Sunday, December 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. भारत बनाम इंग्लैंड 5th Test, Day 2 Highlights: दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक मुश्किल में भारतीय टीम, स्कोर 174/6

भारत बनाम इंग्लैंड 5th Test, Day 2 Highlights: दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक मुश्किल में भारतीय टीम, स्कोर 174/6

Live Cricket Score, India vs England, Final Test Match: देखें भारत बनाम इंग्लैंड पांचवां टेस्ट क्रिकेट मैच लाइव कवरेज at Sony Six, and Sony Ten 3 HD and Get Cricket Score Latest Updates at IndiaTV Sports Hindi

Written by: India TV Sports Desk
Updated : September 08, 2018 23:48 IST
 भारत बनाम इंग्लैंड - India TV Hindi
Image Source : AP  भारत बनाम इंग्लैंड 

लंदन। स्विंग गेंदबाजी के सामने भारतीय बल्लेबाजों की कमजोरी आज फिर उजागर हो गई जब पांचवें और आखिरी क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन भारत के छह विकेट सिर्फ 174 रन पर उखड़ गए। इससे पहले इंग्लैंड ने अपने पुछल्ले बल्लेबाजों के संयमित प्रदर्शन के दम पर पहली पारी में 332 रन बनाये। भारतीय टीम अभी भी उसके पहली पारी के स्कोर से 158 रन पीछे है और सिर्फ चार विकेट बाकी है। 

अपना जन्मदिन मना रहे जोस बटलर के 89 रन और स्टुअर्ट ब्राड (38) के साथ नौवे विकेट के लिये 98 रन की साझेदारी की मदद से इंग्लैंड ने पहली पारी में 332 रन बनाये। मेजबान टीम ने सुबह सात विकेट पर 198 रन से आगे खेलना शुरू किया था। 

जवाब में भारत के शीर्षक्रम ने फिर निराश किया। शिखर धवन तीन रन बनाकर आउट हो गए। के एल राहुल और चेतेश्वर पुजारा ने दूसरे विकेट के लिये 64 रन जोड़े लेकिन इसके बाद इंग्लैंड के गेंदबाज हावी हो गए। दुसरे दिन का खेल समाप्त होने पर हनुमा विहारी 25 और रविंद्र जडेजा आठ रन बनाकर खेल रहे थे।

 
इंग्लैंड के लिये जेम्स एंडरसन ने 20 रन देकर दो और सैम कुरेन ने 46 रन देकर एक विकेट लिये। राहुल बड़ी पारी की ओर बढते दिख रहे थे लेकिन कुरेन ने उन्हें 23वें ओवर में पवेलियन भेजा। 

इसके बाद भारत ने तीन विकेट 33 रन के भीतर गंवा दिये। एंडरसन ने पुजारा और अजिंक्य रहाणे जल्दी आउट हो गए।पुजारा ने विकेट के पीछे कैच थमाया जबकि रहाणे स्लिप में कैच देकर लौटे। 

भारतीय कप्तान विराट कोहली (49) अच्छे फार्म में दिख रहे थे। उन्होंने 70 गेंद खेलकर छह चौके लगाये लेकिन बेन स्टोक्स की गेंद पर चकमा खाकर स्लिप में जो रूट को कैच दे बैठे। 

इस बीच युवा विकेटकीपर बल्लेबाज रिषभ पंत (पांच) एक बार फिर नाकाम रहे और स्टोक्स ने उन्हें स्लिप में एलेस्टेयर कुक के हाथों लपकवाया। इससे पहले सुबह जोस बटलर ने अपना 10वां अर्धशतक जमाते हुए इंग्लैंड को संकट से निकाला। कल के स्कोर सात विकेट पर 198 रन से आगे खेलते हुए इंग्लैंड के पुछल्ले बल्लेबाजों ने संभलकर बल्लेबाजी की। 

आदिल रशीद (15) और बटलर स्कोर को 200 रन के पार ले गए। पहले घंटे में तेजी से 45 रन बने। जसप्रीत बुमराह ने रशीद को सातवें ओवर में पगबाधा आउट किया। 

इसके बाद बटलर और ब्राड ने भारतीय गेंदबाजों को काफी परेशान किया। बटलर ने 84 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया जबकि इंग्लैंड ने 104वें ओवर में 250 का आंकड़ा पार किया। बटलर और ब्राड ने 61 गेंद में 50 रन की साझेदारी पूरी की। एक समय पर इंग्लैंड का स्कोर सात विकेट पर 181 रन था लेकिन भारतीयों ने मैच पर पकड़ ढीली कर दी। 

Live updates between India vs England, 5th Test, Day 2

23:03 IST: दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक मुश्किल में भारतीय टीम, स्कोर 174/6, पहली पारी के आधार पर इंग्लैंड से अभी भी 158 रन पीछे है टीम इंडिया।

22:53 IST: अब बल्लेबाजी के लिए आए हैं रविंद्र जडेजा।

22:52 IST: भारत का छठा विकेट गिरा, ऋषभ पंत 5 रन बनाकर आउट, भारत का स्कोर 160/6, बेन स्टोक्स के लिए रूट ने तीन स्लिप लगाई हुई थीं जिसका फायदा मिला और गेंद बल्ले का किनारा लेते हुए कुक के हाथों में चली गई। 

22:44 IST: अब बल्लेबाजी के लिए आए हैं ऋषभ पंत।

22:43 IST: कप्तान कोहली बेन स्टोक्स की गेंद को गलत लाइन पर खेल गए और गेंद बल्ले का किनारा लेते हुए जो रूट के हाथों में जा समाई। कोहली फिफ्टी से चूक गए। कोहली कवर ड्राइव खेलना चाह रहे थे। 

22:42 IST: भारत को लगा बड़ा झटका, विराट कोहली 49 रन बनाकर आउट, भारत 154/5

22:32 IST: बेन स्टोक्स की काफी हाई गेंद पर उनकी गति का फायदा उठाते हुए हनुमा विहारी ने छक्का जड़ दिया। विहारी ने टेस्ट क्रिकेट में अपनी पहली बाउंड्री छक्के के साथ लगाई है। 

22:20 IST: भारत की सारी उम्मीदें अब विराट कोहली पर हैं। देखना होगा कि वे कब तक टीम को आगे ले जा पाते हैं। 

22:02 IST: अपना पहला मैच खेल रहे हनुमा विहारी को ब्रॉड ने खासा परेशान किया है। दो बार आउट होते-होते बचे हैं।

21:48 IST: अब बल्लेबाजी के लिए आए हैं हनुमा विहारी। बता दें कि हनुमा विहारी अपना पहला टेस्ट मैच खेल रहे हैं। 

21:46 IST: 103 के स्कोर पर भारत ने अपना चौथा विकेट खो दिया है। रहाणे एंडरसन की गेंद पर परख नहीं पाए और कुक ने एक आसान सा कैच लपककर उन्हें पवेलियन भेज दिया।

21:45 IST: लड़खड़ाई भारतीय पारी, जिमी एंडरसन ने अजिंक्य रहाणे को 0 पर भेजा पवेलियन, भारत 103/4

21:37 IST: अब बल्लेबाजी के लिए आए हैं अजिंक्य रहाणे

21:36 IST: एंडरसन की गेंद पर पुजारा ने बल्ला लगाना चाहा लेकिन गेंद किनारा लेते हुए विकेटकीपर जॉनी बेयरेस्टो के दस्तानों में चली गई। एंडरसन ने 101 के स्कोर पर भारत को तीसरा झटका दे दिया। भारत अभी भी इंग्लैंड से पहली पारी के आधार पर 232 रन पीछे है।

21:34 IST: भारत को लगा तीसरा झटका, चेतेश्वर पुजारा 37 रन बनाकर एंडरसन का शिकार बने, भारत 101/3

20:57 IST: केएल राहुल भारतीय उपमहाद्वीप के बाहर पिछली बार 14 पारियों में एक भी अर्धशतक तक नहीं लग पाए हैं। ये हैं उनकी 14 पारी-  28, 10, 4, 0, 16, 4, 13, 8, 10, 23, 36, 19, 0, 37 

20:50 IST: अब बल्लेबाजी के लिए आए हैं कप्तान विराट कोहली

20:50 IST: सैम करन की बेहद ही शानदार गेंद को केएल राहुल पढ़ नहीं सके और गलत लाइन खेल गए। गेंद सीधे विकेटों में जा घुसी और 70 के स्कोर पर भारत ने अपना दूसरा विकेट खो दिया।

20:49 IST: भारत को लगा बड़ा झटका, केएल राहुल 37 रन बनाकर बोल्ड, भारत 70/2

20:42 IST: चेतेश्वर पुजारा बैकफुट पर बेहद शानदार खेल रहे हैं। फिलहाल तो अभी तक इंग्लैंड का कोई भी गेंदबाज उन्हें खासा परेशान नहीं कर पाया है।

20:34 IST: केएल राहुल और चेतेश्वर पुजारा के बीच 51 रनों की साझेदारी हो चुकी है।

20:31 IST: टी ब्रेक के बाद खेल शुरू, क्रीज पर पुजारा-राहुल, स्कोर 53/1

20:13 IST: टी तक भारत का स्कोर 53 रन पर 1 विकेट हो चुका है, पुजारा (15) और राहुल (35) रन पर बल्लेबाजी कर रहे हैं। दोनों के बीच 47 रनों की साझेदारी हो चुकी है

20:08 IST: के एल राहुल और पुजारा भारत की पारी को मजबूत स्थिति में पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं

19:42 IST: स्टोक्स को राहुल अपना निशाना बना रहे हैं, पारी के 11वें ओवर की चौथी गेंद पर एक और अच्छा शॉट खेला और गेंद 4 रनों के लिए चली गई

19:32 IST: पारी के 9वें ओवर की चौथी गेंद स्टोक्स ने शॉर्ट फेंकी और राहुल ने उसका पूरा फायदा उठाते हुए गेंद को 4 रनों के लिए भेज दिया।

19:13 IST: पारी कां 5वां ओवर बेन स्टोक्स लेकर आए और पहली ही गेंद पर राहुल का बेहतरीन स्ट्रोक, राहुल ने गेंद को हवा में उठाकर डीप एक्स्ट्रा कवर बाउंड्री के बाहर 4 रनों के लिए भेज दिया

19:06 IST: राहुल ने जेम्स एंडरसन की पांचवीं गेंद को चार रनों के लिए भेजा

18:59 IST: भारतीय टीम का पहला विकेट गिरा, पारी के दूसरे ओवर की पहली गेंद पर ब्रॉड ने धवन को LBW आउट किया। धवन रिव्यू लेने के बारे में सोच रहे थे लेकिन काफी देर तक सोचने-समझने के कारण समय खत्म हुआ और धवन को झुकी नजरों से पवेलियन लौटना पड़ा।

18:53 IST: भारतीय पारी का आगाज हो चुका है, के एल राहुल और शिखर धवन क्रीज पर

18:52 IST: भारत ने जब भी इंग्लैंड में पहली पारी में इंग्लैंड को 332 या इससे ज्यादा का स्कोर बनाने दिया है तो सिर्फ एक बार ही टीम इंडिया को जीत मिली है।

18:36 IST: ओवर की तीसरी गेंद बुमराह ने शॉर्ट फेंकी और बटलर ने गेंद को पुल किया और इस बार गेंद फाइन लेग के ऊपर से 6 रनों के लिए चली गई, बटलर अब टी20 स्टाइल में बल्लेबाजी कर रहे हैं

18:35 IST: पारी के 121वें ओवर की पहली गेंद पर बटलर ने अपने हाथ खोले और गेंद को डीप मिड विकेट के ऊपर से 6 रनों के लिए भेजा, बटलर की पारी का पहला छक्का

18:23 IST: पारी के 118वें ओवर की चौथी गेंद पर ब्रॉड बड़ा शॉट खेलना चाहते थे लेकिन लॉन्ग ऑन पर के एल राहुल ने गजब का कैच पकड़कर ब्रॉड की पारी का अंत किया, इंग्लैंड का 9वां विकेट गिरा

18:14 IST: लंच के बाद खेल दोबारा शुरू हुआ, भारत का इरादा इंग्लैंड को जल्द समेटने का होगा

17:36 IST: लंच तक इंग्लैंड का स्कोर 8 विकेट के नुकसान पर 304 रन हो गया है और क्रीज पर बटलर (63), ब्रॉड (36) पर नाबाद हैं 

17:28 IST: इंग्लैंड का स्कोर 300 के पार पहुंच गया है

17:19 IST: पारी के 112वें ओवर की पांचवीं गेंद ने ईशांत के बल्ले का बाहरी किनारा लिया और गेंद थर्ड मैन बाउंड्री के बाहर चार रनों के लिए चली गई, भारत की मुश्किलें बढ़ती हुईं

17:14 IST: जोस बटलर ने निचले क्रम के बल्लेबाजों के साथ मिलकर फिर से बेहतरीन पारी खेली

17:01 IST: जोस बटलर ने मोहम्मद शमी की तीसरी गेंद पर 2 रन लेकर अपना अर्धशतक पूरा किया, बेहतरीन बल्लेबाजी

16:56 IST: पारी के 108वें ओवर की दूसरी गेंद पर जोस बटलर ने खराब गेंद का पूरा फायदा उठाया और बैकवर्ड स्क्वॉयर लेग बाउंड्री पर 4 रन जड़ा, इस चौके के साथ ही बटलर और ब्रॉड के बीच अर्धशतकीय साझेदारी भी पूरी

16:53 IST: पारी के 107वें ओवर की आखिरी गेदं पर ब्रॉड का बेहतरीन स्ट्रेट ड्राइव और गेंद चार रनों के लिए चली गई

16:47 IST: इंग्लैंड का स्कोर 250 के पार पहुंच गया है और निचले क्रम के बल्लेबाज अच्छा खेल रहे हैं

16:39 IST: दूसरे दिन पहली बार स्पिन गेंदबाज को उतारा गया, जडेजा दिन का पहला ओवर लेकर

16:37 IST: ड्रिंक्स का समय हो चुका है और अब तक दूसरे दिन का खेल इंग्लैंड के नाम रहा है। टीम के पुछल्ले बल्लेबाज अच्छा कर रहे हैं और स्कोर को 250 के करीब पहुंचा दिया है। ये सारे रन इंग्लैंड के लिए बोनस जैसे हैं और देखना दिलचस्प होगा कि भारतीय गेंदबाज कितनी जल्दी इंग्लैंड की पारी समेट पाते हैं। 

16:21 IST: स्टुअर्ट ब्रॉड और जोस बटलर स्कोर को आगे बढ़ा रहे हैं

16:08 IST: ओवर की तीसरी गेंद पर बटलर के बल्ले का बाहरी किनारा लिया, कोहली ने कैच लेने की कोशिश जरूर की लेकिन गेंद थर्ड मैन बाउंड्री के बाहर चली गई

16:05 IST: पारी के 98वें ओवर की पहली गेंद पर राशिद के खिलाफ LBW की जोरदार अपील, अंपायर ने कुछ देर सोचने के बाद उंगली उठाई। राशिद ने रिव्यू लेने का फैसला किया। रिव्यू में अंपायर्स कॉल का मतलब इंग्लैंड का 8वां गिरा, बुमराह को मिली सफलता।

15:58 IST: पहले आधे घंटे में इंग्लैंड का कोई विकेट नहीं गिरा और एक बार फिर पुछल्ले बल्लेबाज भारत के लिए मुसीबत बनते हुए

15:57 IST: पारी के 96वें ओवर की पांचवीं गेंद को आदिल राशिद ने डीप मिड विकेट बाउंड्री के बाहर चार रनों के लिए भेजा, शानदार स्ट्रोक

15:52 IST: पारी के 95वें ओवर की चौथी गेंद पर बटलर के खिलाफ LBW की अपील, लेकिन अंपायर ने अपील को ठुकराया

15:42 IST: ईशांत के ओवर की तीसरी गेंद पर आदिल राशिद के खिलाफ जोरदार अपील, लेकिन अंपायर ने अपील को ठुकराया, राशिद सुरक्षित

15:36 IST: बुमराह ने दिन का पहला ओवर फेंका, पहली ही गेंद पर आदिल राशिद ने शानदार शॉट खेला और गेंद 4 रनों के लिए चली गई, इस चौके के साथ ही इंग्लैंड का स्कोर 200 के पार भी पहुंच गया

15:34 IST: दिन का पहला ओवर ईशांत ने मेडन फेंका, एक दो बार बटलर के खिलाफ थोड़ी अपील हुई, भारत की अच्छी शुरुआत

15:29 IST: ईशांत शर्मा दूसरे दिन गेंदबाजी की शुरुआत करते हुए, बटलर और राशिद क्रीज पर हैं

15:24 IST: भारतीय गेंदबाजों ने पहले दिन टी के बाद बेहतरीन गेंदबाजी की थी

15:17 IST: थोड़ी देर में दूसरे दिन का खेल शुरू होने वाला है

15:00 IST: 

14:23 IST: भारतीय टीम के सामने इंग्लैंड के पुछल्लों से निपटने की होगी चुनौती

13:15 IST: टीम इंडिया का इरादा दूसरे दिन इंग्लैंड को कम से कम स्कोर पर​ समेटने का होगा

पहले दिन इंग्लैंड का स्कोर एक समय एक विकेट पर 133 रन था लेकिन पहले दिन का खेल खत्म होने तक वो सात विकेट पर 198 रन बनाकर जूझ रहा था। पहले दो सत्र में विकेट से महरूम रहे ईशांत ने 28 रन देकर तीन और बुमराह ने 41 रन देकर दो विकेट लिए। स्पिनर रविंद्र जडेजा ने भी 57 रन देकर दो विकेट हासिल किए। मोहम्मद शमी ने भी अच्छी गेंदबाजी की लेकिन उन्हें विकेट नहीं मिला।

अपना आखिरी टेस्ट मैच खेल रहे एलिस्टर कुक की धीमी लेकिन ठोस पारी और दूसरे छोर से मोईन अली के पिच पर टिके रहने के दृढ़ इरादों के कारण भारत पहले दो सत्र में केवल एक विकेट हासिल कर पाया लेकिन टी के बाद एकदम से कहानी बदल गई। कुक ने बेहद धीमी बल्लेबाजी की लेकिन वह पिछली नौ पारियों के बाद पहली बार अर्धशतक जमाने में सफल रहे। उन्होंने 190 गेंदें खेलकर 71 रन बनाए तथा इस बीच अपने सलामी जोड़ीदार कीटोन जेनिंग्स (23) के साथ पहले विकेट के लिये 60 और मोईन अली (50) के साथ तीसरे विकेट के लिए 73 रन की उपयोगी साझेदारियां की। पहले दिन के खेल की पूरी मैच रिपोर्ट पढ़ें

कब खेला जाएगा भारत बनाम इंग्लैंड पांचवां टेस्ट मैच?

भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवां टेस्ट मैच 7 सितंबर, दिन शुक्रवार से खेला जाएगा।

कहां खेला जाएगा भारत बनाम इंग्लैंड पांचवां टेस्ट मैच?

भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवां टेस्ट मैच लंदन के केनिंगटन ओवल में खेला जाएगा।

कितने बजे शुरू होगा भारत बनाम इंग्लैंड पांचवां टेस्ट मैच?

भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवां टेस्ट मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 बजे से शुरू होगा।

टीवी पर कैसे देख सकते हैं भारत बनाम इंग्लैंड पांचवां टेस्ट मैच लाइव?

भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवां टेस्ट मैच Sony Network (सोनी नेटवर्क) पर लाइव देखा जा सकता है।

भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जाने वाले पांचवें टेस्ट मैच की लाइव स्ट्रीमिंग देखने के लिए क्या करें?

भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जाने वाले पांचवें टेस्ट मैच की लाइव स्ट्रीमिंग आप Sony Liv पर देख सकते हैं। इसके अलावा इंडिया टीवी हिंदी के स्पोर्ट्स सेक्शन पर भी लाइव अपडेट्स देख सकते हैं।

दोनों टीमें इस प्रकार हैं-

भारत: विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, लोकेश राहुल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, दिनेश कार्तिक, ऋषभ पंत, करूण नायर, हार्दिक पांड्या, रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, हनुमा विहारी, इशांत शर्मा, उमेश यादव, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह। 

इंग्लैंड: जो रूट (कप्तान), एलिस्टेयर कुक, कीटन जेनिंग्स, जॉनी बेयरस्टो, जोस बटलर, ओलिवर पोप, मोइन अली, आदिल राशिद, सैम कुरेन, जेम्स एंडरसन, स्टुअर्ट ब्रॉड, क्रिस वोक्स, बेन स्टोक्स। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement