहा कि टीम ने बेहद अनुशासित प्रदर्शन करके भारत को दस विकेट से हराया। उन्होंने कहा ,‘‘ अब इसी अनुशासन को आगे भी बनाये रखना है। हर खिलाड़ी को अपनी भूमिका निभानी है।’’ वकार ने कहा कि पाकिस्तान क्रिकेट में यह चलन रहा है कि जीत का खुमार हावी हो जाता है। 

उन्होंने कहा ,‘‘ यह पहला ही मैच था और हमें दूसरी मजबूत टीमों से भी खेलना है। हमने आज भारत को हरा दिया तो इसके यह मायने नहीं है कि हम यह मान लें कि हम न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान को भी हरा सकते हैं। हमें मेहनत करनी होगी।’’ 

यह भी पढ़ें- IND vs PAK, T20WC : पाकिस्तान के खिलाफ कहां हुई भारत से चूक, जिसके कारण टीम को मिली करारी हार

भारत के खिलाफ जीत के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड द्वारा जारी वीडियो में बाबर आजम ने भी खिलाड़ियों से यही बात कही। उन्होंने कहा ,‘‘ जश्न मनाइये। होटल लौटकर अपने परिवार के साथ इस पल का मजा लीजिये लेकिन यह नहीं भूलना है कि यह मैच हो चुका है और हमें बाकी मैचों की तैयारी करनी है।’’ 

उन्होंने कहा कि भारत को हराने के बाद टीम से अपेक्षायें बढ गई हैं और अब अधिक मेहनत करनी होगी। उन्होंने कहा ,‘‘ मैं चाहता हूं कि आज रात हर खिलाड़ी इस पल का आनंद लें लेकिन टीम में अपनी भूमिका और बाकी मैचों में अपेक्षाओं को भी याद रखे। हम यहां सिर्फ भारत को हराने नहीं आये हैं बल्कि विश्व कप जीतने आये हैं। यह भूलना नहीं है।’’ 

पाकिस्तान के अंतरिम मुख्य कोच सकलेन मुश्ताक ने कहा ,‘‘ हमें आत्ममंथन करना है कि आज इस अंदाज में मैच जीतने के लिये हमने क्या किया। अपनी कमजोरियों को दुरूस्त करना है। जीत के खुमार में जज्बात पर काबू रखना है।’’

यह भी पढ़ें- IND vs PAK : हार्दिक पांड्या को कंधे में लगी चोट, स्कैन के लिये भेजा गया

पूर्व टेस्ट तेज गेंदबाज अकीब जावेद ने कहा कि नयी गेंद से शाहीन शाह अफरीदी के दो विकेट और हसन अली का एक विकेट अहम रहा जिसने भारत को दबाव में ला दिया और भारतीय टीम उससे उबर नहीं सकी। उन्होंने कहा ,‘‘ भारत दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टीमों में से है और उसे यूं हराना अद्भुत है। शायद फाइनल में फिर उनसे सामना हो।’’ 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement