Friday, March 29, 2024
Advertisement

स्मिथ और वॉर्नर की गैर मौजूदगी से भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया में सफलता हासिल की - वकार युनूस

 वकार युनूस का मानना है कि भारतीय टीम की आस्ट्रेलिया में 2018 में टेस्ट श्रृंखला में सफलता इसलिए मिली क्योंकि स्टीव स्मिथ और डेविड वार्नर जैसे दिग्गज गेंद से छेड़छाड़ के कारण मेजबान टीम से बाहर थे। 

Bhasha Reported by: Bhasha
Published on: April 06, 2020 18:33 IST
Waqar Younis- India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGE Waqar Younis

कराची| पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वकार युनूस का मानना है कि भारतीय टीम की आस्ट्रेलिया में 2018 में टेस्ट श्रृंखला में सफलता इसलिए मिली क्योंकि स्टीव स्मिथ और डेविड वार्नर जैसे दिग्गज गेंद से छेड़छाड़ के कारण मेजबान टीम से बाहर थे।

पाकिस्तान के मौजूदा गेंदबाजी कोच से जब पूछा गया कि उनकी टीम ने आस्ट्रेलिया में 1995 के बाद एक भी टेस्ट नहीं जीता है, उन्होंने कहा, ‘‘ मैं भारतीय टीम से कोई श्रेय लेने की कोशिश नहीं कर रहा हूं, उन्होंने अच्छा खेला और वे बहुत अच्छी टीम हैं। लेकिन जब उनकी टीम आस्ट्रेलिया में जीती थी तब आस्ट्रेलियाई टीम मुश्किल दौर से गुजर रही थी और उनके ड्रेसिंग रूम में समस्यायें थीं। टीम में स्टीव स्मिथ और डेविड वार्नर जैसे दिग्गज मौजूद नहीं थे।’’

भारतीय टीम ने इस श्रृंखला में 2-1 से जीत दर्ज की थी। यह आस्ट्रेलिया में उपमहाद्वीप की किसी टीम की टेस्ट श्रृंखला में पहली सफलता थी। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement