Thursday, December 12, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. दक्षिण अफ्रीका के इस खिलाड़ी का 'यलगार', कहा- टीम हर हाल में करेगी 'पलटवार'

दक्षिण अफ्रीका के इस खिलाड़ी का 'यलगार', कहा- टीम हर हाल में करेगी 'पलटवार'

6 मैचों की वनडे सीरीज में भारतीय टीम 2-0 से आगे चल रही है।

Written by: India TV Sports Desk
Published : February 07, 2018 9:10 IST
कगीसो रबाडा- India TV Hindi
कगीसो रबाडा

दक्षिण अफ्रीका की टीम भले ही मौजूदा वनडे सीरीज में भारत का सामना नहीं कर पा रही हो लेकिन तेज गेंदबाज कगीसो रबाडा का मानना है कि उनकी टीम अभी सीरीज से बाहर नहीं हुई है। भारत ने 6 मैचों की सीरीज में 2-0 से बढ़त बना ली है। तीसरा वनडे आज न्यूलैंड्स में खेला जाएगा। रबाडा ने कहा, ‘कुछ दिक्कतें हैं लेकिन बहुत नहीं। कई बार आप खराब खेलते हैं तो लगता है कि बहुत सारी परेशानियां हैं। नाकामी तो मिलेगी ही और बार-बार मिलेगी।’ 

उन्होंने कहा, ‘ये जरूरी है कि हम सही मानसिकता के साथ उतरें। खेल में कुछ भी हो सकता है। हमें लय हासिल करनी होगी। हम सीरीज से अभी बाहर नहीं हुए हैं।’ उन्होंने कहा, ‘हम अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके हैं जो स्वीकार्य नहीं है। भारतीय टीम मजबूत है। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया को हराया है। मुझे पता है कि हम सभी मैच अपनी सरजमीं पर खेल रहे हैं लेकिन वो बहुत अच्छा खेल रहे हैं।’ 

रबाडा ने कहा, ‘हमने कुछ बदलाव किए हैं लेकिन हम वनडे क्रिकेट में चैंपियंस ट्रॉफी के बाद से फार्म में नहीं है। हम कोशिश कर रहे हैं और जल्दी ही लय हासिल करेंगे।’ दक्षिण अफ्रीका को एबी डी विलियर्स, फैफ डू प्लेसी और क्विंटन डी कॉक की कमी खली जो चोट के कारण बाहर हैं। रबाडा ने कहा कि ये एक मसला है लेकिन इसकी वजह से दूसरे खिलाड़ियों को मौका मिला है। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement