Sunday, December 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. Ind vs Ban: भारतीय टीम की गेंदबाजी के कायल हुए बंगलादेशी कोच डोमिंगो, कही ये बड़ी बात

Ind vs Ban: भारतीय टीम की गेंदबाजी के कायल हुए बंगलादेशी कोच डोमिंगो, कही ये बड़ी बात

भारतीय टीम के बल्लेबाजों ने पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन यह सुनिश्चित किया कि बांग्लादेश मैच में वापसी नहीं कर पायेगा।

Reported by: Bhasha
Published : November 16, 2019 7:40 IST
Russell Dmingo- India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGE Russell Dmingo

इंदौर। बांग्लादेश के कोच रसेल डोमिंगो ने कहा कि उनकी टीम को भी मौजूदा भारतीय टीम की तरह के सांस्कृतिक बदलाव की जरूरत है जो अब टेस्ट मैचों में घरेलू मैदान पर जीत के लिये अपने तेज गेंदबाजों पर भी निर्भर कर सकती है। 

बांग्लादेश की टीम पहले टेस्ट में बड़ी हार की कगार पर खड़ी है। डोमिंगो ने भारतीय तेज गेंदबाजी आक्रमण के पिछले 22 महीनों में शानदार प्रदर्शन का जिक्र करते हुए कहा, ‘‘इसमें कोई शक नहीं कि बीते समय में भारत ने स्पिनरों के लिये फायदेमंद घरेलू पिचों पर जीत हासिल की। लेकिन अब मुझे नहीं लगता कि ऐसा कुछ है। मुझे लगता है कि वे अब अच्छी पिचों पर किसी भी टीम के खिलाफ खुद का समर्थन कर रहे हैं। निश्चित रूप से यह मानसिक स्थिति में बदलाव की बात है। ’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘बांग्लादेश को इसी तरह के बदलाव की जरूरत है कि उसे अपने तेज गेंदबाजों को तैयार करना चाहिए, ऐसे विकेट तैयार करने चाहिए जो तेज गेंदबाजों के लिये मददगार हों। भारत अब स्पिनरों पर निर्भर नहीं रहता। वे अच्छा विकेट पर अपने तेज गेंदबाजों की मदद से जीत दर्ज करने की उम्मीद करते हैं। ’’ 

बता दें कि भारतीय टीम के बल्लेबाजों ने पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन यह सुनिश्चित किया कि बांग्लादेश मैच में वापसी नहीं कर पायेगा। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने मयंक अग्रवाल (243) और अजिंक्य रहाणे (86) की बेहतरीन पारियों की मदद से बांग्लादेश पर 343 रनों की मजबूत बढ़त ले ली। जबकि इससे पहले भारतीय गेंदबाजों ने बांग्लादेश के की पहली पारी को महज 150 के स्कोर पर समेट दिया था। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement