Thursday, December 12, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. Ind vs Ban: मयंक अग्रवाल ने बांग्लादेश के खिलाफ शतक जड़ लगाई रिकॉर्ड की झड़ी

Ind vs Ban: मयंक अग्रवाल ने बांग्लादेश के खिलाफ शतक जड़ लगाई रिकॉर्ड की झड़ी

मयंक ने भारत के लिए 60वें ओवर में 185 गेंदों पर 15 चौके और 1 छक्के के साथ अपने टेस्ट करियर का तीसरा शतक पूरा किया।

Written by: India TV Sports Desk
Updated : November 15, 2019 13:07 IST
Mayank Agarwal - India TV Hindi
Image Source : AP IMAGE Mayank Agarwal 

बांग्लादेश के खिलाफ इंदौर में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में भारत के सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल ने शानदार पारी के साथ शतक जड़ा। जिसके बाद उनके नाम कई रिकॉर्ड दर्ज हो गये हैं। 

मयंक ने भारत के लिए पहली पारी में खेलते हुए बांग्लादेश के खिलाफ 60वें ओवर में 185 गेंदों पर 15 चौके और 1 छक्के के साथ अपने टेस्ट करियर का तीसरा शतक पूरा किया। इस तरह मयंक अग्रवाल ने अपने करियर में अभी तक 4 टेस्ट मैचों में पहले खेलते हुए 8 पारियों में 6 बार अर्धशतक या उससे अधिक रन बनाए हैं। इसके वालावा जबसे मयंक ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न में बतौर सलामी बल्लेबाज डेब्यू किया है तबसे मयंक सबसे ज्यादा औसत के साथ बल्लेबाजी कर रहे हैं। मयंक का औसत टेस्ट क्रिकेट में बतौर सलामी बल्लेबाज 64 के आस-पास का है। इस मुकाबले में मयंक के आगे पीछे कोई नहीं है। 

इतना ही नहीं टेस्ट क्रिकेट में बतौर सलामी बल्लेबाज सबसे कम पारी में तीन शतक मारने वाले मयंक अग्रवाल चौथे बल्लेबाज बने। इस मामले में सबसे आगे 4 पारी में तीन शतक रोहित शर्मा, 7 पारी में तीन शतक सुनील गावस्कर, 9 पारी में तीन शतक लोकेश राहुल, जबकि 12 पारी में तीन शतक के साथ विजय मर्चेंट और मयंक अग्रवाल बराबरी पर आ गए हैं।  

इतना ही नहीं इंदौर के मैदान पर आज से 50 साल पहले कर्नाटक से निकलने वाले पूर्व भारतीय बल्लेबाज गुंडप्पा विश्वनाथ ने शतक मारा था। जिसके बाद इसी मैदान पर एक ही राज्य ( कर्नाटक ) से आने वाले मयंक ने शतक मारा है। 

इसके अलावा अपने करियर के पहले चार मैचों में सबसे ज्यादा शतक भारतीय सरजमीं में मारने के मामले पर मयंक ने दिग्गज खिलाड़ियों मोहम्मद अजहरुद्दीन, एंडी फ्लावर, एंड्रू स्ट्रास, केन बैरिंगटन और गैरी सोबर्स के तीन शतक की बराबरी कर ली है। जिसमें सबसे आगे अपने पहले चार टेस्ट मैचों में भारतीय सरजमीं पर चार शतक लगाने वाले एवर्टन वीक सबसे आगे हैं।   

गौरतलब है की मयंक ने जबसे पिछले साल ऑस्ट्रेलिया दौरे से टीम इंडिया के लिए सलामी बल्लेबाजी की जम्मेदारी संभाली है। उन्होंने अपना स्थान पक्का कर लिया है। हाल ही में साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में मयंक ने भारतीय सरजमीं पर दोहरा शतक भी जड़ा था। जो कि उनके करियर में अभी तक की बेस्ट पारी थी। 

मैच की बात करें तो बांग्लादेश को पहली पारी में सिर्फ 150 रन पर सिमटने के बाद अब टीम इंडिया यही चाहेगी कि पहली पारी में ही बड़े से बड़ा स्कोर खड़ा करके बांग्लादेश को दूसरी पारी में जल्द से जल्द एक बार फिर समेटा जाए। जिससे एक पारी से जीत हासिल करने में टीम इंडिया सफल हो पाए। ( लाइव क्रिकेट स्कोर के लिए यहाँ क्लिक करें ) 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement