Wednesday, December 11, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. सहवाग ने दिया बड़ा बयान, बोले टीम इंडिया हारेगी पहला टी-20 मैच

सहवाग ने दिया बड़ा बयान, बोले टीम इंडिया हारेगी पहला टी-20 मैच

दक्षिण अफ्रीका को वनडे सीरीज में करारी शिकस्त देने के बाद आज भारतीय टीम तीन टी-20 मैचों की सीरीज में भी अपना विजय अभियान जारी रखने के लिये उतरेगी।

Written by: India TV Sports Desk
Published : February 18, 2018 13:42 IST
वीरेंद्र सहवाग- India TV Hindi
वीरेंद्र सहवाग

दक्षिण अफ्रीका को वनडे सीरीज में करारी शिकस्त देने के बाद आज भारतीय टीम तीन टी-20 मैचों की सीरीज में भी अपना विजय अभियान जारी रखने के लिये उतरेगी। विराट कोहली की अगुवाई वाली टीम ने वनडे सीरीज में दक्षिण अफ्रीका को 5-1 से हराकर इतिहास रचा और अब वह अपनी इस लय को क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में भी बरकरार रखने के लिये प्रतिबद्ध होगी। लेकिन क्या आपको पता है टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग को ऐसा बिल्कुल नहीं लगता कि टीम इंडिया अपना विजय अभियान टी-20 में भी जारी रख पाएगी।

जी हां सहवाग ने इंडिया के लोकप्रिय शो क्रिकेट की बात में कहा कि टीम इंडिया पहला टी-20 मैच हार जाए। दरअसल ये सहवाग का टोटका है। उन्होंने कहा कि 'मेरी जुबान काली है मैं जो भी बोलता हूं उसका उल्टा होता है। इसलिए मैं बोल रहा हूं टीम इंडिया हार जाए ताकि वो जीत जाए।''

इसके अलावा सहवाग ने टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली की भी जमकर तारीफ की। वीरू ने कहा कि ''पहले मुझे नहीं लगता था कि कोई बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर जैसा भी हो सकता है लेकिन अब विराट कोहली की बल्लेबाजी देखर लगता है कि कोहली सचिन के 100 शतकों के रिकॉर्ड को तोड़ने का माद्दा रखते हैं।''

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement