Saturday, December 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. पोर्ट एलिजाबेथ में टूटा लगातार फ्लॉप होने का सिलसिला, रोहित ने जड़ा वनडे में 17वां शतक

पोर्ट एलिजाबेथ में टूटा लगातार फ्लॉप होने का सिलसिला, रोहित ने जड़ा वनडे में 17वां शतक

पिछले 4 वनडे मैचों में भले ही रोहित शर्मा का बल्ला ना चला हो लेकिन जल्दी पवेलियन की तरफ लौटने का ये मतलब नहीं कि इसके अंदर का गुबार खत्म हो गया है। टेस्ट की 4 पारियों में रोहित के बल्ले से सिर्फ 78 रन निकले। वनडे की 4 पारियों में अबतक कुल 40 रन।

Written by: India TV Sports Desk
Updated : February 13, 2018 19:28 IST
रोहित शर्मा- India TV Hindi
रोहित शर्मा

पिछले 4 वनडे मैचों में भले ही रोहित शर्मा का बल्ला ना चला हो लेकिन जल्दी पवेलियन लौटने का ये मतलब नहीं कि इसके अंदर का गुबार खत्म हो गया है। टेस्ट की 4 पारियों में रोहित के बल्ले से सिर्फ 78 रन निकले। वनडे की 4 पारियों में अबतक कुल 40 रन। आखिरकार रोहित शर्मा 5वें वनडे में फॉर्म में लौटे। रोहित ने पोर्ट एलिजाबेथ में अपने वनडे करियर का 17वां शतक जड़ा। रोहित ने 107 गेंदों में अपना शतक पूरा किया।

पिछले कुछ मैचों से रोहित के चेहरे पर खराब प्रदर्शन और ड्रॉप होने का मलाल साफ दिखता है। हर मैच में मैदान पर हर गेंद को मारने की जिद्द साफ दिखती है। लेकिन रोहित जिस टेम्पारेंट में दिख रहे हैं उसमें सही एप्लिकेशन का इस्तेमाल करते ही उन्होंने साउथ अफ्रीकी गेंदबाजों की जमकर धुनाई की। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement